Page 1 :
पाठ 1, अरमान, clauss - 5th, प्रश्न = बालक मातृभूमि रोवा किस प्रकार करना चाहता है?, उत्तर, बालक मातृभूमि की सेवा अपना त तन- मन लगाकर, चाहता है, करना, प्रश्न, कविता के माध्यम से की किन लोगों में उत्साह जगाने के, लिए कह रहे है, उत्तर जो लोग निराश हो चुके है, प्रश्न, अरमान, शब्द का शहिदक अर्थ है ही, 9, उत्तर, इच्छा, इन प्रश्नों के उत्तर बताइए =, कति किसको गले लगाना चाह रहे हैं, १, उत्तर, कवि गरीब, बेसहारा लोगों को गले लगाना चाह रहे, प्रश्न, कति किनका, मान बढ़ाना चाह रहे हैं ?, उत्तर जो देश के लिए वीरगति को प्राप्त हुए ऐस वीरों का कवि मान बढ़ाना, चाह रहे है ।, प्रश्न कति को किस बात का अरमान, उत्तर कवि अपने देश के लिए कुछ ऐसा काम करना चाहता है, जिससे वह, इस संसार में अमर हो जाए, प्रश्न, p
Page 2 :
पाठ- 1 अरमान, कक्षा-5, अमरों में नाम लिखाना' का अर्थ क्या, है?, प्रश्न, उत्तर अमरों में नाम लिखने का अर्थ है कि हम इस संसार में, कुछ ऐसा कार्य करें जिससे हम अपनी अमिट छाप छोड़ पार, अर्थात कभी न गरे।, छोड़, प्रश्न, कवि किनको सुखी बनाना चाह रहे हैं ?, उत्तर, समाज में जो लोग गरीब है, भिखारी हैं जो सहायता से, वंचित है ऐसे लोगों को गले लगाने एवं सुखी बनाने से, हमारे समाज में समता अगिगी और लोग सुखी होगे।, अतः सुखमयी, समतापूर्ण समाज की स्थापना के लिए कविता में, गरीबों को सुखी बनाने के लिए कहा गया है।, कवि कहाँ-कहाँ उदयग का दीपक जलाना चाह रहे है?, जो लोग कायर, अज्ञानी एवं निराशा बादी सोच के है, उनके घर में परिश्रम तथा उत्साह रूपी दिदीपक जलाना, चाहते रहा है, कविता अरमान, का उद्देश्य क्या है ?, कविता का उद्देश्य, करना है गरीब, लोगो के अंदर के अरगानो को पूरा, टूटे सपने पूरा करना तथा उन्हें प्र, देना और उनको साथ लेकर चलने का अभाव है।, के, प्रश्न, उतर, प्रश्न, उता