Page 2 :
विज्ञापन, , विज्ञापन शब्द (वि + ज्ञापन) दो शब्दों से मिलकर बनता है |, ज्ापन' शब्द में 'वि' उपसर्ग लगाने से “विज्ञापन' बना है। इसका अर्थ हैजानकारी देना। 'वि' का अर्थ होता है 'विशेष' और '“ज्ञापन' का अर्थ होता, है 'सार्वजनिक सूचना'| विज्ञापन एक माध्यम है, ग्राहकों को अपनी ओर, आकर्षित करके वस्तु को बेचने का।, , पक 2 कर तप, , दे शब्दों में - किसी उत्पाद अथवा सेवा को बेचने अथवा प्रवर्तित, के उद्देश्य से किया जाने वाला जनसंचार, विज्ञापन दया, (40ए८-४5९॥९॥॥) कहलाता है। विज्ञापन विक्रय कला का एक नियंत्रित, जनसंचार माध्यम है।, सरल शब्दों में - खरीदने के लिए या अन्य जानकारी देने व लेने से लेकर, अपने किसी अन्य विषय की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए, किया जाने वाला जनसंचार विज्ञापन (॥1ए९-४5९॥1०॥) कहलाता है।
Page 3 :
वर्तमान समय में उत्पादकों दुवारा अपनी वस्तुओं को बेचने के लिए, विज्ञापनों का जमकर प्रयोग किया जाता है। इन विज्ञापनों की भाषा, आकर्षक और अतिशयोक्तिपूर्ण होती है जो कि लोगों पर जादू-सा असर, करती है। किशोर और बच्चे उन्हीं वस्त्ओं का प्रयोग करना चाहते हैं, जिनका वे विज्ञापन देखते हैं। अब तो विज्ञापन हमारे खान-पान और, रहन-सहन को बुरी तरह प्रभावित करता है।, , , , , , , , पक 8 कर 0 कक ट, उद्देश्य - विज्ञापन का उद्देश्य कम 1 | इससे लोगों का, जान बढ़ता है। उनके सामने चुनाव के विकल्प, गा मूल्य परखने की, सुविधा सरलता से उपलब्ध हो जाती है। इससे >1ह॥ है; 71 >॥, , हैं। विज्ञापन की सहायता से कम से कम खर्च में अधिकाधिक लोगों तक, | 51 तन पहुँचाई जाती है। यही कारण है कि आज समाचार-पत्र,, पत्रिकाएँ, न के विभिन्न कार्यक्रम पोस्टर, बनैर यहाँ तक कि दीवारें, 18 ८1 7 ८ 71]
Page 5 :
स्थानीय विज्ञापन, , , , , , 3 न कक 1 जो, , इनका प्रसार क्षेत्र अपेक्षाकत बहत छोटा होता मय 3 | स्तर, पर उत्पाद की बिक्री बढाने में काम आते है। है इनमें छ्ट,, , नामी योजनाओं का जिक्र होता खास तरह के स्थानीय, उत्पाद के लोकप्रिय न उत्पादक का बता आम जरूरत की, चीजों का विवरण होता है। ये विज्ञापन प्रत्यक्ष 51, , और इनका प्रसारण स्थानीय पत्र, रेडियो, टीवी, केबल शा आ, पोस्टर, स्लाइड आदि के द्वारा होता है।