Page 1 :
मुहावरे, Idioms, रोहित रसोई में आकर माँ से बोला- मम्मी जल्दी से कुछ, खाने को दो। मेरे पेट में चूहे कद रहे हैं। छोरो चुनभुन परेशान, होकर बोली, "भैया, कहाँ हैं चूहे, मुझे भी दिखाओ।" मम्मी, और रोहित जोर से हैँस पड़े।, कई बार हम ऐसे वाक्य बोलते हैं जिनमें कुछ शब्द एक, विशेष अर्थ देते हैं। उनके अर्थ वाक्य में आए शब्दों से भिन्न होते हैं । इनके प्रयोग से भाषा, सुंदर, प्रभावशाली और सजीव हो उठती है। ऊपर दिए वाक्य में पेट में चूहे कूप रहे हैं का अर्थ, है- बहुत जोर की भूख लगना।, हम अपनी बात दो प्रकार से कह सकते हैं -, 1. जूही ने कॉपी माँगी तो रोहन ने मना कर दिया।, 2. जूही ने रोहन से कॉपी माँगी तो उसने अँगूठा दिखा दिया|, यहाँ बात एक ही कही गई है पर दूसरा वाक्य अधिक प्रभावशाली लग रहा है ।, जो वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़़कर विशेष अर्थ देता है, वह मुहावरा कहलाता है ।, कुछ मुहावरे और उनके वाक्य प्रयोग देखें-, 1. आँखों में धूल झोंकना, अकसर ऑफ़िस से गायब रहता है।, (मूर्ख बनाना) इसफ़ान सबकी आँखों में भूल झोंककर, प2. अंग-अंग टूटना, (अधिक दर्द होना) दिन भर की भाग दौड़ के कारण माँ का, -, अंग-अंग टूटने लगा।, कमर कसना- (किसी काम के लिए तैयार रहना) चार्षिक परीक्षाओं के लिए आ्षिता, ने कमर कस ली है।, 3., 4., हाथ मलना- (पछताना) समय का सदुपयोग करो नहीं तो हाथ मलते रह जाओगे ।, 80, Scanned by Scanner Go
Page 2 :
3. अपना-सा मुँह लेकर रह जाना।, र प्रचलित मुहावरे और उनके अर्थ-, कुछ, 1. अगर-मगर करना, टाल-मटोल करना, 2. अंधे की लकड़ी होना, एकमात्र सहारा, शर्मिंदा होना, अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना, जान-बूझकर संकट में, आँख खुलना, पड़ना, होशियार होना, ज्ञान होना, 5., 6. आँख दिखाना, क्रोध करना, 7. आँखों का तारा, बहुत प्रिय व्यक्ति, 8. आकाश से बातें करना, भाषा, बहुत ऊँचा होना, अर्थ, 9. कान पर जूँ न रेंगना, किसी बात का असर न होना, 10. चार चाँद लगना, और सुंदर हो जाना, 11. चेहरा खिल उठना, प्रसन्न होना, 12. नौ दो ग्यारह हो जाना, किसी से बचकर भागना, 13. पीठ दिखाकर भागना, हारकर भागना, है।, 14. पीठ थपथपाना, शाबाशी देना, 15. प्राणों की बाज़ी लगाना, मरने के लिए तैयार रहना, कर, बहुत खुश होना, 16. फूला न समाना, खाने की चीज़ देखकर जी ललचाना, 17. मुँह में पानी भर आना, का, 18. लाल-पीला होना, बहुत गुस्सा होना, ता, युद्ध में लड़ते हुए मरना, 19. वीरगति प्राप्त करना, मृत्यु हो जाना, 20. स्वर्गवास होना, Scanned by Scanner Go
Page 3 :
अब आपकी बारी, पहचान और प्रयोग पर आधारिक, ** बोलिए, आप किन-किन मुहावरों का प्रयोग करेंगे जब-, * आप किसी को शाबाशी देंगे।, * आपके सामने कोई मनपसंद खाने की वस्तु होगी।, ** लिखिए, 1. बाई ओर लिखे मुहावरे को उसके अर्थ से रेखा खींचकर जोड़ें -, आकाश से बातें करना, क्रोध करना, युद्ध में लड़ते हुए मरना, बहुत ऊँचा होना, नौ दो ग्यारह हो जाना, आँख दिखाना, प्राणों की बाज़ी लगाना, बचकर भाग जाना, वीरगति प्राप्त करना, मरने के लिए तैयार रहना, 2. नीचे के चित्रों में कुछ मुहावरे लिखे हैं। उनके प्रयोग से नीचे लिखे वाक्य पूरे करें-, हिम्मत न हारना, स्वर्गवास होना, नौ दो ग्यारह होना, अपने पाँव पर, आँखों पर बैठाना, कुल्हाड़ी मारना, i. मेरी माँ घर में आए मेहमानों को, 'आँखों पर बैठाती", 'हैं।, ii. बार-बार गिरने पर भी अंबिका ने, iii. राजा दशरथ का पुत्र-वियोग में, iv. पुलिस को देखते ही चोर, 1., v. चलती बस से कूदना, 82, है।, Scanned by Scanner Go
Page 4 :
খित्रों के लिए सही मुहावरे लिखें-, पर आधारित, अँगूठा दिखाना, 4., विप् में दी गई कथा को समझते हुए, खाली जगह में सही मुहावरे लिखें और इस, कहानी को पढ़कर सुनाएँ-, अक्ल का दुश्मन, ऑँख चुराना, अपना-सा मुँह लेकर रह जाना,, मुँह में पानी भर आना, कान पर जूँ न रेंगना, पेट में चूहे कूदना, पूरे करें-, कौए की चोंच में रोटी देखकर लोमड़ी के मुँह में, । उ, मन ही मन सोचा, इस अक्ल, से, तो मैं रोटी ले ही लूँगी। वह बोली - कौए भैया!, मेरे मित्र, मुझसे आँख, । आज मैं तुम्हें गाना सुनाने को, नहीं कहूँगी। मेरे पेट में, मित्र होने के नाते थोड़ी रोटी दे दो। कौए के कान, हैं,, पर, वह धीरे-धीरे, पूरी रोटी खा गया। लोमड़ी अपना-सा, Scanned by Scanner Go