Page 3 :
लेखिका परिचय _, , « बठछेंद्री पाल वर्तमान उत्तराखंड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) राज्य के उत्तरकाशी के, पहाड़ों की गोद में हुआ था., , « उत्तराखंड राज्य के एक ग्रामीण परिवार में जन््मी बढछेंद्री पाल ने स्नातक की, शिक्षा पूर्ण करने के बाद शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए बी. एड. का, प्रशिक्षण प्राप्त किया.|, , « पढ़ाई समाप्त करके वे इंडियन फाउंडेशन दल में शामिल हो गईं|, , * ट्रेनिंग के दौरान वे 75000 मीटर... ऊँची चोटीसफलता पूर्वक७चढ़ीं._ओ, एवरेस्ट विजय के लिए प्रयास किया |, , , , उपलत्रन्धियाँ , « 984 पदम श्री ..., « |985 5उत्तर प्रदेश सरकार :,शिक्षा विभाग, * 986 अर्जुन पुरस्कार, , , , रे हे, , , , नाम, , जन्म स्थान, जन्म तारीख, धर्म, निवासी, पिता और माता का नाम, कुल भाई-बहन, पेशा, , एवरेस्ट की चढ़ाई कब की, , शैक्षणिक योग्यता, , , , बढेंद्री पाल गाल, नाकुरी, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, 24 मई, 4954, हिंदू, जमशेदपुर, झारखंड, श्री किशन सिंह पाल, श्रीमती हंसा देवी, 6, , पर्वतारोही और टाटा स्टील एडवेंचर, फाउंडेशन की प्रमुख, , 23 मई, 4984 (30 वर्ष की आयु में), , बी.एड, संस्कृत भाषा में एम.ए और नेहरू, इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग