Page 1 :
व से ८, प्रश्न 1..वीर क/ुँवर सिंह के व्यक्तित्व की कौन-कौन सी विशेषताओं ने, क्षो प्रभावित किया?, $ उत्तर-वीर कःुँवर सिंह के व्यक्तित्व कौ निम्नलिखित विशेषताओं ने मुझे, विंत किया ; *, , 1. उनमें स्वाधीनता तथा देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी थी।, 2. उनमें मातृभूमि को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने प्रबल इच्छा थी।, 3. वे अत्यंत वीर तथा कुशल सैनिक एवं सेनापति थे।, , , , , , , , , , , , ना।, १); द 4. वे साहसी' तथा छापामार युद्धकला में अत्यंत निषुण थे।, गी : वे निर्धनों की सहायता करने वाले उदार एवं संवेदनशील व्यक्ति थे।, , थान. पश्न 2. क्ःुँवर सिंह को बचपन में किन कामों में मजा आता था? क्या, ॥0- हैं उन कामों से स्वतंत्रता सेनानी बनने में कुछ ममद मिली?, , उत्तर-बचपन में कुँवर सिंह को पढ़ने-लिखने से ज़्यादा घुड्सवारी, तलवारबाजी, , * पै कुश्ती लड़ने में मज़ा आता था।, , प्कर $ हाँ, इन कामों से उन्हें स्वतंत्रता सेनानी बनने में मदद मिली, क्योंकि कुशलै, 19); खंत्रता सेनानी बनने के लिए इन गुणों की बहुत-सी ज़रूरत होती है।, त: प्रश्न 3. सांप्रदायिक सद्भाव में कुँवर सिंह की गहरी आस्था थी-पाठ, झूठी 1" आधार पर कथन की पुष्टि कीजिए।, (8७. उत्तर-कुँवर सिंह की सेना में इब्राहीम खाँ और किफायत हुसैन उच्च पदों पर, चढ़ा थे। उनके यहाँ हिंदुओं और मुसलमानों के त्यौहार एक साथ मिल॒जुल कर, , न: जाए जाते थे। उन्होंने पाठशालाओं के साथ मकतब भी बनवाए। इस प्रकार हम कह, पते हैं कि कुँवर सिंह को सांप्रदायिक सद्भाव में गहरी आस्था थी।, प्रश्न 4. पाठ के किन प्रसंगों से आपको पता चलता है कि कुँवर सिंह, , म्रहसी, उदार एवं स्वाभिमानी व्यक्ति थे?