Page 5 :
29. एक परीक्षा में 2000 परीक्षार्थी थे जिनमें से 900 लड़के तथा शेष, लड़कियां थी l यदि 32% लड़के तथा 38% लड़कियां पास हुए हो तो, कितने प्रतिशत विद्यार्थी फेल रहे ? Ans. 64.7%, 30. एक परीक्षा मैं एक छात्र 20% अंक लेकर 30 अंकों से अनत्त, ु ीर्ण हो, गया तथा दस, ू रे छात्र ने 32% अंक लेकर उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक, अंको से 42 अंक अधिक प्राप्त किए। उत्तीर्ण होने के लिए कितने प्रतिशत, अंक लेने होंगे? Ans. 25%, 31. एक परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र में एक छात्र ने 180 में से 30% अंक, प्राप्त किए इस परीक्षा के दस, ू रे प्रश्न पत्र में उसे 150 में से कितने, प्रतिशत अंक लेने होंगे जिससे दोनों प्रश्न पत्र मैं उसे 50% अंक प्राप्त, हो? Ans. 74%, 32. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 36% अंक प्राप्त करना आवश्यक, है । एक छात्र को 113 अंक मिले तथा वह 85 अंकों से फेल हो गया तो, कुल पर्णा, ू क कितने थे? Ans. 550, 33. किसी परिवार के चावल, मछली तथा तेल पर खर्च 12 : 17 : 3, अनप, ु ात में है । इन वस्तओ, ु ं के मल्, ू यों में क्रमशः 20% 30% तथा 50%, की वद्, ृ धि होने पर इन मदों पर परिवार के खर्च में कितने प्रतिशत वद्, ृ धि, हुई है ? Ans 28-⅛%, 34. किसी बिल्डिंग में आदमी औरतों और बच्चों का अनप, ु ात 7 : 5 : 8 है, l यदि 79% आदमी भारतीय और 84% औरत भारतीय और 80% बच्चे, भारतीय हैं। तो कितने प्रतिशत जनसंख्या भारतीय नहीं है ?, Ans. 19.35%
Page 7 :
41. चावल के मल्, ू य में 20% कमी होने पर एक व्यक्ति ₹385 में, पहले से 3.5 किलो चावल अधिक खरीद सकता है तो चावल का, पहले क्या भाव था?, उत्तर 27.50 प्रति किलोग्राम, 42. नीलम अपनी कुल आय का 20% मकान के किराए पर तथा शेष, का 70% घरे लू मदों पर खर्च करती है यदि वह ₹3600 की बचत करें, तो उसकी कुल आय कितनी है ? उत्तर 15000, 43. राधा अपने वेतन का 40% भोजन पर 20% मकान किराए पर, 10% मनोरं जन पर तथा 10% परिवहन पर खर्च करती है । यदि, महीने के अंत में उसकी बचत 1500 रुपए है तो उसका मासिक वेतन, रुपए में कितना है ? उत्तर 7500, 44. एक व्यक्ति अपने आय का 20% भोजन पर खर्च करता है और, 25% बचे भाग का घरे लू मदों पर खर्च करता है । और बचे भाग का, 30% यात्रा पर खर्च करता है प्ले स्टोर अंत में वह ₹8400 बचाता है, तो उसकी कुल आय क्या है ? उत्तर 20000, 45. कोई व्यक्ति अपने आय का 12-½% प्रतिशत भोजन पर और, बच्चे भाग का 20% यात्रा पर तथा बच्चे भाग का 10% मनोरं जन, पर और वह अंत में ₹18900 बचा लेता है तो उसकी कुल आय क्या, होगी? उत्तर 30,000, , 46. कोई व्यक्ति अपने आय का 30% भोजन पर खर्च करता है बचा, हुआभाग का 15% घरे लू मद्, ु दों पर तथा बच्चे भाग का 12-1/2%, परसेंट यात्रा पर खर्च करता है , और वह ₹2100 बचाता है तो उसने, कितना पैसा यात्रा पर खर्च किया? उत्तर ₹300
Page 8 :
47. 40% मशीनों पर 25% भवन पर 15% खनिज धातु पर तथा, 5% फर्नीचर पर खर्च करने के बाद हरिलाल के पास ₹52200 शेष, रहे तो उसके पास कुल कितना धन था? उत्तर तीन लाख 48 हजार, 48. गौरव अपने पिता से प्राप्त राशि से 40% हॉस्टल पर और 20%, किताबों पर और बचे हुए भाग का 50% परिवहन पर खर्च करता है, और वह अंत में ₹450 बचा लेता है जो शेष भाग का आधा है । तो, उसने अपने पिता से कितने पैसे प्राप्त किए? उत्तर 4500, 49. कोई व्यक्ति अपनी आय का 20% भोजन पर खर्च करता है बचे, हुए भाग में से वह ₹1600 दान कर दे ता है और बच्चे भाग में से, 12-½% प्रतिशत मनोरं जन पर और ₹2800 बचा लेता है तो उसकी, कुल आय कितनी है ? उत्तर 6000, कोई व्यक्ति अपने आय का 25% भोजन पर खर्च करता है बच्चे, भाग में सेव है ₹5000 दान कर दे ता है और बचे हुए भाग का 20%, घरे लू मदों पर खर्च करता है । लेकिन ₹2400 बचा भी लेता है तो, उसकी आए क्या रही होगी?, , 50., , 51. एक विद्यार्थी को एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 42% अंकों, की जरूरत थी और वह 28% लेकर आया तथा वह 28 अंकों से फेल, हो गया। तो पास होने के लिए कितने अंकों की जरूरत थी? उत्तर 84, 52. किसी मिश्रण में 18% नमक है । इसमें से 25 किलोग्राम पानी, उड़ा दिया गया। अब उसमें नमक की मात्रा 24% रह गई तो प्रारं भ मैं, कितना मिश्रण था? उत्तर 100 किलो
Page 10 :
New questions, 57., , एक गांव की जनसंख्या 12980 है । इसमें 7 / 12 परु, ु ष, , तथा शेष महिलाएं हैं। परु, ु षों का 45% भाग शादीशद, ु ा है और सभी, शादी एक पत्नी है । और सभी शादीशद, ु ा लोग अपनी पत्नी के साथ, रहते हैं। तो बताइए कितना प्रतिशत महिलाएं शादीशद, ु ा है ? उत्तर:, 63%, , 58. एक शहर की जनसंख्या में 40% परु, ु ष और 25% महिलाएं, शादीशद, ु ा है । यह मानते हुए कि किसी भी परु, ु ष ने एक महिला से, ज्यादा शादी नहीं की, तो जनसंख्या का कुल कितना प्रतिशत लोग, शादीशद, उत्तर. 400/13%, ु ा है ?, 59. एक व्यक्ति एक परीक्षा में कुल अंकों का 45% अंक प्राप्त करता, है तथा 40 अंकों से अनत्त, ु ीर्ण हो जाता है । परीक्षा में उत्तीर्ण होने के, लिए 55% अंक चाहिए। तो परीक्षा के अधिकतम अंक कितने हैं?, उत्तर 400, 60. किसी संख्या का 32% उसी संख्या के 17% से 120 अधिक है, संख्या का मान क्या है ? उत्तर 800, 61. यदि बेलन की त्रिज्या में 25% की वद्, ृ धि की जाती है तो उसकी, ऊंचाई में कितने प्रतिशत की कमी की जानी चाहिए ताकि बेलन का, आयतन समान रहे ? उत्तर 36%