Page 1 :
9 . चिड़िया की बच्ची, , ।. अर्थ लिखो, , ., , 9., , 9., , कोठी - बड़ा मकान, तृप्ति - संतोष, खयाल - विचार, भयभीत - डरना, वीरान - उदास, अनजान - नासमझ, किस्मत - भाग्य, देह - शरीर, , भय - डर, , 0. कठोर - शक्त, , ॥ . उत्तर लिखो ( ६॥5॥४९१५ 0॥॥५ ), , ., , माधवदास का सुख का कारण है कि बड़ी संगमरमर की कोठी, सुंदर बगीचा, रखने के ठाठ - बाट, चिड़िया के कहना, कि तेरे सोने का पिंजरा बना दूंगा, मेरे पास ढेर सोना, कई कोटियाँ, बगीचे व दास - दासियाँ है ।लेकिन वह खालीपन, है, इसीलिए वह बहुत दुखी है ।, , माधवदास चाहता है कि वह सुंदर चिड़िया उसके बगीचे में ही रह जाए । वास्तव में वह उसे बातों में फैसाकर अपने, नौकर द्वारा पिंजरे में कैद करवाना चाहता था ।, , माधवदास बार-बार चिड़िया को सोने के पिंजरे व सुख सुविधाओं का लालच देता है लेकिन चिड़िया इन बातों को, कोई महत्व नहीं देती, उसे तो स्वच्छेदता ही पसंद है । उसे माधवदास के सुंदर बगीचे में रहना भी पसंद नहीं है ।, , , , माधवदास उसे अत्यधिक प्रलोभन देता है कि वह उसके पास रह जाए, पर चिड़िया नहीं मानती । अंत में वह उसे, अपने नौकर से पकड़वाना चाहता है लेकिन चिड़िया भाग निकली ।, , हर बच्चे के जीवन में मां का अत्यधिक महत्व होता है । वह दुख में, सुख में सदा माँ का साथ चाहता है, माँ की गोद, उसे सबसे सुरक्षित स्थान प्रतीत होती है ।, , इस कहानी हेतु ' नन््हीं चिड़िया' शीर्षक पूर्णतया उपयुक्त रहेगा क्योंकि वह छोटी चिड़िया है । वास्तव में वह छोटे, बच्चे की भाँती ही डर जाती है और बच्चा मां की गोद में ही अपने - आप को सुरक्षित महसूस करता है वैसे ही 'नन््हीं, चिड़िया' ने भी किया ।