Page 1 :
(0) बधाई-पत्र एवं शुभकामना-पत्र 7 व कत, किसी खुशी या सफलता पर अपने मित्र, संबंधी या परिचित को बधाई-पत्र लिखे जाते हैं. >> 1, शुभकामना-पत्र लिखे जाते हैं; जैसे- दीपावली, होली, नववर्ष आदि। बधाई-पत्र, को खु, चाहिए तथा शाबाशी और शुभकामना से समाप्त होना चाहिए। हू, , * अपने छोटे भाई को दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बधाई-पत्र लिखिए।, परीक्षा भवन, , नोएडा, , दिनांक- 16 नवंबर, 203.), , प्रिय करन, , सस्नेह, , पिता जी से दूरभाष पर बात करने से ज्ञात हुआ कि तुमने अपने विद्यालय की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, प्राप्त किया और तुम्हें सबसे तेज़ धावक के प्रमाण-पत्र से भी सम्मानित किया गया। मेरी तरफ़ से तुम्हें बहुत-बहुत, बधाई। मुझे विश्वास है कि तुम इसी तरह अपनी मेहनत और लगन से हमेशा आगे बढ़ोगे और पिता जी और माता जी, का नाम रोशन करके योग्य पुत्र होने का कर्तव्य निभाओगे। पिता जी तुम्हारी इस कामयाबी से बेहद खुश हें। मेरे, भगवान से यही प्रार्थना है कि तुम जीवन के हर क्षेत्र में इसी तरह आगे बढ़ो और नए-नए कीर्तिमान स्थापित करके, देश का नाम उज्ज्वल करो। |, तुम्हारा बड़ा भाई, क. ख. ग., , कफ ही ७ ः