Page 1 :
9 विराम-चिहन (Punctuation Marks), बोलते समय हम बोच-बीच में कुछ देर के लिए रुकते हैं जिससे अर्थ में स्पष्टता आती है। इससे, भावों को समझने में आसानी होती है। इस रुकने को विराम कहते हैं। लिखते समय इन्हीं भावों को, प्रकट करने के लिए हम कुछ चिह्न लगाते हैं। ये चिह्न विराम-चिह्न कहलाते हैं।, लिखते समय वाक्यों में रुकने के लिए लगाए गए चिह्नों को विराम-चिह्न कहते हैं।, हिंदी भाषा के प्रमुख विराम-चिह्न इस प्रकार हैं-, वाक्य के अंत में रुकने के लिए पूर्णविराम लगाते हैं।, जैसे- प्रतीक कक्षा पाँच में पढ़ता है।, 1. पूर्णविराम (1), |, 2. प्रश्नवाचक (?), प्रश्न पूछने के लिए इसका प्रयोग होता है।, जैसे, क्या महिमा फुटबॉल खेलती है?, कम समय के लिए रुकने में इसका प्रयोग होता है।, जैसे- हर्ष, विजय और नीता विद्यालय नहीं जाएँगे।, 3. अल्पविराम (,), |, दो शब्दों को जोड़ने में इसका प्रयोग होता है । जैसे- आज मेरे, माता-पिता आएँगे।, 4. योजक चिह्न (-), किसी का कथन, संवाद बताने में इसका प्रयोग होता है।, जैसे- अंजना- विभा, तुम क्या कर रही हो?, 5. निर्देशक चिह्न (-), किसी का कथन बताने के लिए इसका प्रयोग होता है।, जैसे- नेता जी ने कहा, " तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा । ", 6. उद्धरण चिह्न (" "), 41, हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य आदि का भाव प्रकट करने के लिए, इसका प्रयोग होता है। जैसे- वाह! कितना सुहावना दृश्य है।, 7. विस्मयादिबोधक चिह्न (!), 61
Page 2 :
वर्कशीट-9, अब आपकी बारी, 1. इन संकेतों के लिए सही विराम-चिह्न बनाएँ-, प्रश्नवाचक-, विस्मयादिबोधक चिह्न-, अल्पविराम-, योजक चिह्न-, 2. इस अनुच्छेद में सही विराम-चिहन लगाएँ-, मालती कल अपनी दादी जी के साथ पार्क में घूमने गई। वहाँ चंपा, चमेली, जूही, गुलाब और, कर्नर के फूल खिले थे। उनपर मँडराती तितलियों को देखकर उसने पूछा-दादी जी ये क्या हैं?, दादी जी ने बताया, बेटी, ये तितलियाँ हैं। मालती बोली-वाह| ये तो बड़ी सुंदर हैं।, 3. दिए गए विराम-चिह्नों का प्रयोग कर दो-दो वाक्य बनाएँ-, उपवन में रंग-बिरंगे फूल खिले हैं।, मे पाँचवीं कक्षा में पढ्ती हूं ।, वाह! खाना बट्टत स्वादिग्ट है ।, हे होगा ।, राम ! अब मेरा कया, तुम्हारा नाम क्या है ?, आप किस शहर मे रहती हो ?, मुझे पढना, लिखना और, घूमना प्संद् हैं ।, আज हिन्दी, गणित और अंग्रेजी की कक्षा नहीं हेगी ।, ?, 4. इन वाक्यों में दिए विराम-चिह्न की जगह सही विराम-चिह्न लगाकर लिखें-, क. आप कहाँ रहते हैं) आप कहा, ख. मैं पश्चिम विहार में रहता हूँ2) में पश्चिम विहार में रहता हैं ।, ग. देखो) मेरा घर कितना सुंदर है। देखो ! मेश घर कितना सुंदर है ।, ँ रहते हैं ?, 62