Page 1 :
किसी के सहयोग देने पर, उपहार देने पर या किसी प्रकार का प्रसन्नतादायक उपकार करने पर धन्यवाद-पत्र लिखे, जे हैं। ये पत्र धन्यवाद या कृतज्ञता से शुरू होते हैं और धन्यवाद पर समाप्त होते हैं।, , परीक्षा प्रमाण-पत्र ५ + ., । खोए हुए पराक्ष डाक से भेजने हेतु आभार प्रकट करते हुए वैभव गुप्ता को धन्यवाद-पत्र, लिखिए।, परीक्षा भवन, दिल्ली, दिनांक- 25 मई, 20)0)९, आदरणीय वैभव जी, सादर नमस्ते, , धन्यवाद देते हुए मैं आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि आपके द्वारा भेजा हुआ पार्सल मुझे आज ही प्राप्त, हुआ। उस पार्सल में खोए हुए परीक्षा प्रमाण-पत्र को देखकर मैं खुशी से उछल पड़ा। एक समय तो मुझे अपनी, आँखों पर विश्वास ही नहीं हुआ। मैं तो सोच भी नहीं सकता था कि कोई अपरिचित मानव अपने पैसे खर्च करके, मेरे परीक्षा प्रमाण-पत्र को मेरे पास भेजेगा। लोग कहते हैं कि भलाई का समय नहीं रहा लेकिन आपके द्वारा, किए गए भलाई के कार्य को देखकर लगता है कि आज भी निःस्वार्थ भलाई करने वाले लोग इस दुनिया में जीवित हें। मैं, ते इस खोए हुए परीक्षा प्रमाण-पत्र के मिलने की आशा छोड चुका था। लेकिन आपकी इस सज्जनता ने निराशा, को आशा में परिवर्तित कर दिया। आपने जो कार्य मेरे लिए किया है , उसका आभार प्रकट करने के लिए मेरे पास, शब्द नहीं हैं। इस कृतज्ञता के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। मैं पुन: आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।, , आपका शुभाकांक्षी, के, ख. ग॒,