Page 2 :
15 नौकर, , पाठ्यपुस्तक के प्रश्न-अभ्यास, निबंध से, , प्रश्न 1., , आश्रम में कॉलेज के छात्रों से गांधी जी ने कौन सा काम, करवाया और क्यों?, , उत्तर, आश्रम में गांधी जी ने कॉलेज के छात्रों से गेहूँ बीनने का, काम करवाया। उन छात्रों को अंग्रेजी भाषा के ज्ञान पर बड़ा, गर्व था। गांधी जी उनके इस अहंकार को तोड़ना चाहते थे।, वे यह शिक्षा देना चाहते थे कि अधिक पढ़ लेने पर भी हमें, छोटे कार्य में संकोच नहीं करना चाहिए।
Page 4 :
प्रश्न 3., , लंदन में भोज पर बुलाए जाने पर गांधी जी ने क्या किया?, उत्तर, जब लंदन में गांधी जी को वहाँ के छात्रों ने भोज पर बुलाया, तो गांधी जी समय से पहले पहुँचकर तश्तरियाँ धोने, सब्जी, साफ़ करने तथा अन्य छोटे-मोटे काम करने में सहायता, करने लगे।
Page 5 :
प्रश्न 4., , गांधी जी ने श्रीमती पोलक के बच्चे को दूध कैसे छुड़वाया?, उत्तर, श्रीमती पोलक का बच्चा रात को दूध पीने के लिए अपनी माँ, को सारी रात जगाए रखता था। इससे वे काफ़ी कमज़ोर हो, गई थीं। गांधी जी ने बच्चे की देखभाल का काम अपने हाथों, में ले लिया। रात को देर रात को घर देर से पहुँचने पर भी, श्रीमती पोलक के बिस्तर से बच्चे को उठाकर अपने बिस्तर, पर लिटा देते थे। उसे पानी पिलाने के लिए एक बरतन में।, पानी भरकर भी रख लेते थे। बच्चे को पंद्रह दिन तक उन्होंने, अपने साथ बिस्तर पर सुलाया। अपनी माँ से पंद्रह दिन तक, अलग सोने पर बच्चे ने माँ का दूध छोड़ दिया।