Page 3 :
तुच्छ हमारे मन के प्रभु, दुर्विचार सब दूर करो,, , प्रेरित हो हम केवल तुमसे, ऐसी हममें शक्ति भरो।, 71 जीवन-मूल्य, 8. विद्यार्थी स्वयं करें।, |, 2. सजा माफ, 71 पाठ-बोध, , 1. (क) (7) (ख) (0) (ग) 69), 2. (क) चौथा कैदी सम्राट अशोक से बात कर रहा था।, (ख) कैदी के परिवार में वह और उसकी बूढ़ी माँ थीं।, (ग) कैदी ने दवाइयाँ चुराईं क्योंकि उसकी माँ बीमार थीं, जिनके इलाज के लिए., उसके पास पैसे नहीं थे।, (घ) कैदी वैद्य की दुकान पर पकड़ा गया था।, (डः) पकड़े जाने पर कैदी को कारागार में रखा गया।, 3. (क) सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म अपनाया।, (ख) कलिंग युद्ध के बाद अशोक न्यायप्रियता, प्रजा-पालकता तथा दयालुता जैसे, गुणों के कारण प्रसिद्ध हुए।, (ग) तीनों कैदी अपने सम्राट से सजा माफ कराने के लिए झूठ बोल रहे थे।, (घ) चौथे कैदी को किसी से शिकायत इसलिए नहीं थी, क्योंकि वह चोरी करते हुए, पकड़ा गया था, और बुरे काम करने वाले को सजा मिलनी चाहिए, यह वह, भली-भाँति जानता था।, (डः) सम्राट ने चौथे कैदी को काम देने की बात इसलिए कही ताकि उसे विवश, होकर भविष्य में अनैतिक कार्य न करना पड़े।, , 7 व्याकरण-बोध, 4. न्यायप्रिय ग्रहण, निर्दोष सिर्फ, 5. कवि -- कवयित्री सेठ -- सेठानी वीर -- वीरांगना, श्रीमान -- श्रीमती सम्राट -- सम्राज्ञी राजा -- रानी, , 51
Page 5 :
प. विद्यार्थी स्वयं करें।, , 8. समस्तपद पहला शब्द विभक्ति-चिह्न दूसरा शब्द, सेनापति सेना में पति, शयनकक्ष शयन का कक्ष, वीरगति वीर की गति, गौरव-वृद्धि गौरव का वृद्धि, मृत्युदंड मृत्यु का दंड, वीरपुत्र वीर का पुत्र, जीवनदान स् का दान, , 7 योग्यता-विस्तार, 9. हम अपने बचाव के लिए साहस करते हुए उससे बचने का प्रयास करेंगे। ज्योंही वे हम, पे वार करना चाहेंगे, हम झट से झुककर नीचे से बाहर निकल जाएँगे एवं बाहर, निकलकर जल्दी ही दरवाजा बंद कर देंगे और “बचाओ-बचाओ' की आवाज, लगाएँगे। आवाज़ सुनकर घर में मौजूद अन्य लोग आ जाएँगे और उसे पकड़कर, पुलिस को सौंप देंगे। इस प्रकार हमारी जान बच जाएगी।, 10. विद्यार्थी स्वयं करें।, 7 जीवन-मूल्य, 11. शिवाजी के चरित्र में हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हमें भी अपनी मातृभूमि की रक्षा के, लिए प्राणों की बाजी लगा देनी चाहिए। साथ ही एक वीर को वीर का सम्मान करना, चाहिए।, 13. विद्यार्थी स्वयं करें।, 13. विद्यार्थी स्वयं करें।, |, , 4. चींटी : एक सामाजिक प्राणी, , -1 पाठ-बोध, 1. (क) (0) (ख) (1) (ग) 6) (घ) (7), , 2. (क) (01) (ख) 0) (ग) 6४) (घ) (7), 3. (क) चींटियाँ अपना घर बनाने के लिए ऐसा स्थान चुनती हैं, जहाँ वर्षा का पानी न, पहुँच सके।, , (ख) अधिकतर मजदूर वर्ग की चींटियाँ होती हैं।, (ग) बंदी चींटियों के साथ अनुशासित व्यवहार किया जाता है। इनसे दास का कार्य, करवाया जाता है और इन पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।, , 53