Page 1 :
टे, प्, , तर, , / अपनी पत्नी का अप, , छा इक सा गया गा / 77४, , प्रश्न--अभ्यास ना++_, , ७ कहानी की बाल. को, प्रश्न ). “लाला ने लोटा ले लिया, बोले कुछ नह, बे मानते थे ।'' £, , ३, , लाल झगऊलाल को बेढंगा लोटा बिल्कुल पसंद नहीं, , था । फिर भी उन्होंने चुपचाप लोटा ले लिया | आपके, , बिचार से बे चुप क्यों रहे ? अपने विचार लिखिए।, 'उत्तर- लाला झाऊलाल ने बेढंगा लोटा पसंद न होने, पर भी इसलिए ले लिया क्योंकि उन्हें अपनी पली के, गुस्से का डर था | झाऊलाल पली से किसी प्रकार का, झगड़ा नहीं करना चाहते थे । उन्हें यह भी डर था कि यदि, उन्होंने उस लोटे से पानी पीने से मना कर दिया तो क्या, , :पता* अगली बार इससे भी खराब बर्तन में पानी मिले |, , ; «. ग्रेशन 2, “लाला झाऊलाल जी ने फौरन दो और दो, जोड़कर स्थिति को समझ लिया ।” आपके विचार से, लाला झाऊलाल ने कौन-कौन सी बातें समझ ली होंगी ?, , : उत्तर- लाला झाऊलाल ने सोचा होगा कि सिर से |, पाँव तक भीगा एक अंग्रेज अपना अँगूठा सहला रहा है। |, “अपना लोटा उसके हाथ में देखकर वह समझ गए कि इस, 'लोटे.की वजह से ही इसकी ऐसी हालत हुई है, अब वह, , अंग्रेज. झगड़ा करेगा और गालियाँ देगा । आसपास के लोग, , भी. इकट्ठा होंगे और झगंडे का आनंद लेंगे ।, , * प्रश्न 3. अंग्रेज के सामने बिलवासी जी ने झाऊलाल, को पहचानने तक से क्यों इनकार कर दिया था ? आपके, 'विचार से बिलवासी जी ऐसा अजीब व्यवहार क्यों कर रहे, , थे ? स्पष्ट कीजिए ।