Page 1 :
1 (भाषा ज्ञान) : कुल प्रश्न :, 120, परीक्षा अवधि, 2 घंटा, 17.1, पत्र -, |, (क) हिन्दी भाषा ज्ञान, 60 प्रश्न, (ख) अंग्रेजी भाषा ज्ञान, 60 प्रश्न, भाषा ज्ञान में प्राप्त अंक मात्र अर्हक (Qnalifying) होगा, जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए हिन्दी, एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान में प्राप्त अंको को जोड़ कर 30% अंक प्राप्त करना निर्धारित रहेगा। इस, पत्र में प्राप्त अंक मेधा सूची निर्धारण के लिए नहीं जोड़ा जायेगा।, 17.2, पत्र - 2, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, कुल प्रश्न-100, परीक्षा अवधि - 2 घंटा, उर्दू/संथाली/बंगला/मुण्डारी (मुण्डा) / हो/ खड़िया/ कुडूख(उरांव) / कुरमाली /, खोरठा/ नागपुरी/पंचपरगनिया/उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के, आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे इस परीक्षा में संबंधित भाषा के 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे, जायेंगे।, चिन्हित क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।, M RIRESULOM, (घ) मानसिक क्षमता जाँच, 17.3, पत्र-, सामान्य ज्ञान, कुल, परीक्षा अवधि- 2 घंटा, (क) सामान्य अध्ययन, 30 प्रश्न, (ख) सामान्य विज्ञान, 20 प्रश्न, (ग) सामान्य, 20 प्रश्न, 20 प्रश्न, (ड) कम्प्यूटर का ज्ञान, 20 प्रश्न, (च) झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान, 40 प्रश्न, सामान्य ज्ञान परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।, टिप्पणीः- पत्र-1 ( भाषा ज्ञान) की परीक्षा में न्यूनतम अर्हतांक 30% ( तीस प्रतिशत ) है । इससे कम, अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए चयन हेतु असफल / अयोग्य माने जायेंगे तथा ऐसे, अभ्यर्थियों के पत्र- 2 एवं पत्र - 3 का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा । इसी तरह चिन्हित, क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा प्रश्न पत्र- 2 में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के, प्रश्न पत्र-3 का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।, मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम, - 1 (भाषा ज्ञान), पत्र, (क) हिन्दी भाषा ज्ञान :-, (), हिन्दी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न, 30 प्रश्न, (i), हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न, 30 प्रश्न, 13 | Page