Page 3 :
संस्कृतगङ्गा उवाच, प्रियसंस्कृतमित्राणि!, नमः संस्कृताय।, संस्कृतगङ्गा दारागञ्ज प्रयाग की प्रस्तुति के रूप में UGC - NET/JRF (संस्कृत) परीक्षा हेतु ' आख्यातास्मि' के नाम से यह, हलप्रश्नपत्र संस्कृतमित्रों की सेवा में प्रस्तुत है । पुस्तक का यह नाम "आख्यातोपयोगे " (1.4.29) सूत्र से प्रेरित है ।, इस पुस्तक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित जून- 1994 से लेकर अब तक के लगभग 52 प्रश्नपत्रों के, 3300 प्रश्नों का सप्रमाण हल प्रस्तुत किया जा रहा है। जुलाई 2019 तक इसका व्याख्यात्मक हल भी प्रस्तुत करने की योजना है।, संस्कृतमित्रों को UGC का प्रामाणिक पेपर तथा उसका सही उत्तर खोजने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, उसी, को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक की योजना बनायी गयी है। इस पुस्तक में प्रारम्भ के कुछ प्रश्नपत्र स्मृति के आधार पर जोड़े गये, हैं तथा बाद के प्रश्नपत्र UGC के मूल प्रश्नपत्र ही हैं।, मित्रों! पूर्व में निर्गत चतुर्थ संस्करण की अपेक्षा यह पञ्चम संस्करण अधिक शुद्ध, प्रामाणिक एवं उपादेय हो गया है, क्योंकि अब, प्रत्येक प्रश्नों का प्रामाणिक स्रोत भी प्रश्नों के नीचे लिख दिया गया है ।, उन सभी संस्कृतमित्रों को हार्दिक धन्यवाद; जिन्होंने इस पुस्तक के लिए प्रश्नपत्रों को उपलब्ध कराने तथा प्रूफ संशोधन, टाइपिंग, तथा प्रकाशन आदि कार्यों में संस्कृतगङ्गा का मनसा, वाचा, कर्मणा सहयोग किया, जिनमें श्रीमती गिरिराज मिश्रा (पीलीभीत),, सुमन सिंह, अर्पितात्रिपाठी (A.U.), अमित सिंह, मनीषश्मा, विकास सिंह एवं सुशील सिंह 'चञ्चल', संगीता राय,, स्वागतम् मौर्य, श्याम किशोर मिश्र, योगेश मिश्र ( राधे राधे), संतोष कुमार यादव 'साहब', राकेश कुमार ( R.K., पाल), गोपेश मिश्र, जितेन्द्र तिवारी 'मामा बवाली', कृष्ण कुमार, जितेन्द्र मिश्र आदि, इस विकीर्ण सामग्री को अपनी टाइपिंग कला द्वारा पुस्तकीय आकार प्रदान करने वाले कृष्णा कम्प्यूटर संस्थान, दारागंज, प्रयागराज, एवं प्रकाशकीय कार्यों के सहयोगी एवं मुख्य वितरक राजू पुस्तक केन्द्र, अल्लापुर, प्रयागराज के स्वामी श्री राजकुमार गुप्ता, (राजू) भी धन्यवाद के पात्र हैं।, यह प्रयास किया गया है कि पुस्तक पूर्णरूपेण शुद्ध हो, फिर भी प्रमाद या अज्ञानवशात् कुत्रचित् मुद्रणदोष या गलत उत्तर छप गया, हो तो कृपया हमें सूचित करें, संस्कृतगङ्गा, दारागञ्ज, प्रयाग, मुख्य, हैं।, 9839852033, 8004545095, सम्पादकः, जून-2019, सर्वज्ञभूषणः, यूजीसी ( राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ) ( यूजीसी- नेट) - जून 2019, सार्वजनिक सूचना, दिनाँक, 1 मार्च 2019, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए. ) की स्थापना मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक स्वतंत्र, स्वायत्त, आत्मनिर्भर , स्वपोषित, प्रमुख परीक्षा संगठन के रूप में की गई है। यूजीसी-नेट परीक्षा के संचालन का कार्य भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), को सौपा गया है। एनटीए द्वारा 'सहायक प्रोफेसर' अथवा 'कनिष्ठ शोध फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए आगामी, यूजीसी-नेट का संचालन 20 जून से 28 जून, 2019 तक किया जाएगा। परीक्षा में निम्नानुसार दो प्रश्न पत्र होंगे -, प्रश्न पत्र प्रश्नों की संख्या, समयावधि/, समयावधि/, द्वितीय पाली, अंक, ( सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ), प्रथम पाली, 03 घण्टे (प्रातः 09.30 बजे से अपराह्न 03 घण्टे अपराह्न 02.30, बजे से सायं 05.30 बजे, 1, 50, 100, 12.30 तक) भारतीय मानक समय, 100, 200, तक) भारतीय मानक समय, परीक्षा का आयोजन केवल कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी ) विधि से ही किया जायेगा ।