Page 2 :
क्र.सं., , 10., , कक्षा 6 हमारा राजस्थान, , अध्याय, , राजस्थान-एक परिचय, , राजस्थान का इतिहास, , इतिहास जानने के स्रोत, राजस्थान में प्राचीन सभ्यता स्थल, आजादी से पूर्व सरकार का स्वरूप, राजस्थान का भौतिक स्वरूप, जल संसाधन एवं संरक्षण, आजीविका के प्रमुख क्षेत्र, राजस्थान में आधारभूत सेवाएँ, लोक संस्कृति एवं कला, , अध्याय 1, राजस्थान एक परिचय, , 1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य- राजस्थान, 2. भारत के कुल क्षेत्रफल का राजस्थान है-10.41 प्रतिशत, , 3. राजस्थान भारत के किस दिशा में स्थित है- उत्तर पश्चिम भाग में, 4. राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार है- 23 डिग्री3' से 30 डिग्री12, , पृष्ठ सं., , 8511, , 12-16, 2, 23--श, 28-34, 35-42, 43-46, 47-51, , 52-60
Page 3 :
5. राजस्थान का देशांतरीय विस्तार है- 69 डिग्री 30' से 78 डिग्री 17', , 6. राजस्थान का कुल क्षेत्रफल है-3,42,239 वर्ग किलोमीटर, , 7. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण लंबाई है-826 किलोमीटर, , 8. राजस्थान की पूर्व से पश्चिम चौड़ाई है-869 किलोमीटर, , 9. राजस्थान में जिलों की संख्या है-33, , 10. राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है- जैसलमेर, 11. राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला- धौलपुर, 12. राजस्थान में सबसे पहले सूर्योदय कहां होता है- धौलपुर में, , 13. जयपुर संभाग के जिले- जयपुर, दोसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू, 14. जोधपुर संभाग के जिले- जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, 15. बीकानेर संभाग के जिले- बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, , 16. अजमेर संभाग के जिले- अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, , 17. कोटा संभाग के जिले- कोटा, बूंदी, बारा,झालावाड़, , 18. उदयपुर संभाग के जिले- उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर,, प्रतापगढ़, , 19. भरतपुर संभाग के जिले- भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, , 20. राजस्थान की सीमा कितने राज्यों से लगती है- 5 (पंजाब, हरियाणा, मध्य, प्रदेश,उत्तर प्रदेश, गुजरात, , 21. राज्य की कुल स्थलीय सीमा है- 5920 किलोमीटर, , 22. राजस्थान के साथ सबसे लंबी सीमा किस राज्य की लगती है- मध्य प्रदेश, , 23. राजस्थान की सबसे छोटी सीमा किसके साथ लगती है- पंजाब, , 24. राजस्थान की सीमा किस देश के साथ लगती है- पाकिस्तान 1070 किलोमीटर, , 25. भारत और पाकिस्तान की सीमा को किस नाम से जाना जाता है- रेडक्लिफ