Page 1 :
7क्त म्रांघत्न 3. सीख देने के पहले, , १. प्रश्न :, , १) राजू को क्या बुरी आदत थी ?, , उत्तर - राजू को गुड़ खाने की बुरी आदत थी |, , २) राजू को लेकर उसकी माँ कहाँ गई ।, उत्तर - राजू को लेकर उसकी मां स्वामी ब्रह्मानंद के पास गई ।, , ३) गाँव के लोग ब्रह्मानंद का सम्मान क्यों करते थे ।, उत्त्तर - क्योंकि स्वामी ब्रह्मानंद बड़े ज्ञानी , दयालु और विनम्र थे |, , ४) ब्रह्मानंद ने राजू को दोबारा क्यों बुलाया ।, , उत्तर - क्योंकि स्वामी ब्रह्मानंद जी बहुत गुड़ खाते थे इसलिए पहले वह खुद स्वयं गुड़ छोड़ने का संकल्प, करना चाहते थे ताकि वे राजू को भी गुड़ खाने से रोक सकें ।, , २. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो :, , १) स्वामी जी के उत्तर से मोहिनी हैरान क्यों हुई ? और उसने कया किया ?, , उत्तर - क्योंकि वह सोचने लगी यह वाक्य तो स्वामी जी एक सप्ताह पहले भी कह सकते थे हमें दोबारा, इतनी दूर क्यों बुलाया उससे रहा न गया उसने अपने मन की बात स्वामी जी से कहीं ।, , ३) राजू को गुड़ कहाँ - कहाँ मिलता था ?, , उत्तर - राजू को गुड़ रसोई और पंसारी की दुकान में मिलता था |, , ४) वैद्य जी ने राजू को गुड़ खाने से क्यों रोका ?, , उत्तर - क्योंकि राजू के स्वास्थ्य के लिए गुड़ खाना हानिकारक था |, , ५) स्वामी जी के स्वभाव का वर्णन करो ।, , उत्त्तर - स्वामी जी बड़े ज्ञानी , दयालु , विनम्र थे और लोगों को उन पर पूरा विश्वास था कि अपने बुद्धि बल, और ज्ञान के आधार पर स्वामी जी हर तरह की समस्या सुलझा सकते हैं ।, , , , , , ३. कहानी के अनुसार सही बात पर का चिन्ह लगाओ :, १) राजू कुल दो वर्ष का था , तभी उसके पिता की मृत्यु हो गई थी । &, , राजू कुल दो वर्ष का था, जब उसकी माता की मृत्यु हो गई ।, २) राजू अब पाँच वर्ष का हो गया था ।, , राजू अब दस वर्ष का हो गया था। ४, , ३) राजू को गुड़ बहुत पसंद था ।, , राजू को मक्खन बहुत पसंद था |, ४) स्वामी जी ने दोनों को एक महीने बाद आने के लिए कहा ।, , स्वामी जी ने दोनों को एक सप्ताह बाद आने के लिए कहा |