Page 1 :
समुदाय, , समुदाय शब्द अंग्रेजी भाषा के कम्यूनिटी शब्द का हिन्दी रूपान्तरण है जो स्वयं लैटिन, भाषा के कॉम (007) एक साथ तथा म्यूनिस (४४115) शब्दों से मिलकर बना है जिसका, अर्थ एक साथ रहकर सेवा करना। जब लोग किसी क्षेत्र विशेष में एक साथ रहकर एक, दूसरे का सहयोग करते हुए सामान्य जीवन व्यतीत करते है तो उसे समुदाय कहते है।, , 1., , 2:, , बोगार्डस -- एक सामाजिक समूह......हम की भावना........... एक निश्चित क्षेत्र |, , डेविस - सबसे छोटा क्षेत्रीय समूह समूह....... सामाजिक जीवन के समस्त पहलू।, आऑगबर्न व निमकॉफ - किसी सीमित क्षेत्र के अंदर रहने वाले सामाजिक जीवन के, सम्पूर्ण संगठन को समुदाय कहा जाता है।, , मेकाइवर व पेज - जहां कहीं एक छोटे या बड़े समूह के सदस्य एक साथ किसी, निश्चित भौगोलिक सीमा में रहते हुए उद्देश्य विशेष में भाग न लेकर सामान्य जीवन, की मौलिक दशाओं में भाग लेते है, समूदाय कहलाता है।, , ग्रीन - समुदाय संकीर्ण प्रादेशिक घेरे मे रहन वाले उन व्यक्तियों का समूह जो जीवन, के सामान्य ढ़ंग को आपनाते है एक समुदाय एक स्थानीयय क्षेत्रीय समूह है।, , किम्बाल यंग - समुदाय वह समुह है जिसके सभी सदस्य एक समान संस्कृति के, आदर्शो एवं मूल्यों से निर्देशित होते है।, , मेंजर - वह समाज जो एक निश्चित भू-भाग में रहता है, समुदाय कहलाता है।, गिन्सबर्ग - समुदाय से तात्पर्य सामाजिक व्यक्तियों का वह समूह है जो सामान्य जीवन, व्यतीत करते है, जिसके अंतर्गत सामान्य जीवन से उत्पन्न सभी जटिल संबंध आ जाते, है।, , लक्ले - समुदाय व्यक्तियों का एक स्थायी संग्रह है जिनके हित भिन्न तथा सामान्य, दोनों है।, , 10. सदरलैण्ड - समुदाय एक स्थानीय भौगोलिक क्षेत्र है जो समान भाषा, समान, , रीतिरिवाजों का पालन करते है। समान भावनाओं एवं प्रवृतियों के अनुसार कार्य करते, है।
Page 2 :
1. स्थानीय या निश्चित भौगोलिक क्षेत्र जिसका विशिष्ट नाम हो, 2. सामुदायिक व हम की भावना, , 3. प्रादेशिक निकटता एवं सामाजिक पूर्णता(किंग्सले डेविस), , 4. पारस्परिक / आत्म निर्भरता, , 5. सामान्य जीवन एवं स्वतः जन्म, , 6. अनिवार्य सदस्यता।, , 7. स्थायीत्व, , 8. एक समान संस्कृति(किम्बाल यंग), , 1. समाज अमूर्त है जबकि समुदाय मूर्त |, , 2. समाज में सहयोग एवं संघर्ष दोनों जबकि समुदाय में सहयोग की प्रधानता।, , 3. समाज में समानता एवं असमानता दोनों जबकि समुदाय में समानता। लेकिन जैसे, जैसे नगरीकरण, औद्योगिकरण बढ़ता है समानता एवं सामुदायिकता में कमी।, , 4. समाज सामाजिक संबंधों की व्यवस्था जबकि समुदाय से समूह व क्षेत्र का बोध |, , 5. समाज में अनेक समुदाय संभव जबकि समुदाय में एक से अधिक समाज संभव नहीं।, , 6. समाज और समुदाय दोनों में सदस्यता अनिवार्य, सामान्य जीवन होता है।, , समुदाय के प्रकार, समुदाय के आकार, विशेषता, जीवनशैली, क्षेत्र आदि के आधार पर कई भागों में विभाजित, किया जा सकता है। जैसे मैकाइवर व पेज ने समुदाय के तीन प्रकार ग्रामीण, नगरीय तथा, क्षेत्रीय या प्रादेशिक समुदाय बताये। बोगार्डस ने इन तीनों के अलावा राष्ट्रीय समुदाय भी, बताया। किंग्सले डेविस ने ग्रामीण, नगरीय तथा जनजातीय समुदाय बताये जिन्हें निम्न, प्रकार से स्पष्ट किया जा सकता है।
Page 3 :
ऐसा समुदाय जहां अधिकतर लोग गैर-कृषि कार्यों में संलग्न रहते है।, फेयरचाइल्ड के अनुसार ग्रामीण समुदाय पड़ोस की अपेक्षा विस्तृत क्षेत्र है, जिसमें, आमने-सामने के संबंध पाये जाते है। सोरोकिन ने कहा कि गांव प्रकृति के नजदीक होते, है तथा श्रम विभाजन का अभाव होता है। गांव ठहरे हुए पानी के समान होते है।, , बसावट के आधार पर इरावती कर्वे ने गांवों को चार भागों आयताकार, गांव[मैदानी क्षेत्र), केन्द्रीकृत गांव(दक्षिण पठार), रैखीय गांव(कोंकण तट) तथा पहाड़ी क्षेत्र में, बिखरे हुए गांव में विभाजित किया। ग्रामीण समुदाय पर भारत में बहुत अध्ययन हुए है।, मेटकॉफ(1833) ने ग्रामीण समुदाय के संबंध में कहा कि राजा आये व गये लेकिन इनमें, बदलाव नहीं आया। गांवों को स्वतंत्र एवं पृथक गणराज्यों के समान माना है। हेनरीमेन ने, अपनी पुस्तक विलेज कम्यूनिटीज में स्थिति एवं संविदा के आधार पर गांव का अध्ययन, किया।, , ऐसा समुदाय जिसकी आबादी 5000 से अधिक हो, जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति, प्रति वर्ग किमी से अधिक तथा अधिकतर (तीन चोथाई) लोग गैर-कृषि कार्य करते हो,, उसे नगरीय समुदाय कहा जाता है। पार्क व बग्रेंस के अनुसार नगर अकेले व्यक्तियों या, सामाजिक सुविधाओं का पुंज नहीं है बल्कि एक मानसिक दशाओं, परम्पराओं व प्रथाओं का, समुह है। व्यवसाय, जनसंख्या या बसावट के आधार पर नगरों को कई भागों में विभाजित, किया जा सकता है। भारत में समाजशास्त्र के प्रणेता पेट्रिक गिड्स ने अपनी पुस्तक, सीटीज इन इवोलुशन में सुविधाओं पूर्ण समुदाय को नगर कहा। लूइस वर्थ ने 1938 में, नगरवाद को अवधारणा देते हुए इसे एक जीवन पद्धति माना है। 4 करोड़ से अधिक, आबादी के नगरों को मेगासिटी, 10 लाख से अधिक वाले मेट्रोसिटी कहा जाता है
Page 4 :
ग्रामीण एवं नगरीय समुदाय के मध्य व्यवसाय, प्रकृति के साथ घनिष्ठता,, जनसंख्या, जनसंख्या घनत्व, परिवार का आकार, सामुदायिक भावना, सामाजिक स्तरीकरण, का आधार, जाति, धर्म, परम्पराओं का महत्व, गतिशीलता, समाजिक समूहों के प्रकार,, सामाजिक नियंत्रण आदि के आधार पर अंतर किया जा सकता है।, , आदिम जीवन पद्धति वाला ऐसा समुदाय जिनका एक सामान्य नाम,, विशिष्ट संस्कृति, पृथक भाषा का प्रयोग करता है। रिवर्स के अनुसार जनजाति एक सरल, समुदाय है जो एक निश्चित भू-भाग पर निवास करता है, एक ही भाषा बोलती है तथा, युद्ध जैसे कार्यो में संगठित होने की क्षमता रखती है। लिंटन ने लिखा है कि जनजाति, अपने सरलतम स्वरूप में दलों का एक समुदाय है जो समीपवर्ती क्षेत्रों में निवास करते है,, जिनमें एकता की भावना होती हैं। भारत में जनजातियों की सर्वाधिक संख्या मध्य भारत में, निवास करती है।, , 4. फ्रेटरी समुदाय, , डॉ. मजूमदार के अनुसार जब एक ही गोत्र का समूह किसी कारण से एक साथ, मिल जाता है तो उस आकस्मिक समूह को फ्रेटरी समुदाय कहते है।, , उपर्युक्त वर्गीकरण के अलावा समुदाय को खानाबदोश, गोत्रीय, चारावाह,, कृषक, आदिम आदि श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है।, , 5. सीमावर्ती समुदाय, , मेकाईवर के अनुसार गांव, कस्बा, नगर, राष्ट्र, जनजाति आदि समुदाय के, उदाहरण है लेकिन जाति, पड़ोस, क्लब, जेल, मठ आदि समुदाय की श्रेणी में नहीं आते है, क्योंकि न तो इनका विकास स्वतः होता है और नहीं ये जीवन के समस्त पहलूओं का, समावेशित करते है इसलिए मेकाइवर व पेज ने इनको सीमावृति/सीमांत अथवा, उप-समुदाय कहा है। गॉफमैन ने जेल या अन्य समकक्ष संस्थाओं को छद्म समुदाय और, सम्पूर्ण संस्था कहा है।