Page 1 :
मिश्र वाक्य से सरल वाक्य :८6६०४2-2, , 1. मिश्र वाक्य, सरल वाक्य, 2. मिश्र वाक्य, सरल वाक्य, 3. मिश्र वाक्य, सरल वाक्य, 4. मिश्र वाक्य, सरल वाक्य, 5. मिश्र वाक्य, सरल वाक्य, , संकट आ जाए, तो घबराना उचित नहीं।, , संकट आने पर घबराना उचित नहीं।, , मैं नहीं जानता कि उसका जन्म कहाँ हुआ है?, , मैं उसका जन्म-स्थान नहीं जानता।, , जिन छात्रों ने परिश्रम किया वे उत्तीर्ण हो गए।, , परिश्रम करने वाले छात्र उत्तीर्ण हो गए। रे, , जीवन की कृतार्थता यह है कि वह दृढ़ हो पर अडियल न हो।, अड़्यल न होकर दृढ़ होने में ही जीवन की कृतार्थता है।, , अगर चीफ़ का साक्षात् माँ से हो गया, तो कहीं लज्जित न होना पड़े।, चीफ़ का साक्षात् माँ से होने पर कहीं लज्जित न होना पड़े।, , सरल वाक्य से संयुक्त वाक्य :व्कैल्ज इटे, , 1. सरल वाक्य, संयुक्त वाक्य, 2. सरल वाक्य, 3. सरल वाक्य, 4. सरल वाक्य, 5. सरल वाक्य, , सुरेश के आ जाने से सब प्रसन्न हो गए।, , सुरेश आ गया, अतः सब प्रसन्न हो गए।, , सूर्य के छिपने पर अँधेरा छा गया।, , सूर्य छिपा और अँधेरा छा गया।, , मैं अपना शेष जीवन अमेरिका में बिताऊँगी।, , मैं अमेरिका जाऊँगी तथा अपना शेष जीवन वहीं बिताऊँगी।, प्रातःकाल होने पर चिड़ियाँ चहचहाने लगती हैं।, , प्रातःकाल होता है और चिड़ियाँ चहचहाने लगती हैं।, , भोर होते-होते हम लोग मुरादाबाद पहुँचे ।, , भोर हुई और हम लोग मुरादाबाद पहुँचे।