Page 3 :
3-७“ >6हत"चचचध, , (क) सही जोड़ी बनाइए, स्वच्छ थ मैदान, , हरे-भरे - प्रकाश, , सूरज - रोशनी, , टिमटिमाती - हवा, , उत्तर:, , स्वच्छ. - हवा, , हरे-भरे. - मैदान, , सूरज. - प्रकाश, , टिमटिमाती - रोशनी, , (ख) रिक्तस्थानों की पूर्ति कीजिए, , 1. शहरी बाबू अपने................. से मिलने गाँव आए थे।, , 2. हमारे आपके द्वारा बिजली का.. ............... करने के कारण ही, परेशानी हो रही है।, , 3. कारखानों से निकलने वाले धुएँ से. .................. में प्रदूषण बढ़, रहा है।, , उत्तर 1. मित्र 2. दुरुपयोग 3. वातावरण
Page 4 :
अति लघु उत्तरीय प्रश्न, निर्देश-निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए, 1. गाँव के लोग कहाँ बैठकर बातचीत कर रहे थे?, , उत्तर 1. गाँव के लोग चौपाल पर बैठकर आपस में बातचीत कर, , रहे थे।, , 2. शहरी बाबू किसकी तारीफ करने लगे?, उत्तर 2. शहरी बाबू शहर की तारीफ करने लगे।, , 3. गाँव की बढ़ाई कौन करने लगा?, उत्तर 3. गाँव की बढ़ाई मुखिया जी करने लगा।, , 4. शहरी बाबू कितने किलोमीटर पैदल चलकर गाँव आए?, उत्तर 4. शहरी बाबू 5 किलोमीटर पैदल चलकर गाँव आए।, , लघु उत्तरीय प्रश्न, , निर्देश-निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाकयों में, लिखिए , 1. गाँव में शिक्षा और स्वास्थ्य की कौन-कौन सी सुविधाएँ हैं?, , उत्तर 1. गाँव में शिक्षा और स्वास्थ्य की सभी सुविधाएँ हैं जैसे, आंगनवाड़ी केंद्र, शिक्षा घर, प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय और, कुछ गांवों में तो प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है और, स्वास्थ्य के लिए तो प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में अच्छे चिकित्सक, और दवाइयों की भी सुविधाएं हैं।
Page 5 :
2. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए क्या आवश्यक है?, , उत्तर 2. शरीर और मन को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ हवा, पानी,, सूर्य का प्रकाश और पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है |, , 3. गाँव के लोगों को कौन सा सामान शहर से प्राप्त होता है?, , उत्तर 3. गांव के लोगों को शहर से कपड़ा, दवाइयां, कृषि, उपकरण, लोहा, चीनी, मसाले, उर्वरक आदि सामान शहर से प्राप्त, , होता है।