Page 1 :
४ ) मौखिक प्रश्न, , प्रश्न 1: 'आँखों के तारे' शीर्षक कविता में कवि ने किन-किन चीज़ों से, , प्रेरणा दी है ? िककियों द, बिक जे कविता में कवि ने हमें बाल अरुण, दा के दल, झरने, नदी, चेड ्घ, , और दीपक से सीखने की प्ररेणा दी है।, प्रशन 2. नदी हमें क्या संदेश देती है 7, उत्तर--नदी हमें परोपकार का संदेश देती है।, प्रश्न 3. दीपक का कार्य क्या है ?, उत्तर--दीपक अंधेरे में भटके हुए को रास्ता दिखाता है।, प्रश्न 4. झरने और नदी में क्या अंतर है?, उत्तर--नदी का पानी ताजा होता है और बहता रहता है जबकि झरना ऊपर से, गिरता है।, प्रश्न 5. सच्चा मनुष्य कौन है?, उत्तर--जो दूसरों के लिए जीता है वही सच्चा मनुष्य होता है।, (ख) नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखो, प्रश्न 1. 'आँखों के तारे' शीर्षक कविता में कवि ने सूरज न कहकर “बाल, अरुण ' जैसे मुस्काना क्यों कहा है?, उत्तर--बाल अरुण का अर्थ है प्रातःकाल का सूर्य, जिसकी किरणें शीतल होती, हैं । इसलिए कवि ने बाल अरुण जैसे मुस्काने को कहा है।, प्रश्न 2. झरना हमें क्या प्रेरणा देता है ? थ, उत्तर--झरना हमें मस्ती में आगे बढ़ने की प्ररेणा देता है। वह हमें विघ्न-बाधाओं, को रास्ते से हटाने की भी प्ररेणा देता है।, प्रश्न 3. देश का नाम कैसे लोग ऊँचा करते हैं ?, उत्तर--जो दूसरों की मुसीबत में उनके काम आते हैं ऐसे लोग देश का नाम ऊँचा, करते हैं।, प्रश्न 4. तुम जग की आँखों के तारे कैसे बन सकते हो ?, उत्तर--दूसरे के लिए जीकर तथा उनकी हर मुसीबत में सहायता करके हम #7, की आँखों के तारे बन सकते हैं।, प्रश्न 5. 'आँखों के तारे' कविता से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है ? हर, उत्तर--इस कविता से हमें यह शिक्षा मिलती है कि मस्ती का जीवन जिओ, परोपकार का जीवन बिताओ।, (ग) पंक्तियाँ पूरी करो :, 1. दीप सुलग कर कहता है तुम ऐसी ज्योति जलाओ।, , [ शिक्षक दर्शिका :: भाषा सेत--4 / 40 ], , जाओ &1 व्ॉए118 व हे $$