Page 1 :
प्रायोगिक परीक्षा - 2022, विषय - भूगोल विषय कोड-14, शाला प्रधान व परीक्षकों के लिये अनुदेश, , परीक्षा 2022 के लिए संशोधित प्रायोगिक पाठ्यक्रम में अध्याय-6 विलोपित कर दिया गया है।, भूगोल (6००४००७७५) (विषय कोड-14) की प्रायोगिक परीक्षा हेतु प्रत्येक पारी में अधिकतम, 40 परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा लिखित परीक्षा 20 परीक्षार्थी प्रति पारी करवाई, जाये। एक दिन में अधिकतम दो पारी में परीक्षाएँ करवाई जा सकती है।, , 01, , 02., , 03., , 04., , 05., , 06., , 0., , 08., , 09., , प्रायोगिक कार्य बोर्ड द्वारा प्रकाशित प्रायोगिक पाठ्यक्रम अनुसार ही किया जाना है। अभिलेख पुस्तिका, (ड्राईंग शीट ए 4 फाईल) में अभिलेख तैयार किया जाये।, , विद्यार्थी द्वारा तैयार की गई अभिलेख पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अध्यापक को दिनांक सहित हस्ताक्षर, करने हैं।, , विद्यार्थी द्वारा तैयार की गई अभिलेख पुस्तिका के अन्तिम पृष्ठ पर परीक्षा सत्र और संस्था प्रधान के, हस्ताक्षर की रबड़ मोहर अंकित करना अनिवार्य है। जिसका नमूना इस प्रकार है :, सत्र 2021-22 मोहर की लम्बाई 1:27, , हस्ताक्षर मय मोहर संस्था प्रधान व चौड़ाई 1“ हो।, , प्रायोगिक परीक्षा हेतु विद्यालय में पर्याप्त संसाधन युक्त भूगोल प्रयोगशाला होनी चाहिये एवं मॉडल प्रश्न, पत्र अनुसार अभ्यास कार्य कराया जाए।, , प्रायोगिक परीक्षा प्रारम्भ होने से 15 दिन पूर्व प्रायोगिक कार्य पाठ्यक्रम के अनुसार पूर्ण हो चुका है।, भूगोल प्रायोगिक परीक्षा हेतु परीक्षकों के लिए निर्देश, मॉडल प्रश्न पत्र, परीक्षार्थियों के उपस्थिति सूचक, पत्रक एवं विस्तृत अंक सूची प्रत्रक संलग्न किये जा रहे है। ये सभी सामग्री संबंधित विषय व्याख्याताओं, को देकर प्रायोगिक परीक्षा हेतु सभी आवश्यक तैयारी करावें।, , प्रायोगिक परीक्षा अवधि में किसी अन्य विषय के अध्यापक को वीक्षक के रूप में अनिवार्यत: नियुक्त करें,, विषयाध्यापक एवं वीक्षक को प्रति बैच नियमानुसार पारिश्रमिक देय होगा।, , परीक्षार्थियों की उपस्थिति सूचक पत्रक एवं परीक्षार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का विस्तृत विवरण पत्रक परीक्षा, से पूर्व तैयार करा लें।, , यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बैच के लिए प्रश्न पत्र भिन्न भिन्न हों | जब एक बैच के विद्यार्थी लिखित, परीक्षा दे तब दूसरा बैच मौखिक परीक्षा व रिकॉर्ड मूल्यांकन करवाने का कार्य करेगा।, , प्रायोगिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर दिये गये अंक विभाजन प्रारूप के अनुसार प्रत्येक, की पृथक प्रविष्टि की जाए। योग वाले प्रकोष्ठ में सभी प्राप्तांकों का योग अंकों एवं शब्दों में लिखा जाए।, परीक्षक प्रायोगिक परीक्षा में विद्यार्थियों को योग्यतानुसार ही अंक प्रदत्त करें| 27 से अधिक एवं 11 से, कम अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएँ पुनः जाँच करें।, , परीक्षा आयोजन में बोर्ड परीक्षा मानदण्डों की पालना परीक्षा केन्द्र पर सुनिश्चित की जावे। परीक्षार्थी एवं, आवश्यक स्टॉफ के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहे।