Page 3 :
KI, 2. लोहा इस्पात उद्योग एक मूल या आधार बहुत उद्योग है इसके मुख्य कारण इस प्रकार हैं:-, ৭. लोहा और इस्पात उद्योग पर अनेक अन्य उद्योग निर्भर करते हैं जैसे चीनी उद्योग, सीमेंट', उद्योगों की मशीन है और कल पुर्जे लोहा और इस्पात उद्योग पर निर्भर करते हैं।, २. लोहा और इस्पात उद्योग पर देश की आर्थिक प्रगति निर्भर करती है ।, कपड़ा आदि। बाकी सभी, ३. लोहा और इस्पात उद्योग और इस पर निर्भर अनेक उद्योगों से हजारों लोगों को काम धन्धा मिलता है जिसके परिणाम स्वरूप, उनका जीवन सुखमय और खुशहाल हो जाता है।, 3. लौह अयस्क का प्रयोग लोहा इस्पात उद्योग में कच्चे माल के तौर पर किया जाता है।, SV(RD), 4. पर्यावरणीय निम्नीकरण में उद्योग निम्नलिखित प्रकार से बढ़ावा देते हैं:--, १. हवा में धुआं और अन्य हानिकारक गैसे छोड़ना - अपने लाभ को बढ़ाने के उद्देश्य से कारखाने दिन रात चलते रहते हैं और हवा, कूल फ्यूम धुएं और धुंध छोड़ते रहते हैं जिससे वायु में प्रदूषण बढ़ता है और पर्यावरण का क्षरण होता है।, में, २. पानी में एक बड़ी मात्रा में उद्योगों से निकला विषाक्त धातु युक्त कूड़ा करकट -- कारखाने हवा को ही नहीं वरण जेल को भी बुरी, तरह से प्रदूषित कर देते हैं। वे दिन रात अनेक प्रकार के विषैले पदार्थ तथा धातु युक्त कूड़ा करकट पानी में मिलते रहते हैं। जब यह, पानी नदी में जा मिलता है तो वह न केवल मछलियों में पक्षियों के लिए ही हानिकारक सिद्ध होता है वरन वह मनुष्य द्वारा पीने के, योग्य भी नहीं रहता। पानी पीने का तो छोडो उसमें नहाने वाला भी अनेक बीमारियों का शिकार हो जाता है।, ३. भूमि का क्षरण -- कारखानों से निकलने वाले विशाल द्रव्य पदार्थ और धातु युक्त कूड़ा कचरा भूमि और मिट्टी को भी प्रदूषित किये, बिना नहीं छोड़ते हैं जब ऐसा विशाला पानी किसी भी स्थान पर बहुत समय तक खड़ा रहता है तो वहां करने लगता है और अपने, SV(RD), साथ वह भूमि के शरण का भी एक बड़ा कारण सिद्ध होता है।, D. भूमिगत जल को भी प्रदूषित करना -- जब कारखानों का विषैला जल एक स्थान पर खड़ा रहता है तो उसमें से कुछ भाग रही, सरकार भूमि के अंदर चला जाता है इस प्रकार धरातल के नीचे का जल्दी प्रदूषित हो जाता है और जब उसे को द्वारा बाहर निकाला, जाता है तो वह सभी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है।, 5. पर्यावरणीय निम्नीकरण के रोकथाम के उपाय निम्न लिखित है:--, १. जल शक्ति का प्रयोग -- हमें कोयले लकड़ी यानी स्टिल से पैदा की गई बिजली जो हवा को प्रदूषित करती है के स्थान पर जल्द, द्वारा पैदा की गई बिजली का प्रयोग करना चाहिए ऐसे में वातावरण में कम धुआ जाएगा जिससे ही वह काफी शुद्ध रहेगा ।, D) K, २. तापीय बिजली पैदा करने में अच्छी प्रकार के कोयले का प्रयोग-- बहुत से वैज्ञानिकों का ऐसा सुझाव है कि यदि कोयले से तापीय, बिजली पैदा ही करनी हो तो उत्तम श्रेणी के कोयले का प्रयोग करना चाहिए जो काम दूंगा छोड़े। ऐसे में वातावरण कम प्रदूषित होगा।, SV(RD), ३. प्रदूषित जल को नदियों में छोड़ने से पहले जेल को उपचारित करना चाहिए.- यदि फैक्ट्रियों के जल को नदियों में फेंकना ही हो, तो पहले यदि उपचा, 'कर लिया जाए तो प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता, D. प्रदूषित जल की पुनः चक्रीय प्रक्रिया -- अच्छा हो यदि फैक्ट्री से निकले प्रदूषित जल को ही इकट्टा कर के रासायनिक प्रक्रिया, द्वारा उसे साफ किया जाए और बार बार प्रयोग में लाया जाए। ऐसे में नदियों और आस पास की भूमि का प्रदर्शन काफी हद तक रुक, RD) KN, जाएगा।, SV(RD), ५. ध्वनि प्रदूषण -- ध्वनि प्रदूषण भी काफी हानिकारक सिद्ध होता है इससे उत्तेजना ही नहीं वरुण निर्गत एमएम शरमन अक्षमता, आदि व्यथाएं भी बढ़ती हैं।ध्वनी प्रदूषण को कम करने के लिए जेनरेटरों पर साइलेंसर लगाया जा सकता। ऐसी मशीनरी का भी, प्रयोग किया जा सकता है जो कम ध्वनी करें इसके साथ साथ कानों पर शोर नियंत्रण उपकरण भी पहने जा सकते हैं।, 6. सेल नामक एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध कराती है।, D) R, DI, KN, KN, KN, KN, RD) KN