Page 1 :
९8872 (14855 06 प्रात, टडारा' 50प्रांणा$, पाठ-02 बचपन, , 1. उम्र बढ़ने के साथ-साथ लेखिका में क्या-क्या बदलाव हुए हैं? पाठ से मालूम करके लिखो।, , उत्तर:- उम्र बढ़ने के साथ-साथ लेखिका के पहनावे में भी काफी बदलाव आए। पहले वे रंग-बिरंगे कपड़े पहनती रहीं - नीला-जामुनीग्रेकाला-चॉकलेटी फिर वह गहरे नहीं, हलके रंग पहनने लगी। पहले वे फ्रॉक , फिर निकर-वॉकर, स्कर्ट, लहँगे, गरारे पहनती थी, परंतु अब चूडीदार और घेरदार कुर्ते पहनने लगी। उम्र बढ़ने के साथ खाने में भी काफ़ी बदलाव आए।, , 2. लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या-क्या काम करती थीं?, उत्तर:- लेखिका बचपन में इतवार की सुबह अपने मोज़े धोती थी। उसके बाद अपने जूते पॉलिश करके चमकाती थी।, , 3. 'तुम्हें बताऊँगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है।' - यह कहकर लेखिका क्या-क्या बताती हैं?, उत्तर:- 'तुम्हें बताऊँगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है।' - यह कहकर लेखिका बताती हैं कि उन दिनों, मनोरंजन के लिए कुछ घरों में ग्रामोफोन थे परंतु उसके स्थान पर आज हर घर में रेडियो और टेलीविज़न देखने मिलता है। कुलफ़ी, की जगह आइसक्रीम ने ले ली है। कचौड़ी-समोसा पैटीज में बदल गया है। शहतूत और फ़ाल्से और खसखस के शरबत का स्थान, कोक-पेप्सी ने ले लिया है।, , 4. पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका के चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्यों छेड़ते थे।, , उत्तर:- लेखिका की नज़र कमज़ोर हो गई थी इसलिए उसे चश्मा लगाना पड़ा । लेखिका के चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई उन्हें, छेड़ते थे क्योंकि पहली बार चश्मा लगाने के कारण वह कुछ अजीब सी लग रही थीं।, , उनके चचेरे भाई उन्हें छेडते थे कि , आँख पर चश्मा लगाया, , ताकि सूझे दूर की,, , यह नहीं लड़की को मालूम, , सूरत बनी लंगूर की।, , 5. लेखिका बचपन में कौन-कौन सी चीजें मज़ा ले-लेकर खाती थीं? उनमें से प्रमुख फलों के नाम लिखो।, उत्तर:- लेखिका बचपन में चाकलेट और चने -जोर- गरम और अनारदाने का चूर्ण मज़ा ले-लेकर खाती थीं। रसभरी, कसमल और, काफ़ल उनके प्रिय फल थे। वह शहतूत , फालसे और खसखस का शरबत पीती थीं ।, , 6. लेखिका की तरह तुम्हारी उम्र बढ़ने से तुम्हारे पहनने-ओढ़ने में क्या-क्या बदलाव आए हैं? उन्हें याद कर लिखो।