Page 3 :
आप पढ़ रहे हैं देश का सबसे विश्वसनीय और नंबर 1अखबार, इर ही एकमात्र ऐसी, चीज है, जिससे हमें, डर लगना चाहिए।, - प्रैंकलिन रूजवेल्ट, हिसार, रधियर, 2 जनवरी, 2022, पौध कुष्ण प्ष-अमकश्य, 2078, SUNDAY, DainikBhaskar.com, 12 राज्य 61 संस्करण, नए साल पर हादसा माता वैष्णो देवी धाम में साल के पहले दर्शन के लिए जुटी भारी भीड़, देर रात भगदड़, मां के दर पर 12 श्रद्धालुओं को बदइंतजामी निगल गई, झज्जर की ममता की मौत, बेटा बोला-, सब शांत हुआ तो देखा मां नहीं रही, दरबार में हादसे के 3 प्रमुख कारण, 1. रात 12 बजे भीड़ । 2. रात 2 बजे गेट-3 3. श्रद्धालु आरोप, लगा रहे हैं कि सुरक्षा, को, बढ़ी, पर श्रद्धालुओं, को नीचे नहीं रोका, गया, रोकते तो गेट, पर भीड़ न जमती, पर 15 हजार लोग, जुट गए थे। धक्का- कर्मियों ने भीड़, मुक्की शुरू हुई और धकेलना शुरू किया,, इससे भगदड़ मची, भगदड़ में प्रदेश के झज्जर के, बेरी की बैठान पाना निवासी, ममता (38) की मौत हो गई।, ममता 30 दिसंबर को 19 वर्षीय, बेटे आदित्य के साथ माता, दर्शन के लिए गई थी। आदित्य, ने बताया कि रात दो बजकर 2 मिनट पर, दर्शन करके निकल रहे थे। उसने मां का, हाथ पकड़ रखा था। उसी दौरान, भगदड़, होने लगी और धक्के लगने लगे। इससे, मां का हाथ छूट गया। दो मिनट बाद, माहौल के शांत होने पर देखा तो मां की, मौत हो चुकी है। श्राइन बोर्ड की मदद, से अस्पताल लाया गया, जहां शब का, पोस्टमार्टम करवाकर आदित्य को सौंप, दिया। शव बेरी लाने के लिए बोर्ड ने ही, गाड़ी उपलब्ध करवाई। प्रत्यक्षदर्शी पानीपत महिलाओं ने मुझे भी अपने बच्चे दिए, जो, निवासी हिमांशु अग्रवाल ने बताया- 'रात मैंने गुफा मंदिर के पास सुरक्षाचीकी पर, 2 बजे दर्शन करने और लौटने वाले लोग तैनात पलिसकर्मी को सौंप दिए।, गेट नंबर-3 के पास जमा हो गए, आंखों थे। इस बीच, सुरक्षाबल किसी, वीआईपी के आने की बात कहकर, रास्ता खाली करवाने लगे। भीड़, इतनी थी कि लोग हिल नहीं पा रहे, थे। इसी अफरा-तफरी में भगदड़, मच गई। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी आदित्य, शरमां ने बताया- 'कुछ लोग फर्श पर बैठे, थे। बे उठ नहीं सकै।' पंजाब के फरीदकोट, से आए लकी कौशल ने बताया- 'कई, स्तर पर लापरवाही हुई। किसी ने हमारे बैग, की जांच नहीं की। लोग बिना रोक-टोक, मंदिर परिसर में पहुंचते रहे।' दिल्ली के, रजत शर्मा ने बताया- 'भगदड़ में लोग, अपने बच्चों को सुरक्षा पिकेट के अंदर, तैनात सुरक्षाकमियों को देने लगे। कुछ, लोग गिरते चले गए, देखी, हाथ से बाहर हो गए और लोग धड़ाधड़, गिरने लगे। कुछ युवा बचने के लिए दीवारों, मात वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ में और रेलिंग पर चढ़ गए। भीड़ में फंसे कई, 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 15 घायल लोगों ने बच्चों को सुरक्षाकर्मियों को दे, हैं, इनमें 4 की हालत गंभीर है। भगदड दिया। आरती और साफ-सफाई के स्मय, शुक्रवार-शनिवार की रात ढाई बजे गर्भगृह को छोड़कर माता वैष्णो देवी मंदिर हमेशा, के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। नए श्रद्धालुओं के लिए खुला रहत है।, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया, कैंप से लोगों को बिना रोकटोक जाने की है। मारे गए श्रद्धालुओं की पहचान कर, अनुमति दी गई थी। इससे गेट नंबर 3 के ली गई है। केंद्र मृतकों के परिजन को, पास आने और जाने वालों की भारी भीड़ 12-12 लाख रु. और घायलों को 2.50-, जमा हो गईं। फिर अचानक धक्कामुक्की 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा की गई, शुरू हुई। सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को पीछे है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, कुछ, करना शुरू किया, जो भगदड़ का कारण युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के, बन। 15 मिनट में हालात सुरक्षाकर्मियों के कारण भगदड़ की स्थिति बनी।, मोहित ारी | जम्मू, साल पर भारी भीड़ देखते हुए कटरा बेस, भगदड़ से ठीक पहले ये हाल, हर साल 31 दिसंबर और एक जनवरी को यहां 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं। इसके बावजूद भीड़ नियंत्रित करने, के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिखी। भगदड़ के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों को तलाशते हुए दिखे। इस बीच,, अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ के कुछ घंटे बाद फिर दर्शन शुरू हो गया। हालात सामान्य होने तक सुबह हो चुकी थी।, श्रद्धा का श्रृंगार राममंदिर श्रृंगारिक बदलाव से और भव्य दिखेगा डीजीजीआई के छापे, क्रिप्टोकरेंसी प्रोवाइडर्स, पर छापे, कर चोरी मिली, भास्कर Breaking 12 हजार करोड़ रु. बचाने की तैयारी, टीकों से आबादी पता चलेगी, राममंदिर में हवामहल से झरोखे होंगे,, जनगणना 2031 तक टलेगी राजस्थानी शैली के मेहराब भी बनेंगे, भास्कर न्यूज़ | नई दित्ली, गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस, (डीजीजीआई) ने, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स पर, छाप के बाद देशभर में प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी, महानिदेशालय, कुछ ऐसे होंगे मेहराब...प्लिंथ का काम 15 जनवरी से, मंदिर की कुछ खिड़कियां जयपुर के, विजय आध्याय | अयोध्या/लनऊ, जन्म-मृत्यु के डेटा और वोटर, आईडी को आधार से जोड़ने, से आबादी का अनुमान लगेगा, अयोध्या में बन रहे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर, को और भव्य बनाने के लिए परकोटे,, मेहराब और शिखरों की डिजाइन में, शृंगारिक फेरबदल किय जा रहा है। इसके, तहत मंदिर की खिडकियों और झरोखों, को नया कलेवर दिया जाएगा। मंदिर में, राजस्थानी शैली के महलों की झलक, दिखेगी। परकोटे की डिजाइन भी ज्यादा, जनगणना स्थगित रखने के समर्थन में तर्क, हवामहल के झरोखों की तरह होगी। टस्ट सर्विस प्रोवाइडर्स पर छापे मारे हैं। इस, बड़े पैमाने पर कर चोरी सामने, 15 जनवरी से छह मीटर की पिलंथ पर मिली है। इससे पहले डीजीजीआई ने, दौरान, के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताय,, जनसंख्या का डेटा वैक्सीनेशन के जरिए स्कार के पास एकत्र हो रहा है। बच्चों, का वैक्सीनेशन होने के बाद देश की आवादी का सही-सही अंदाजा लग जाएगा।, 2026 में लोकसभा सीटों का परिसीमन प्रस्तावित है। यह परिसीमन 2021 की, जनगणना के आधार पर होना था। अब अगर 2022-23 में जनगणना से शुरू हुई, तो परिणाम 2027 तक मिल जाएंगे। ऐसे में यह परिसीमन भी टल सकता है।, जनगणना में 30 लाख कर्मचारी लगेंगे। ज्यादातर स्कूल स्टाफ होगा। कोविड से, पढ़ाई का नुकसान हुआ है। ऐसे में टीचर्स को दुसरे काम में लगाना ठीक नहीं होगा।, 2024 में आम चुनाव होने हैं। 2022 में 7 और 2023 में 9 राज्यों में, विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें भी कर्मचारी लगेंगे। ये सारी कवायद एक साथ, बेहद मुश्किल है। इसलिए जनगणना टालने पर गंभीरत से विचार चल रहा है।, शुक्रवार को बताया, वजीरएक्स की जांच, में 40.5 करोड़ रु, की जीएसटी चोरी का, पता लगा। इस पर व्याज व जुर्माने सहित, 49.20 करोड़ रु. वसूले गए। इसके बाद, शनिवार को करीब आधा दर्जन सर्विस, अच्छी होगी। परकोटे में चारों तरफ सात लगने वाला ग्रेनाइट कर्नाटक से लाया जा है। आशीष ने बतया, मंदिर के आकार या प्रोवाइडर्स पर छापे मारे गए। इस दौरान, मंदिर शिखर होंगे। एक शिखर में श्रीगणेश रहा है। तीन महीने से बंशी पहाड़पुर के डिजाइन में बदलाव नहीं है। 30 दिसंबर करीब 70 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी, विराजेंगे। वहीं, पीछे की ओर शिखर में गुलाबी पत्थर तराशे जा रहे हैं। इसके लिए को टूस्ट की निर्माण समिति की बैठक सामने आई है। डीजीजीआई ने कॉनस्विच, सीता रसोई होगी, जहां श्रीरामलला 2000 से ज्यादा कारीगर लगे हैं। नक्काशी में समीक्षा के साथ शृंारिक बदलाव पर कुबेर, काइन डीसीएक्स, वाययूकॉइन और, का भोग तैयार होगा। श्रीरामजन्मभूमि का काम अयोध्या की एक कार्यशाला के चर्चा हुई। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र यूनोकॉइन एक्सचेंज पर छापे मारे हैं। ये, तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सामने दिसंबर 2023 साथ ही राजस्थान के सिरोही की तीन मिश्रने कार्यस्थल का निरीक्षण किया था। सर्विस प्रोवाइडर्स क्रिप्टोकरेंस वॉलेट, तक मंदिर तैयार करने की लक्ष्य है। मंदिर कार्यशालाओं में हो रहा है। पत्थर तराशने डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया, हमारा लक्ष्य और एक्सचेंज प्लेटफॉर्म की सुविधा देते, के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ने बताया, का ज्यादातर काम कारीगर कर रहे हैं। है कि दिसंबर 2023 तक गर्भगृह में हैं। जहां ट्रेडर्स, मर्चेंट और आम लोग, क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग कर सकते हैं।, काम शुरू होग। इसके किनारे लाल, पत्थर व बीच में ग्रेनाइट भरा जाएगा।, इसके ऊपर मकराना मार्बल की फर्श पर, गुलाबी पत्थरों से मंदिर बनेगा।, मुकेश कौशिक | नई दिल्ली, कोरोना की वजह से दो साल से स्थगित, हो रही जनगणना को अब 2031 तक, टालने की तैयारी कर ली गई है। सूत्र बता, रहे हैं कि इस बारे में केंद्र सरकार आने, वाले दिनों में घोषणा करेगी। दरअसल,, कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण की, वजह से केंद्र सरकार को टीका लगाने, वाले 84.67 करोड़ वयस्कों (18+), सटीक जानकारी मिल चुकी है। अब 15, से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन, शुरू हो रहा है। इससे सरकार को लगभग, पूरी आबादी की संख्या का अंदाजा हो, जाएगा। इसलिए सरकार का मानना है कि, जनसंख्या को 2031 तक टालने से कोई, खास नुकसान नहीं होगा।, केंद्र सरकार ने जूरिस्डिक्शन फ़्रीज, करने का फैसला 30 जून 2022 तक, टाल दिया है। जनगणना टलने का यह, सबसे बड़ा संकेत है। इससे पलले इसके, लिए 31 दिसंबर 2020 और फिर 31, दिसंबर 2021 की समय सीमा तय की, गई थी। जूरिस्डिक्शन फ्रीज करने का, फैसला जनगणना शुरू करने से 3 महीने, किया जाता है। इसके बाद किसी भी जिले,, ब्लॉक या गांव की सीमाएं नहीं बदली जा जाएगी। हालांकि, भाजपा के एजेंडे, सकतीं। जाहिर है कि अब जनगणना का, फैसला होता भी है तो 2022 के आखिरी भी बना रहेगा, क्योंकि इससे उसकी, 3 महीने तक से पहले इसे शुरू नहीं किया सियासी लकीर स्पष्ट होती है।, जा सकेगा। ऐसे में यदि नया टाइम फ्रेम, जारी किया जाता है तो जनगणना के सही-सही आंकड़े सरकार को मिल रहे हैं। साल चलने वाली कवायद बच जाएगी।, आंकड़े 2027 से पहले जारी, हो सकेंगे। अहम बात यह है कि ये आंकडे संशोधन से रास्ता और भी आसान हे शामिल विपक्षी सदस्यों ने एनपीआर और, 2031 तक ही मान्य रहेंगे। इसलिए सिर्फ जाएगा। वोटर आईडी को आधार से जोड़ने एनआरसी का मुद्दा उठाते हुए यह सलाह, 4 साल के लिए राष्ट्रव्यापी कबयद करने का ताजा प्रस्ताव भी जनगणना निदेशालय दी थी कि जनसँख्या रजिस्टर को अपडेट, का कोई खास औचित्य नहीं रहेगा।, सूत्रों की माने तो टीकाकरण के करीब 12,695 करोड़ रु. बच जाएंगे। किया जा सकत है। इससे सियासी टकराव, अलावा डेटा इंटीग्रेशन से भी जनसंख्या के साथ ही 30 लाख कर्मचारियों की 2-3 भी कम होगा।, की, चूंकि 2031 में जनगणना होनी ही है, इसलिए 12.695 करोड़ रु. बचाए जा सकते हैं, जो, जनगणना और एनपीआर के लिए स्वीकृत हैं। 3 सात विलंब की वजह से खर्च बढ़ सकता है।, सियासी पहलू, बड़ी कवायद्, छह एकड़ में बन रहे मंदिर के प्लिंथ में मशीनों का प्रयोग 10 प्रतिशत से कम ही रामलला के द्शन शुरू हो सके।, एनआरसी और एनपीआर जनगणना का टाइमफ्रेम टेड डील के लिए ब्रिटेन, पर चल रहा टकराव भी, ऐसा रखने की तैयारी थी,, Happy New Year, जो अब संभव नहीं लगती भारतीयों को वीसा फीस, 2022-23: जनगणना/एनपीआर के, लिए मोबाइल एप और सीएमएमएस, पेर्टल के टेस्ट होंगे।, 2023-24: जनगणना 2021 के, प्हले चरण का फील्डवर्क, जिससे, घर/संपत्ति का डेटा होता है।, * 2024-25: जनसंख्या को गिनने, का चरण शुरू होगा।, * 2025-26: प्रोविजनल डेटा जारी, होगा। इसमें प्राइमरी संकेतक होते हैं।, 2026-27: जनगणना की 250 से, अधिक डेटा टेबल जारी होंगी।, January 2022, 2031 तक टल जाएगा, एनआरसी और एनपीआर को लेकर, केंद्र सरकार और 11 राज्यों के बीच, असहमति है। एनपीआर को लेकर, पहले भी विरोध प्रदर्शन की नौबत आ, चुकी है। ऐसे में केंद्र सरकार फिर से, नई परेशानी नहीं चाहती। जनगणना, और एनपीआर का काम 2031 तक, स्थगित होने से यह नौबत भी टूल, में छूट देने को भी तैयार, घड़ी, सकीम धमाका, जेसी | लंदन, केवल हरियाणा प्रांत के दुकानदार भाइयों के लिए मान्य, स्कीम 2nd January, 2022 से लागू, संपर्क करें 7459080808, ब्रिटिश सरकार भारतीयों के ब्रिटेन में रहने और काम, करने को आसान बनाने के लिए आव्रजन नियमों में ढील, देने की तैयारी में है। इसी महीने दिल्ली जा रहीं यूके की, अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव ऐनी मैरी ट्रेवेलियन आव्रजन, नियमों में छूट पर प्रस्ताव दे सकती हैं। लंबे समय से, भारत ऐसी रियायत मांगता रहा है।, जानकारी के मुताबिक आव्रजन नियमों में छूट के, लिए जिस किकल्प पर विचार हो रहा है, वह ब्रिटेन-, ऑस्ट्रेलिया के बीच बनी सहमति योजना जैसा है। इसके, तहत भारतीय युवाओं को तीन सल तक यूके में रहने, और काम करने का मौका मिलेगा। छा्रों को वीसा फीस, में छुट और ग्रेजूएशन के बा छ समय ्रिटेन में रहने, की अनुमति दी जा सकती है। कर्क और टूरिस्ट वीसा, फीस में कटौती हो सकती है। फिलहाल भारतीय नागरिकों, को ब्क बीसा के लिए 1.41 लाख रुपए तक खर्च करने, होते हैं। वहीं, छात्रों को 34 हजार रुपए और पर्यटकों को, १,500 रुपए देने होते हैं।, स्लैब, घही ह्िटर्जेन्ट पाउडर के मुफ्त पैकेट, 4kg की 1"बौरी, kg का। पैकेट मुफ्त, में एनसीआर और एनपीआर आगे, 3g की "बोरी, 1kg का 1 पैकेट मुफ़्त, घड़ी, 2kg की 1"बोरी, 1kg का । पैकेट मुफ़्त, जन्म-मृत्यु, कानून में प्रस्तावित गृह मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति, g की 1बोरी, 1kg का1 पैकेट मुफ़्त, द कु, 500g की 1बोरी, 500g का 1 पैकेट मुफ्त, DOUBLE BED LUXURY, COMFORTER (ZS), का काम आसान हो जाएगा। ऐसे में करने का काम आधार से मिले डेटा से, २5/- (62g/60g) की 1बोरी, |र5/- (62g/60g) के 5pes.मुफ्त, MRP 76649/-, शेष पेज 9पर, 10/- (125g/120g) की 1"बोरी, F10/- (125g/120g) 3 pcs. g, भास्कर इंटरव्यू इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति बता रहे हैं वह निवेश के फैसले कैसे लेते हैं, निवेश करने के लिए सबसे पहले यह देखता हूं कि क्या, आइडिया को सिर्फ एक वाक्य में समझाया जा सकता है।, CEM DACK क15/ (250g) की 1"बोरी | 15/- (250g) के 2pes, मुफ़्त, 3kg, 2kg, 1kg, 500g. 1SIGNATURE DOUBLE BED LUXURY COMFORTER (EE) FREE, मु्त कट वाी इस पर मान्य नहीं है, २10/-(125g/120g) को मिलाकर 55°ी सजाड़ी की ीम , १5, 200g, 0g.4g वाले पैंक प मान्य नहीं है, ఇ, यी जिटट केक के मुफ्त पीस, thed take, मौजूदा अवसरों पर..., सभी क्षेत्रों में बड़े अवसर हैं। एजुकेशन,, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, मैन्युफैेक्चरिंग, रटेल,, करेंगे। सरकार की जिम्मेदारी नौकरी देना नहीं इंश्योरेंस, हाउसिंग, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी यहां, तक कि न्यूट्रीशस फूड, आप जो नाम लो और, वहा मौका मौजूद है। हमने अभी सिर्फ सतह, मेरा मानना है कि स्कारी मशीनरी को किसी को खरोंचा है। स्टार्टअप्स के लिए जो क्षेत्र मुझे, नए उद्यम में तब तक दखल नहीं देना चाहिए, सबसे अधिक आकर्षित करता है, वह है हमारे, मानव संसाधन की उत्पादकता को बढ़ाना।, कुछ उद्यमी इस पर काम शुरू कर चुके हैं।, स्टार्टअप में निवेश प.., आंत्रप्रेन्योरशिप प.., अच्छे वेतन वाली नौकरियों से ही भारत में, स्कन्द विवेक धर | बैंभलुरु, गत्ता, १5/- (75g/70g) के 5 pcs. मुफ्त, 40 साल पहले आईटी कंपनी हन्फोसिस, की स्थापना करने वाले एनआर नारायण, मूर्ति अब आत्रप्रेयोर, तैयार करने में जटे हैं।, अपनी सादगी, दूरदृष्टि, और नैतक मूल्यों के, लिए जाने जाने वाले, नारायण मूर्ति से दैनिक, भास्कर ने देश के मौजूदा स्टार्टअप, इकोसिस्टम से जुड़े मसलों पर बातचीत, की। उनसे यह भी जाना कि किसी, आइडिया में निवेश करने से पहले वे उसे, किन मानकों पर परखते हैं। पेश हैं बातचीत, हम पहले आइडिया के 6 टेस्ट करते हैं।, 1. क्या आइडिया को साधारण बाक्य में बता गरीबी हटेगी। नौकरियां आंत्रप्रेयोर सूजित, सकते हैं? यदि हों तो उसे ग्राहक, टीम और, निवेशक आसानी से समझ पाएंगे।, |2. आइडिया बाजार में पहले से मौजूद, विजनेस से कितना अलग और बेहतर है?, 3. क्या मार्केट टेस्टिंग एक्सरसाइज हो चुकी, है? यदि हां, तो कितनी सफल रही?, 4. क्या आंत्रप्रेन्योर की ओर से आइडिया, की बैल्यू का आकलन किया जा चुका है?, | 5. क्या उस आईडिया पर काम करने के लिए, एक मेहनती और सक्षम टीम मौजूद है?, 6. क्या लीडर-टीम में ईमानदारी, इनोवेशन,, अनुशासन और लंबे सफर के लिए धैय्य है :, स्लैब, घड़ी मशीन वॉश के मुफ़्त पैकेट, है, बल्कि ऐसा वातावरण बनाना है, जहां, नौकरियां पैदा करने वालों को बढ़ावा मिले।, 1kg की 1' बोरी, 1kg का 1 पैकेट मुफ़्त, cha Mahi, 500g की बोरी, 1kg का 1 पैकेट मुफ्त, as ps Pade teae, जब तक बह सालाना 50 करोड़ रु. मुनाफे, को हासिल न कर ले।, 3kg की 1 बोरी, kg का । पैकेट मुफ्त, आर्थिक विकास पर... मैं उदार पूंजीबाद में भरोसा करता हूँ। मैंने आज तक, एक भी ऐसा देश नहीं देखा, जिसने पूंजीवाद के किसी एक स्वरूप को अपनाए बिना गरीब, दूर की हो। अमेरिका ने फेयर कैपिटलिज्म को अपनाथा, चीन ने सरकार की अगुवाई वाले, कैपिटलिज्म को अपनाया। सिंगापुर भी एक बड़ा उदाहरण है।, स्कीम से सम्बन्धित किसी भी समस्या हेतु नीचे दिये गए नम्बर पर तत्काल संपर्क करें, CHANDRA HAS TIWARI (FARIDABAD, GURUGRAM): 9648454885, VISHAL CHANNA (AMBALA): 8708350396,, PANKAJ (STATE HEAD): 7509944777, NATHA SINGH (ZSH): 9780904858, के मुख्य अंश..., शेष | पेज़ 9पर, सप्ताई और सर्विस से सम्बन्धित कोई भी शिकायत हो तो सम्पर्क करें: t RSPL CARE 1800 120 2800
Page 4 :
हरियाणा, dainikbhaskar.com, दैनिकभास्कर, हिसार रविवार 02 जनवरी, 2022, प्रदेश में कोरोना अपडेट, भिवानी में माइनिंग का खेल गांव डाडम के खनन क्षेत्र में पहाड़ का ऊपरी हिस्सा गिरने से पूरा गांव दहल, गया, इसके बाद 10 मिनट तक न कुछ दिखाई दिया और न ही सुनाई, फिर पता चला 100 फीट से पहाड़ गिरा है..., पॉजिटिव ठीक हुए नए के मौत ।, शुझगांव, 183274, 181153, 298, 927, पीटााद 100303, के नीचे दबे लोगों को निकालने में 12 ड्रिल मशीनें, 99325, 107, 717, हिसार, 54015, 52865, 3 1140, पहाड़, सोनीपता, 47539, 46893, 254, अम्बाता, 30273, 29652, 32 509, करनाल, 40098, 39514, 6 553, रोहतक, पनीपत, रेवाड़ी, पंकूला, और 400 कर्मचारी देररात तक चला बचाव कार्य, जुटे,, 25950, 25372, 12 566, 31149, 30520, 9, 641, 20275, 20109, 0 254, 31026, 30533, 26 380, एनडीआरएफ, आर्मी, पुलिस, बल, प्रशासनिक कर्मचारी और, मशीन चालक बचाव में लगे, भारकर न्यूज़ | तोशाम, 6 358, 1 512, 22194, 21807, सिरसा, 29300, दोपहर। 2:08, 28793, यमुनान 24776, महेंद्रगढ़, भिवानी, 24248, 5 412, 0 205, 1 653, 21689, 21534, 22415, 21760, उपमंडल तोशाम से लगभग पांच, किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव डाडम, खनन क्षेत्र में पहाड़ का ऊपरी हिस्सा गिरने, से गांव भी दहल गया। धूल के गुळ्बार में, 10 मिनट तक न कुछ दिखाई दिया और, कुछ सुनाई दिया। धूल छंटी तो पता चला, कि 100 फीट ऊपर से पहाड़ की शिलाएं, गिरी हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के, समय दो मैकेनिक डिलिंग कर रहे थे, वे, बड़ी चट्टान के नीचे दब गए। उस समय, खनन क्षेत्र में काफी मजदूर कार्य पर थे।, सभी मजदूर वहां पर एकत्रित हो गए व, बचाव कार्य शुरू कर दिया। चट्टानों के, नीचे आधा दर्जन से अधिक वाहनों के, परखच्चे उड़ गए और 8 से 10 लोगों के, नीचे दबे होने की आशंका जताई गई है। तेशाम। डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने के बाद जारी बचाव कार्य में जुटे लोग।, बचाव कार्य में सुबह करीब पौने 9 बजे, से 5 टीमों में एनडीआरएफ, प्रशासनिक, कमंचारी, आर्मी, पूलिस व मशीन चालक, समेत 400 से ज्यादा क्मचारी लगे हैं।, बड़ी-बड़ी चट्टानों को काटने में 12 ड्रिल, मशीनें लगी हैं। चट्टाने इतनी बड़ी हैं कि, कई हैवी मशीनों के लगाने से भी हिल्ल नहीं, रही हैं। इसलिए उन्हें काटा जा रहा है। पूरी, रात बचाव कार्य चलाने के लिए वहां टैंट, लगाए गए हैं।, झज़, 18871, 18519, 335, फतेहाबाद, जीद, 2 481, 3 538, 1 153, 1 346, 17842, 17398, 21221, 20677, 3., दोपहर 02:16, पलवल, 11032, 10877, कैवत, 11254, 10904, 5020, पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने से पत्थर के नीचे दबा डंपर।, 4891, 123, चरी दादरी 5083, 4940, 1., 1 139, कुत 774599 762284, 556 10196, दूसरा टीका लगवाने पहुंचे दंपती, को पोर्टल पर दोनों डोज लगी मिली, ँ | कई मामलों में रजिस्टर्ड मोब्याइल नंबर मिसमैच, है तो कुछ लोगों को पोर्टल पर दोनों डोज लगी हुई मिली।, घरौंडा सीएचसी में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने आप, भोला कालोनी निवासी रिंकु व उनकी पत्नी मोनिका को, भी इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। रिंकू, ने बताया कि उन्हें दूसरी डोज नहीं लगी है, लेकिन, ऑनलाइन पोर्टल पर दोनों डोज लगी हुई दर्ाई जा रही, है। पोर्टल के अनुसार उन्हें दूसरी डोज बिहार के पूर्णिया, जिले में लगी है, जबकि वे कभी बिहार गए ही नहीं।, वैक्सीन केंद्र पर पहुंचे मुकेश ने बताया कि उन्होंने दोनों, डोज लगी चुकी है, लेकिन रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल, नंबर के अनुसार सर्टिफिकेट नहीं निकल रहा है। मुकेश, ने बताया कि चार महीने पहले उसे फस्स्ट डोज लगी, थी और 26 दिसंबर को उसने दूसरी डोज लगवाई थी।, शाम 05:05, बचाव कार्य के लिए पहुंची एनडीआरएफ टीम।, प्रत्यक्षदर्शी चालक बोला- पत्थर भरते समय अचानक गिरा पहाड़ का हिस्सा एसोसिएशन के चेयरमैन बोले-, एक मशीन ऑपरेटर ने बताया कि तोशाम से सटे खनन क्षेत्र डाडम गड़ियों के साथ आए। शाम तक 5 मजदूरों को निकाला गया, जिनमें से, पहाड़ पर शनिवार को खनन कार्य किया जा रहा था। मजदूर मशीनों से 3 की मौत हो चुकी थी और 2 घायल थे। लगभग 12 बजे कृषि मंत्री, डंपर और ट्रकों में पत्थर भर रहे थे। सुबह साढ़े आठ बजे पहाड़ के ऊपरी जेपी दलाल बहां पहुंचे। उन्होंने मोबाइल पर सीएम व केंद्रीय गृह मंत्री, हिस्से से भारी भारी चट्टानें आकर गिर गई। धमाके से कुछ देर के लिए अमित शाह को घटना के बारे अवगत करवाया। लगभग शाम 6 बजे, दिखना व सुनना बंद हो गया। सबसे पहले वहां काम कर रहे कर्मचारियों एनडीअरएफ की टीम व शाम को आर्मी के जवान पहुंच गए। इसके बाद, ने बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद 9 बजे पुलिस जवान व ग्रामीण वहां पर तंबू लगाया गया। राहत बचाव का कार्य पूरी रात चलेगा, क्योंकि, पहुंचे। उन्होंने बचाव कार्य किया। कुछ देर बाद स्वास्थ्य कर्मचारी एंबुलेंस पत्थर काफी भारी हैं, जिन्हें टुकड़े कर ही अलग किया जा रहा है।, घटना के समय खनन बंद था, इस बारे में खनक-डाडम क्रेशर एसोसिएशन के, चेयरमैन मास्टर सतबीर रतेरा ने बताया कि जिस समय, यह घटना घटी, कोई खनन कार्य नहीं हो रहा था।, खनन क्षेत्र दोनों तरफ से फॉरेस्ट एरिया से घिरा हुआ, है। फॉरेस्ट एरिय से हजारों टन के पहाड़ खनन क्षेत्र, में गिरे। अभी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।, यमुनानगर में मांगों को लेकर 10 दिन से धरने पर बैठे हैं गेस्ट टीचर्स, खाप नेता पर केस दर्ज करने पर अड़े बेलको दे दनकाम् पक्की नौकरी की मांगः टंकी पर चढ़ा गेस्ट, टीचर, ढाई घंटे बाद दोस्त ने समझाकर उतारा, महाराष्ट्र से खरीदी 2, अवैध पिस्तौल, एक, जींद के छातर और खापड़ गांव में सामाजिक बहिष्कार का मामला, असंध | सीआईए की टीम ने एक, युवक को अवैध पिस्तील के साथ, गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी से, पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी, ट्रक की ड्राइवरी के दौरान महाराष्ट्र, से दो अवैध पिस्तौल लेकर आया, था। जिसने एक अपने दोस्त को अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश, दे दी थी। पुलिस ने अलग-अलग संयोजक कुरुक्षेत्र के लाइवा, जगह से दोनों को काबू कर लिया निवासी राजकुमार पक्की नौकरी, है। असंध सीआईए की टीम ने 31, दिसंबर की रात्री को उप निरीक्षक लाइन पर जनस्वास्थ्य विभाग की, अजमेर सिंह की अध्यक्षता में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए।, आरोपी मनदीप उर्फ लाल बादशाह टंकी पर चतकर सोशल मीडिया यमुनानगर| पानी की टैकी पर चढ़ा टीचर व नीचे लाते हेडकास्ट्रेबल।, उर्फ काका वासी गांव रमाना जिला पर लाइब हो गए। इसकी सूचना कहने पर नीचे उतर आए। पूलिस पाई। बर्ष 2019 में बे करनाल में अध्यापकों के समझाने पर नहीं माने।, करनाल को रतक चौक असंध से पर साथी अतिथि अध्यापक मैके उन्हें मेडिकल काउंसिलिंग के लिए 30 दिन के आमरण अनशन पर बैठे टंकी के ऊपर से नीचे पांच मांगों की, काबू किया। आरोपी की तलाशी पर पहुंचे। मोबाइल पर बात कर साथ ले गई। राजकुमार पंच्छुला गए थे। उस समय आचर संहिता पर्ची फेंकी। करीब ढाई घंटे के बाद, लेने पर आरोपी के कब्जे से पहनी उन्हें नीचे उतरने को कह, लेकिन के मोरनी में प्राइमरी स्कूल में टीचर लग जाने के कारण उन्हें उठना पड़ा अपने पड़ोसी हेडकांस्टेबल अजय, हुई जैकेट की जेब से एक अवैध बे नहीं माने। एसडीएम जगाधरी हैं। इनकी सेवानिवृत्ति में ৪ माह का था। उसके बाद भी प्रदेश के कई कालीरमण के कहने पर पौने छह, देशी पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस ने सुशील कुमार मौके पर फहुंचे। ढाई समय रह गया। 16 साल से पक्की जिलों में धरने प्रदर्शन के दौरान भाग बजे नीचे उतर आए। बता दें कि 23, आरोपी के खिलाफ आम्सं एक्ट के घेटे के बाद राजकुमार के पड़ोसी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेते रहे हैं। अब राजकुमार अग्रसेन दिसंबर से गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों, तहत केस दर्ज कर लिया है।, प्रदर्शनकारियों व पुलिस बल में झड़प, * प्रदर्शनकारियों ने एसपी, की कोठी पर फूंके सरकार, व प्रशासन के पुतले, 3, घंटे गोहाना रोड, के बीच धरनास्थल पर आए थे।, अतिथि अध्यापकों को प्रशासन ने, धरनास्थल बदलने के लिए कहा, था। इसके लिए सभी अध्यापक, यहां अगली रणनीति बना रहे थे।, इस बीच वे उनसे बहस कर वहां से, उठ कर चल दिए। करीब 3.20 पर, अतिथि अध्यापकों को पता लगा कि, राजकुमार टंकी पर चह गए। अतिथि, भार्कर न्यूज़ | यमुनानगर, सामाजिक बहिष्कार करने के सभी आरोपियों की, गिरफ्तारी को लेकर ढाई माह से चल रहा धरना, जाम, भासकर न्यूज़ |जींद, की मांग को लेकर जगाधरी सिविल, छातर और खापड़ गांव में, अनुसूचित जति के लोगों का, सामाजिक बहिष्कार करने के, मामले में चल रहे धरने में शनिवार, को जमकर हंगामा हुआ। आरोपियों, की गिरफ्तारी, पंचायत में खाप नेता, द्वारा दलितों की बेटियों को लैकर, जातिसूच्क् भाषा बोलने पर केस, दर्ज कराने आदि मागों को लेकर, पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की, अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया।, एसपी की कोठी के सामने सरकार, व प्रशासन का पुतला जलाने को, लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में, धक्कामुक्की व झड़प हुई। पुलिस, ने लाठीचार्ज ते नहीं किया, लेकिन, कइयों को डंडे मारे। हालांकि जींद एसपी की कोठी पर जाने से रोका तो पुलिस के साथ झड़प हो गई।, प्रदर्शनकारियों ने सीएम, डिप्टी, सीएम, गृहमंत्री, डीसी व एसपी का खाप नेता पर लीगल राय लेकर होगी कार्रवाई: एसपी, पुतला जलाकर रोष जताया। इस, विरोध प्रदर्शन के चलते गोहाना रोड युवक के साथ मारपीट मामले में यूलिस ने कार्रवाई कर दी है।, तीन घंटे तक जाम रहा। हालांकि, वाहन चालक दूसरी साइड व अन्य, रास्तों से वाहन ले गए।, पूर्व सांसद के नेतृत्व में 6, सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर, अपनी मांग रखी। धरना संयोजक, दिनेश खापड़ा, एडबोकेट रजत आश्वासन न मिलने पर आंदोलन करने पर विवाद बढ़ गया। इसके, कलसन ने बताया कि एसपी ने को, सामाजिक बहिष्कार के मामले में पूर्व सांसद ने मामले की जांच किसी दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों, हाईकोर्ट में याचिका का हवाला दूसरे पुलिस अधिकारी से कराने की के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के, देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार न माँग की है। कहा कि इसको लेकर तहत केस दर्ज कर कुछ आरोपियों, करने की बात कही। जबकि खाप एसपी को लिखित पत्र दिया जाएगा। को पकड़ा भी था, लेकिन सभी, नेता पर केस दर्ज करने को लेकर, लीगल ओपनियन लेने की आत गांव छातर व खापड़ में अनुसूचित जींद में लघुसचिवालय के बाहर 18, कही है। एसपी द्वारा कार्रवाई का पूरा जाति के युक्क के साथ मारपंट अक्टूबर से धरना जारी है।, हेड कांस्टेबल अजय कालीरमण के अभी तक इनकी मांग पूरी नहीं हो चौक जगधरी में अतिथि अध्यापकों को लेकर धरना दे रहे हैं।, गहरी धुंध में खंभ से भिडी तेज युवक को मौत पर हंगामा,, रफ्तार कार, 2 भाइयों की मौत, करनाल में बलडी बाईपास पर हादसा, परिजनों, का पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप, नरवाना सिविल अस्पताल में पुलिस पर कार्रवाई को लेकर धरना शुरू, अफसोस जताया।, टिकरी गांव के किनोद ने बताया, भरकर न्यूज़ | करनात, धरना शुरू कर दिया। पुलिस इसके अलावा गांव के युकक काला, पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों ने ने उसका डराया-धमकाया था । गुरतार, भास्कर न्यूज़ |नरचाना, धुंध के कारण तेज रफ्तार कार कि उसका लड़का शुभम (24), अनियंत्रित होकर बलडी बाईपास हेल्थ केयर फैक्ट्ी में अकाउंटेंट था। गढ़ी थाना क्षेत्र के पदार्थ खेड़ा में मांगे पूरी होने त्क पोस्टमार्टम कराने घर आया तो उसकी तबीयत बिगड़, के पास एक बिजली के खंभे से जा, टकराई। इसमें सवार टिकवरी गांव था। इसके साथ उसका भांजा अजय पुलिस पर टाचर का आरोप लगकर के साथ, के शुभम और बसंत विहार के अजय भी था। उन्हें सुबह 6.30 बजे हदसे हंगामा कर दिया। 24 वर्षीय युवक सिंह को देख परिजन भड़क गए। जहां डाटरों ने अग्रोहा पीजीआई, की मौत हो गई। बिजली का खंभा का पता चला। मौके पर जाकर देखा गुरतार सिंह की शुक्रवार को अग्रोहा लोगों को गुस्सा देख वह भाग खड़े रेफर कर दिया। रणधीर ने बताया कि, भी गिर गया और कार पूरी तरह से, क्षतिग्रस्त हो गईं। शुभम अपनी बुआ कार में डेडबॉडी थी। इस दर्दनाक हो गई। परिजनों का कहना है कि, के लड़के अजय के, की तरफ आ रहा था। इस दर्दनाक पिता विनोद भावुक हो गए। इसके उसे बुरी तरह से पीटा था ग्रामीणों था परिजनों का कहना है कि दर्शन ही गाड़ी में बैठा लिया और थाने में, हादसे से दो परिवारों में मातम पसर अलावा बसंत विहार के महाबीर ने ने शनिवार को पहले गढ़ी थाना के नंबरदार से खेतों से चेरी ट्यूबवेल की ले जाकर पीटा। उसके अलावा अन्य, गया। शुभम की शादी मात्र सात माह बताया कि उसका बेटा अजय (23), पहले हुई थी और अजय की शादी टूर एंड ट्रैवल्स का काम करता था। नरवाना के सिविल अस्पताल में 29 दिसंबर 2021 को पकड़कर ले ओर गढी थाना प्रभारी सुनील कुमार, करीब दो साल पहले हुई थी। अजय सुबह 6.30 बजे उसके लड़के का पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मी के गई थी। पुलिस ने गुरतार सिंह, दर्शन ने कहा कि जिन लोगों से पूछताछ की, को एक 10 माह की बेटी भी है। दो फोन किसी राहगीर ने उठाया और निलंबन, आर्थिक सहायता और और उनके लड़के रणधीर से पूछताछ थी, उन्हें छोड़ दिया था, पुलिस ने, नौजवान लड़कों की मौत पर सभी ने बताया कि एक्सीडेंट हो रखा है।, सामाजिक बहिष्कार मामले की जांच एएसपी कुलदीप को दी हुई,, वे ही जांच कर का्वाई करेंगे। खाप नेता ओपी धनखड़ के खिलाफ, एफआईआर की मांग पर उन्होंने लीगल ओपिनियन लेकर आगामी ।, कार्रवाई अमल में लाने की बात कही है।, -नरेंद्र बिजरानियां, एसपी, जीद।, वह काम करके अपने घर आ रहा युक्क की मौत के बाद ग्रामीणों ने से भी इनकार कर दिया। पुलिस टीम गई थी। शरीर पर चोट के निशान थे।, एएसआई इकबाल उसे टोहाना के अस्पताल में ले गए., तो दौनों की मौत हो चुकी थी और पौजीआई मॅं इलाज के दौरान मौत हुए तो परिजन भी उसके पास दौड़े। उसके पिता दर्शन गांव के नंबरदार, या कि गुरतार सिंह फेरी है। पुलिस उसके बुजुर्ग पिता दर्शन, पुलिस ने उसे, बताया, करने, ऐलान किया है। बाद उनका सामाजिक, ष्कार कर, हाईवे से, हादसे की बात करते हुए शुभम का पुलिस ने तार चोरी के झूठे आरोप में लगाकर कवाड़ी का कम करता लेने आई थी,, सामने नारेबाजी की, फिर शव लेकर तार खरीदने के आरोप में गुरतार को दो लोगों को पुलिस ने पीटा है। दूसरी, बता दें कि सितंबर 2021 में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर, एसपी से जांच की मांग को लेकर की थी। पुलिस ने गुरतार को पीटा था। किसी को नहीं पीटा।, भास्कर खास दोनों राज्यों के बीच एमओयू इसी माह होने की संभावना, हरियाणा सरकार देगी पूरा पैसा, आदिबद्री डैमः 80 के बजाय 50 मीटर पानी हिमाचल, को देने पर बनी सहमति, हिमाचल करवाएगा निर्माण, नहर से मिली युवक कैथल के आरकेएसडी कॉलेज का मामला, की डेडबॉडी, दोस्तों शादी की उम्र 21 साल करने पर विचार, पर हत्या का आरोप जानने गई महिला से दुर्व्यवहार, केस, करनात | रंबा एरिया में कुराली गांव, के पास नहर में मिली डेडबॉडी की, शिनाख्त गुमथला गांव के गुरदेव सिंह, के नाम से हुई है। गुमथला गांव के कॉलेज पहुंची महिला से अभ्रद्र ने उसे अनुमति दे दी, लेकिन उसने, सुशील कुमार ने बताया कि गुरदेव व्यवहार करने के आरोप में थाना प्रिंसिपल से भी अनुमति लेना, (22) मजदूरी का काम करता है। शहर पुलिस ने आस्कैएसडी कॉलेज जरूरी समझा। प्रिंसिपল ने एक, वह इकलौता धा। 27 दिसंबर को के प्रिसिप्ल के खिलाफ केस दर्ज बार तो अनुमति दे दी और कहा कि, गुरदेव को फोन करके उसके दोस्तों किया है। मामला 27 दिसंबर का लिखित में दे दो। बह लिखित में देने, ने बुलाया था। उसी दिन से वह है। शहर की रहने वाली समाजसेवी पहुंची तो उसे नकली बोला गया, लापता था। उसकी शिकायत पुलिस महिला ने प्रिसिपल पर दुर्व्यवहार और बदतमीजी की। उससे गलत, को दे दी थी। शुक्रवार शाम को नहर करने के आरोप लगाते हुए पुलिस बातचीत की। पीड़िता का आरोप, से गुरदेव की डेडबॉडी मिली। गुरदेव को शिकायत दी।, भासर न्यूज़ |कैवता, विचार जानने थे कि वे इस विषय पर, क्या सोच रखते हैं। कॉलेज शिक्षकों, दोनों प्रदेशों में सहमति, बनने के बाद कागजी, कार्रवाई भी पूरी, करने की सीमा वर्ष 2024 रखी गई जल्द शुरू होगा डैम, है। बांध निर्माण के लिए सभी जरूरी, एनओसी व पेपर बर्क सिंचाई विभाग का निर्माण : एसई, की सरस्वती डिवीजन द्वारा पहले ही ।डैम का निर्माण हिमाचल प्रदेश, पूरा कर लिया गया है। पहले यह बांध सिंचाई विभाग के अधिकारियों की, हरियाणा की सीमा बनना था। इसके देखरेख में होगा। इसके लिए सारी, लिए सकार ने वेबकॉश कंपनी कागजी कारवाई पूरी हो गई है।, से जो रिपोर्ट तैयार कराई थी, उसे इसी माह हरियाणा व हिमाचल के, केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दोनों प्रदेशों के कपड़े फटे हुए मिले हैं और चोट शहर की एक कॉलोनी निवासी का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, की टीम ने रिजेक्ट कर दिया है। के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हो, हरियाणा के तर्क से माना हिमाचल, आदिवद्री बांध से पानी की मांग पहले हिमाचल के अधिकारी ज्यादा, कर रहे थे, जबकि हरियाणा का तक्क है कि यदि हिमाचल की मांग के, अनुसार उसे 80 हेक्टेयर मीटर पानी दिया गया था तो नदी बहाव के, लिए पानी नहीं बचेगा, जबकि बांध प्रेजेक्ट का मुख्य उद्देश्य नदी, को पुनर्जीवित करना है। इस पर हरियाणा के अधिकारी हिमाचल को, 50 हेक्ट्ेयर मीटर पानी देने को राजी हुए है। बताया गया कि इस पर, हिमाचल के अधिकारी सहमति हो गए हैं।, भासकर न्यूज़ | वमुननगर, सरस्वती नदी को धरा पर दोबारा, प्रभावित करने के लिए आदिबट़ी धाम, के पास प्रस्तावित डैम के निर्माण की, रूप रेखा तैयार हो चुकी है। चूंकि, बांध हिमाचल प्रदेश की सीमा निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के उम्मीद है। वहीं, बांध निर्माण सीडब्ल्यूसी का तर्क था कि हरियाणा जाएंगे। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कि गुरदेव के फौन की कॉल डिटेल कहा कि सरकार ने लड़कियों की बोला कि प्रिंसिपल दुर्व्यवहार करते, में बनेगा, इसलिए इसका निर्माण होने से पहले हिमाचल व हरियाणा के बाद इसकी कंट्रोलिंग दोनों प्रदेश की सीमा में पहाड़ी कच्ची हैं। इससे होगी। डैम का काम 2024 तक पूरा समेत अन्य पहलुओं के आधार पर उम्र 18 से 21 वर्ष कर दी है। इसी हैं शहर थाना पुलिस ने समाज, हिमाचल सरकार के सिंचाई विभाग सरकार के बीच में एमओयू साइन के अधिकारी मिलकर करेंगे। इस पर परेशानी आएगी। सिल्ट ज्यादा जमा करने का लक्ष्य तथ किया गया है।, द्वारा किया जाएगा। हरियाणा सरकार होना है। इसके इसी माह दोनों प्रदेशों करीब 387 करोड़ लागत आने का होगी। इस पर बांध को अप स्ट्रीम में - अरविंद कौशिक, एसई, सरस्वती, इसके लिए फंड देगी। इस बांध के की मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में पूरा अनुमान है। बांध का निर्माण पूर्ण हिमाचल में ले जाया गया है।, है कि एक महिला से ऐसे व्यवहार, के निशान, ने हैं, पुलिस से अपील है महिला ने पुलिस में शिकायत में कि कॉलेज की कुछ लड़कियों ने भी, जांच की जाएगी। पुलिस ने शिकायत विष्य पर वह एक कार्यक्रम करने सेक्किा की शिकायत पर प्रिंसिपल, के आधार पर केस दर्ज करके मामले के लिए आरकेएसडी कॉलेज गई के खिलाफ धारा 509 के तहत केस, की जांच शुरू कर दी है।, नदी प्रोजेक्ट।, थी। कार्यक्रम में लड़कियों से उनके दर्ज किया है।
Page 5 :
दैनिभास्कर, अभी मास्क भी वैक्सीन है, सुविचार, तापमान (डिरी सेल्सियस) आज का अनुमान, न्यून्तम, विचार कितने ही उत्तम क्यों न, हों, जब तक व्यवहार में नहीं, लाते हैं, तब तक उनका कोई, महत्व नहीं है।, न्यूनतम, दिल्ली 4.2, 20.2, 4.0, मुंबई 20.8, हिस्सार 20, 32.5, 22.0, 19.2, 2.0, हरियाणा, हिसार, रविवार, 2 जनवरी, 2022, गिरा पहाड़, dainikbhaskar.com, पौष कृष्ण पक्ष-अमावस्या, 2078, 12 राज्य | 61 संस्करण, दबे लोग भिवानी के डाडम में पहाड़ गिरा, एनडीआरएफ व आर्मी टीम बचाव में जुटी, पहाड़ दरकने से 3 लोगों की मौत, 8, लोगों के मलबे में दबने की आशंका, तक्षत्र, 2022, भाजपा सांसद का आरोप, लगातार हो रहे अवैध, खनन से हुआ हादसा,, इसमें जरूर कोई बड़ा, नाम हो सकता है शामिल, संपूर्ण राशिषल, नववर्ष पर विशेष प्रस्तुति, वार्षिक राशिफल मैगजीन, निशुल्क डाउनलोड करें, नए साल पर पाठकों के लिए भास्कर, की एक विशेष प्रस्तुति। 2022 करियर,, सुख-संपत्ति, सेहत और परिवार के लिहाज, से कैसा रहेगा। ऐसी ही संभावनाओं पर, आधारित है यह नक्षत्र मैगजीन। इस विशेष, मैगजीन का मूल्य यूं तो 20 रुपए है, लेकिन, इसका डिजिटल वर्जन भी उपलब्ध है, इसे, आप मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं।, मैगजीन डाउनलोड करने के लिए, 9190000093 पर मिस्ड कॉल दें।, भासकर न्यूज़ | तोशाम (मिवानी), लगातार विवादों में, रहा है माइनिंग क्षेत्र, 100 फीट की ऊंचाई से गिरी शिलाएं, इधर, विपक्ष ने सरकार को घेरा, भिवानी जिले के तोशाम में शनिवार सुबह, ৪:30 बजे डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़, दरकने से तीन लोगों की मौत हो गई और, दो लोग घायल हो गए। घायलों को हिसार, निजी अस्पताल में भर्ती करवावा गया, है। करीब 8 अन्य लोगों के भी पत्थरों के, नीचे दबने की आशंका जताई जा रही, है। बहां खड़ी छह-सात पोपलैंड मशीनें, व डंपर भी पत्थरों के नीचे दब गए। सौ, फीट की ऊंचाई से बड़ी-बड़ी शिलाएं, गिरीं। गाजियाबाद से आई 42 सदस्यीय, एनडीआरएफ, हिसार कैंट से सेना की चार, टुकड़ियां कर्नल पीयूष के नेतृत्व में बचाव, जम्मू-कश्मीर : मार्च निकालने कार्य में जुटी हैं। मृतकों में बागनवाला, खनन माफिया के कारण, जिस पहाड़ में यह हादसा हुआ है, उस पहाड़ में अवैध मझनिंग को, लेकर मिर्जापुर निवसी कुलदीप, पहल ने 14 अगस्त 2020 को, एनजीटी में शिकायत दी थी। उसके, बाद 3 सितंबर को कुलदीप ने, डीसी, पॉल्यूशन बोर्ड, मुख्य सचिव, व डीजी माइन को भी शिकायत, भेजी। लेकिन कोई कार्रबाई नहीं हुई।, मामला एनजीटी कोर्ट में चल रहा, है। सुनवाई 18 जनकी 2022 को, है। गौरतलब है कि शिकापतकर्ता, ने डाइम पहाड़ के पास जमीन लौ, हुई है। उसकी जमीन पर भी खनन, कर दिया। मामले की जांच के लिए, जस्टिस प्रीतमपाल के नेतृत्व में टीम, ने वीते साल दौरा किया था। उधर,, कंपनी के सदस्य सतबीर रतेरा ने, बताया कि एनजीटी की टीम उन्हें, क्लीन चिट दे चुकी है। एक सप्ताह, पहले गाजियाबाद से आई माइनिंग, टीम ने खनन कार्य सही पाया था।, हादसा, जांच होः विपक्ष, घटना के बाद विषक्ष ने सरकार को घेरा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप, सुरजेवाल, सांसद दीफेद्र हुट्टा और विधायक किरण चौधरी ने आरोप लगाए हैं।, कि खनन माफिया के चलते यह हादसा हुआ है। दूसरी तरफ, केंद्रीय गुृह मंत्री, अमित शाह ने ममाले में संज्ञान लिया और सीएम मनोहर लाल और गृह मंत्री, अनिल विज ने भी अधिकारीयों से लगातार रिपोर्ट ली। खमन मंत्री मूलचंद शर्मा, ने कहा कि जांच में कोई लापरवाही मिली तो दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी।, कई बार विधानसभा में | माइनिंग जोन में हुआ, उठा है मामलाः किरण, तोशाम में खनन का मामला मैंने, कई बार विधानसभा में उठाया है,, लेकिन इसे अनदेखा किया गया, है। इस लापरवाही के पीछे खनन, माफिया जिम्मेदार है। सरकार इस, पर सख्त कार्रवाई करे।, किरण चौधरी, विधायक तोशाम, मामले, है बड़ा घोटालाः हुड्डा, से पहले गुपकार नेता नजरबंद निवासी बिजेंद्र बिहार निवासे तूफान सिंह, व जींद निवासी संजय शामिल हैं। जहां, जम्मू | जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार हादसा हुआ है, बह दोनों तरफ से फरिस्ट, डिक्लेरेशन के नेता नए साल के पहले ही दिन नजरबंद एरिया से घिरा हुआ है। वहां, घटना के, हो गए हैं। गुपकार ने परिसीमन आयोग के जम्मू संभाग बाद भिवानी से भाजपा के सांसद धर्मबीर, में 6 और कश्मीर संभाग में 1 विधानसभा सीट बढ़ाने ने आरोप लगाए हैं कि यह सब खनन, के प्रस्ताव का विरोध के खिलाफ 1 जनवरी से मोर्चाबंदी माफिया के कारण हुआ है और इसमें कोई, का ऐलान किया था। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने किसी बड़ा नाम शामिल हो सकता है। माइनिंग, भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए शनिवार को सुबह अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम, सबसे पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ल, दृष्टया पहाड़ ही दरका है। हालांकि, हादसे, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और कुछ और नेताओ की बजह स्पष्ट नहीं है, क्योंकि बरसात के, को नजरबंद किया। नेताओं के घरों पर ताले लगा दिए गए कारण पहाड़ जगह छोड़ जाता है। थोड़ा, और आबास के सामने सुरक्षाबलों की गाड़ियों की तैनाती सा काम भी करते हैं तो बाइ्रेशन से पहाड़, कर दी गई। उमर अब्दुल्ला ने गेट पर पुलिस की गाड़ी हिलता है। रेंजर दीपक यादव ने बताया कि, की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। वहीं, पीडीपी पिलर चेक करने के बाद ही पता चलेगा, नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'अनुच्छेद 370 को खत्म कि यह बन विभाग का क्षेत्र है। मामले, कर जम्मू-कश्मीर को अलग कर दिया, लेकिन जब लोग की जांच केंद्र सरकार का माइनिंग सेफ्टी, इस हादसे के लिए भाजपा-, जजपा सरकार जिम्मेदार है।, डाडम माइनिंग जोन में करोड़ों का, धोटाला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट तक, इस मामले पर गंभीर टिष्पणी कर, कुका है।, भूपेंद्र सिंह हुड्ला, पूर्व सीएम, अवैध खनन से हुआ, है हादसाः सुरजेवाला, यह अवैध खनन के चलते हुआ, और सरकार जवाब दे कि उसकी, नाक़ के लिए नीचे यह सब कैसे, हो रहा था। सरकार के सांसद तक, इस पर आरोप लगा रहे हैं। इसमें, जरूर बड़े लोग शामिल हैं।, - रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस नेता, डाडम मझनिंग क्षेत्र में मशीनों और आदमियों के ऊपर बड़ी-बड़ी शिलाएं गिरी, जिन्हें, तोड़ने में एनडीआरएफ व आर्मी की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।, स्वतंत्र जांच, पिलर से पता चलेगा पहाड़ किसका, जहं पहाड़ गिरा है, उसकी सही लोकेशन का पता नहीं चला, है, क्योंकि यह कॉर्नर पर है। रेंज अधिकारी ने बताया कि अगर, यह खनन क्षेत्र है तो माझनिंग सेफ्टी नियमों की अवहेलना हुई, है। हर 15 मीटर पर खनन के बाद 15 मीटर का बेंच छोड़ा, जाता है, लेकिन यहां नियम का पालन नहीं किया गण।, गोवर्धन माइन के पास खनन का ठेका, गोवर्थन माइन को 2018 में माइनिंग का टेंडर दस साल के, लिए अलॅट हुआ था। मझनिंग अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि, एनजीटी के आदेशों के कारण करेशर बंद थे। शुक्रवार को ही, अनुमति मिली थी। हादसे के समय ब्लास्टिंग नहीं हो रही थी।, गाड़ियों में पोफ्लैंड द्वारा पत्थर भरने के दौरान यह घटना घटी।, करवाई जाएः दीपेंद्र, इस हादसे के पीछे जरूर खनन, माफिया का हाथ है। इसलिए, इसकी हाईकोर्ट या सुप्रीम को्ट के, मौजूदा न्यायाधीश से स्वतंत्र जांच, करवाई जाए और पीड़ितों को, सरकार उचित मुआवजा दे।, -दीपेंद्र हुडा, राज्यसभा सांसद, इसका विरोध करना चाहते हैं तो ये सरकार डर गई है।, हमें 15वीं बार नजरबंद किया गया है।, डिपार्टमेंट गाजियाबाद करेगा।, चट्टान में बुद्ध की जहां संक्रमण दर अधिक, वहां पाबंदियां ज्यादा लगाईं 10वीं किस्त जारी, दस उत्तरप्रदेश समाजवादी पुष्पराज पर आईटी की कार्रवाई, 20.900 करोड़ ट्रासफकर इत्र कंपनियों में खाड़ी देशों से 40, करोड़ निवेश का पता चला, जांच, करोड़ किसानों को, 300 मू्तियम मिलीं प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र बंद, नई दिल्ली | नए साल के पहले दिन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, की 10वीं किस्त जारी की गई।, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10.09, करोड़ किसानों के खातों में 20,900, करोड़ रु. ट्रांसफर किए। योजना में आयकर विभाग के कन्नीज के इत्र कननौज में याकूब मलिक के घर पर बैंक से नौट गिनने की मशीन मंगाई गई थी, किसानों को सल में 6000 रु. की व्यापारियों पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जिसे 4 घटे मैं वापस भेज दिया गया। मलिक के दिल्ली स्थित घर से आयकर, मदद दी जाती है। इसे दो-दो हजार तथा याकूब मलिक के कन्नौज, विभाग को नकदी के लेनदेन के कई साक्ष्य मिले हैं। साथ ही कन्नौज और, रु. के 3 किस्ते में जारी किया जाता कानपुर, दिल्ली, लखनऊ और दिल्ली में चार लॉकर भी मिले हैं, जिन्हें सील कर दिया है। कानपुर में पुष्पराज, है। स्कीम के तहत पहली किस्त मुंबई स्थित भर ब प्रतिष्ठान से के रिश्तेदार डॉ. अनूप जैन के आनंदपुरी स्थित दोनों घर को सील कर दिया है।, अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त उल्लेखनीय कामयाबी मिलने की, अगस्त-नवंबर के बौच और तीसरी संकेत नही है। हालांकि, इत्र उप्र के, किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी चुनाव में मुद्दा बन गया है। सूत्रों का यह निवेश किस तरह से लाया गया कुल करीब 4.50 करोड़ नकद व, की जाती है। कार्यक्रम के दौरान मोदी दावा है कि पम्पी जैन की कंपनी में है। साथ ही पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन कुछ सोने के आभूषण ही मिले हैं।, ने किसानी उत्पादक संगठन से जुड़े खाड़ी के देशों से करीब 40 करोड़ के यहाँ मिले स्टाक का भी रजिस्टर दोनों कारोबारियों के कन्नौज के घरों, लोगों से भी बातचीत की।, भारकर न्यूज़| कानपुर/तखनऊ, रिश्तेदारों के घर सील, नगद लेन-देन के सबूत, गुड़गांव, फरीदाबाद, अम्बाला, पंचकूला व सोनीपत में शाम 5 बजे तक खुलेंगे बाजार, प्रदेश को दो ग्रुपों, में बांटा गया, ग्रुप एः पांच जिलों में ये पाबंदियां लगाईं, गुड़गांव, फरीदाबाद, पंचकूला, अम्बाला और सोनीपत में सभी सिनेमा, हॉल, थियेटर व मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। सभी स्पोर्स कॉम्प्लेक्स व, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे, पर नेशनल व इंटरनेशनल इवेंटस के खिलाड़ियों, को ट्रेनिंग की इजाजत होगी। सभी सरकारी व प्रइवेट ऑफिस 50, फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे। बार व रेस्तरां 50 फीसदी क्षमता के, साथ खुल सकेंगे। माल व मार्केट शाम पांच बजे के बाद बंद रहेंगी। सभी, एंटरटेनमेंट पार्क व बी2बी एग्जीविशन पर पाबंदी रहेगी। इमरजेंसी व, जरूरी सेवाओं से जुड़े विभागों में पूरा स्टाफ बुलाने की छूट रहेगी।, भारकर न्यूज़ | राजधानी हरियाण, आयकर विभाग जांच कर रहा है कि कि दोनों व्यापारियों के यहां अबतक, कोरोना और ओमिक्रॉन के बढते, प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने, सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व, आंगनबाड़ी केंद्र 12 जनवरी तक बंद, करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश को दो, ग्रुपों में बांटा गया है। इनमें ग्रुप ए में पांच, जिले गुड़गांव, फरीदाबाद, अम्बाला,, पंचकूला व सोनीपत को शामिल किया, गया है, जबकि शेष जिलों को नॉन, ग्रुप ए में शामिल किया है। ग्रुप ए में, पाबंदियां ज्यादा लगाई गई हैं। जो भी, संस्थान नियमों का पालन नहीं करेंगे,, उन्हें पांच हजार रुपए तक का जुर्माना, हो सकता है। चीफ सेक्रेटरी संजीव, निवेश की जानकारी मिली है। से सत्यापन किया जा रहा है। चर्चा है व कार्यालयों छापेमारी जारी है।, वीजिंग | चीन के शांक्सी प्रांत, में फेनही नदी के पास भगवान, बुद्ध और उनके जीवन को, दर्शाती 300 प्रतिमाएं मिली हैं।, पुरातत्वविदों के अनुसार, मिट्टी, हटाने पर 100 मूर्तियां दिखने, लगी हैं। ये प्रतिमाएं सातवीं से, 10वीं शतब्दी में चट्टानों को | कौशल ने यह आदेश जारी किए हैं।, काटकर बनाई गई हैं।, नो मास्क, नो सर्विस | बाकी जिलेः रेस्तरां, का नियम लागू होगा 50% के साथ खुलेंगे, * स्कूल, कॉलेज, कोचिंग,, लाइब्रेरी, आईटीआई,, आंगनबाड़ी बंद रहेंगे।, * शादी में 100 और ऑंतिम, संस्कार में 50 से अधिक, व्यक्ति इकहे नहीं हो सकेंगे।, नो मास्क, नो सर्विस का, नियम लागू होगा।, नॉन ग्रुप एः 100 से अधिक, लोगों को एकत्र होने के लिए, डीसी से परमिशन लेनी, होगी। सिनेमा हॉल, रेस्तरां,, बार, जिम, गोल्फ कोर्स 50, फीसदी क्षमता के साथ सोशल, डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, खुले रहेंगे।, निजी संस्थाओं को विदेशी रकम हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी, आईआईटी दिल्ली, जामिया, आईएमए समेत, 5,789 संस्थाओं का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन खत्म, इंजीनियरिंग और ऑक्सफैम इंडिया जैसे, शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं। इन संस्थाओं, देशभर में 5,789 संस्थाओं का विदेशी में दिल्ली के 600 हैं। इसमें नेहरू मेमोरियल, अंशदान विनियमन कानून (एफसीआरए) स्वहालय और पुस्तकालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय, के तहत रजिस्ट्रेशन लाइसेंस शनिवार को कला केंद्र और भारतीय लोक प्रशासन जैसे, खत्म हो गया। इनमें दिल्ली आईआईटी, प्रसिद्ध संस्थान शामिल हैं। निजी संस्थाओं या, जामिया मिलिया इस्लामिया, इंडियन मेडिकल एनर्जीओ को विदेशी रकम हासिल करने के, एसोसिएशन (आईएमए), लाल बहादुर लिए एफ्सीआरए राजिस्ट्रेशन जरूरी होता है।, शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन, लेडी श्रीराम लाइसेंस खत्म होने का मतलब यह है कि अब, कॉलेज फॉर बुमेन, दिल्ली कॉलेज ऑफ वे िदेशी धन हासिल नहीं कर पाएंगे।, एसी | नई दिल्ली, सक्रिय संस्था 16,829 रह गई, यह निर्देश महामारी अलर्ट सुरक्षित, विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम से संबंधित, आधिकारिक वेबसाइट में उन संस्थाओं े, एफसीआरए पंजीकरण शनिवार को समाप्त हो गया सूत्रों, ने कहा, या तो इन संस्थाओं ने एफसीआरए लाइसेंस, नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया या गृह मंत्रालय ने, किन्हीं कारण से आवेदन खारिज कर दिया। बेबसाइट पर, अपलोड जानकारी के अनुसार, शनिवार तक कुल सक्रिय, संस्थाओं की संख्या 22,762 से टकर 16,829 रह गई है।, हरियाणा के तहत, ए गए हैं।, । हैं,, न्यूज ब्रीफ, कमर्शियल सिलेंडर की, कीमत 102.50 रु. कम, नई दित्ली | तेल कंपनियों, ने 19 किग्रा के कमर्शियल, एलपीजी सिलेंडर की कीमत, में 102.50 रु. की कटौती की, है। अब दिल्ली में इसकी कीमत, 1998.50 रु. सिलेंडर हो गई, है। एक दिसंबर को 100 रु. की, बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत, 2,101 रु. प्रति सिलेंडर हो गई, थी। घरेलू सिलेंडरों की कीमतों, में कोई कटौती नहीं की गई है।, कोरोना के 556 नए केस मिले, रत्नावली फेस्टिवल स्थगित, प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले उधर, सीएम मनोहर लाल रविवार को समीक्षा, 24 घंटै में राज्यसभा सासंद दीपेंद्र हुड्डा समेत 556 बैठक करेंगे। कुरक्षेत्र यूनिवरसिटी (केयू) में ৪ से, लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राहत की बात यह 11 जनवरी तक होने बाले रत्नावली फेस्टिवल को, रही कि ओमिक्रॉन का कोई नया केस नहीं मिला।, स्थगित कर दिया गया है।, भास्कर खास वरिष्ठ नागरिक शरीर और मस्तिष्क को कैसे रखें स्वस्थ, बता रहे हैं अमेरिका के हेल्थ कॉलमिस्ट महाराष्ट्र में 10 मंत्री व, 20 विधायक संक्रमित, बढ़ती उम्र में भी जीवन का आनंद लें... समस्याएं पहचानें और खुद, को ढालें, अच्छी नींद और भोजन लें, किसी चीज को अधिक न करें, देश में 22,775 नए केस, नई दिल्ली | महाराष्ट्र में कोरोना के, मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ने के, बीच कई नेताओं के भी संक्रमित, होने की खबर है। प्रदेश के उप, मुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार, मस्तिष्क जीवन के अंतिम दिनों में भी ऐसे खुद का ख्याल रखना जरूरी है। अच्छी नींद को कहा कि राज्य के 10 से अधिक, नोक-झांक, | The NewYork Times लंबी उम्र के लिए 7000 कदम चलें या 30 मिनट व्यायाम करें काम करता है. जैसे वे 30 साल के युवा और डाइट लें। जीवन का आनंद लें, लेकिन मंत्री और कम से कम 20 विधायक, दैनिक भारकर से विशेष अनुबंध के तहत, कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस, आप हर हफ्ते ढाई घंटे खुद को टेनिस, साइक्लिंग, तैराकी, जॉगिंग या बैडमिंटन जैसे खेलों में सौ साल जीने वाले की पहचान कर इलाज माइक्रोबायोम जितना बदले उतना बीच, देश में रविवार तक ओमिक्रॉन, व्यस्त भी रख सकते हैं। दो बड़ी स्टडी के हवाले से ग्रेचन रेनॉल्डस कहते हैं, 'कदम गिनना खोजा जा सकता है, ताकि स्वस्थ कांग्नेटिव बेहतर : एक स्टडी के हवाले से एनहेड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,573, नया साल शुरू हो चुका है। ऐसे में बढ़ते उसके लिए तो काम कर सकत है, जिनके पास लंबे व्यावाम का समयन हो। लेकिन एरक बार एजिंग हम सभी के काम आ सके। बूड़ी ओ'कॉनर कहते हैं कि आंतों में मौजूद हो गई। वहीं, देश में शुक्रवार को, ন उम्र में शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखना मेलता व्यायाम लाइफस्राइल और मोटिवेशन के हिसान से फिर हैरत है तो यह भी दोक है। कहती हैं कि इन शतायु से सीखकर देखने खरबों बैक्टीरिया, वायरस और कवकों के एक दिन में कोरोना के 22,775 नए, और सुनने की बेहतर क्षमता बनाई रखी जा आधार पर आप अनुमान लगा सकते हैं कि मामले मिलने के बाद कैंद्र सरकार, लंबी जिंदगी जीने की क्या संभावनाएं हैं। की चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य, किताब 'स्टुपिड थिंग्स आई वॉन्ट ड्ू ह्वेन सभी पहचान लेते हैं कि अब क्या करना कहीं धीरे-धीरे पूरे समय की देखभाल में अी नींद लें,जीवन का आनंद लें, लेकिन जिनमें लोगों में विटामिन डी की अधिकता सचिव राजेश भूषण ने शनिवार, आई गेट ओल्ड' से प्रभावित होकर उन्होंने संभव नहीं है और अन्य विकल्प तलाशने न बदल जाए। इसका एक तरीका 'लिविंग किसी चीज को अधिक न करें : 81 वर्षोय हो और खून में एलडीएल कॉलेस्टेरॉल व को सभी राज्यों और कैंद्र शासित, भी एक सूची बनाई। तथ किया कि उन्हें क्या लगते हैं। अब ब्रूडी ने आइस स्कैटिंग छोड़ अपार्ट टरगेदर' है। इसमें आप लंबे समय डॉ. एंथोनी एस फाउची 37 साल तक ट्राइग्लिसराइड्स कम हो, उन्हें कम दवा की प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है। इसमें, करने की जरूरत नहीं है (बाल रंगना, दर्द दी है लेकिन 10 किमी साइकिल चलती के लिए रोमांटिक रिश्ते रख सकते हैं। अमेरिका की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जरूरत होती है। वे शारीरिक रूप से अधिक कहा है कि राज्य अस्थायी, और पीड़ा के बारे में दूसरों से बात करना) हैं। पफ्रांसिन रूसो कहती हैं कि बुजुर्ग दंपती 'कॉग्नेटिव सुपर एजर्स से मिल सकता एलर्जी एंड इन्पफेक्शियस डिजीज का नेतृत्व स्वस्थ होते हैं। इनकी चलने की गति भी अस्पताल बनाएं और कोबिड-19, नजर रखने के लिए, लंबी उम्र चाहते हैं तो हमें रोज करीब 7 हजार कदम या 30 मिनट व्यायाम करना चति। हों। नीदरलैंड्स में हुई स्टडी बताती है कि चीजों को बहुत अधिक न करें।, लो,नए साल में त्र की, जरई शीशी लांच हो बाई।, क्रिस्टिना स्पानो, जरूरी है। हेल्थ कॉलमिस्ट खुद जेन बुडी, 80 साल की हो चुकी हैं। स्टीवन पेट्रो की बरडी कहती हैं कि अभी या बाद में, हम भय में रहती हैं कि शुरुआत में ये जुड़ाव सकती है।, और क्या बे इच्छा के बिपरीत भी छोड़ देंगी का अलग-अलग तरह से 'साथ रहना' और है स्वस्थ मस्तिष्क का रास्ता : 'कॉम्नेटिव कर चुके हैं। बूडी से बातचीत में उन्होंने अधिक होती है। ऐसे लोग अधिक गतिशील के मामलों, 'अलग रहना' बढ़ रहा है। लेकिन महिलाएं सुपर एजस' यानी ऐसे लोग, जिनका फिट रहने के टिप्स दिए- 'बढ़ती उम्र में भी होते हैं।, (अपने कुत्ते के साथ सैर पर निकलना)।, कंट्रोल रूम बनाएं।