Page 2 :
A little progress everyday, adds up to a big results., = वस्तुनिष्ठ, Mukesh Jakhar (RES) Govt. Senior Secondary School, Amarpura Jalu (Sangaria), dria, प्रश्न-पत्र ब्ल्यू प्रिन्ट, विषय :- भूगोल, कक्षा -12, पूर्णाक, ज्ञानोपयोग/अभिव्यक्ति, - 80, क्र.सं., उद्देश्य इकाई/उप इकाई, अवबोध, ज्ञान, कौशल/मौलिकता, योग, मानव भूग्गाल प्रकृति एवं विपय क्षेत्र, 1., 1(1), 1.5(1), 1.5(1), 4(3), 2., विरत जनसंख्या वितरण, घनत्व और वृद्धि, 1(1), 1(1), 2(2), 3., जनसंख्या संघटन, 4(1), 4(1), प्राथमिक क्रियाएँ, द्वितीयक क्रियाएँ, तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप, मानव बस्ती, मानचित्र कार्य-विश्व, 4., 1(1), 1(1), 2(2), 5., 1(1), 1(1), 3(1), 5(3), 6., 1(1), 1(1), 3(1), 5(3), 7., 1(1), 1.5(1), 1.5(1), 4(3), ৪., 2(1), 2(1), जनसंख्या, वितरण, घनत्व, वृद्धि और संघटन, १., 1(1), 1.5(1), 2.5(2), 10., प्रवास, प्रकार, कारण और परिणाम, 1.5(1), 1.5(1), 11., मानव बस्तियाँ, 1(1), 1.5(1), 1.5(1), 4(3), 12. | भूसंसाधन तथा कृपि, 2(2), 1.5(1), 3.5(3), 13., जल संसाधन, 1(1), 1.5(1), 3(1), 14. | खनिज तथा ऊर्जा संसाधन, 5.5(3), 1(1), 1(1), 15. | निर्माण उद्योग, 16. | परिवहन तथा संचार, 17. मानचित्र कार्य-भारत, 4(1), 4(1), 1(1), 1.5(1), 1.5(1), 4(3), 2(1), 2(1), 13(13), 6(4), 3(3), 6(4), 6(2) | ৪(2), 1(1), 6(4), 3(1), 4(2), 56(36), विकल्पों की योजना :- प्र.सं. 18 व 20 में एक आंतरिक विकल्प है।, नोट:- कोष्ठक में बाहर की संख्या अंकों की तथा भीतर प्रश्नों की द्योतक है ।, निर्देश, :- प्रश्न पत्र में मूल प्रश्न 21 हैं, जो प्रकारान्तर से कुल 36 हैं।, Yout,
Page 4 :
A little progress everyday, 4, adds up to a big results., (1) पर्यावरणीय निश्चयवाद, (3) नवनिश्चयवाद, मानव भूगोल की किस विचारधारा का संबंध मुख्यतः लोगों के सामाजिक कल्याण के विभिन्न पक्षों से था?, (1) रेडिकल विचारधारा, (3) मानवतावादी विचारधारा, "मानव भूगोल मानव समाजों और धरातल के बीच संबंधों का संश्लेषित अध्ययन है ।" यह परिभाषा किसकी है ?, (1) रेटजेल, (3) ग्रिफिथ टेलर, आर्थिक भूगोल के चार उपक्षेत्रों के नाम लिखिए ।, आर्थिक भूगोल के चार उपक्षेत्र निम्नलिखित हैं-, 1 संसाधन भूगोल, राजनीतिक भूगोल के दो उपक्षेत्र कौनसे हैं?, राजनीतिक भूगोल के दो उपक्षेत्र निम्नलिखित हैं-, 1 निर्वाचन भूगोल, भूगोल की दो मुख्य शाखाओं के नाम बताइए।, भूगोल की दो मुख्य शाखाएं निम्न हैं -, 1 भौतिक भूगोल, "यहाँ न तो नितांत आवश्यकता की स्थिति है और न ही नितांत स्वतंत्रता, विचारधारा से है?, इसका संबंध नवनिश्चयवाद विचारधारा से है ।, पर्यावरणीय निश्चयवाद और संभववाद के बीच मध्यमार्ग को कौनसी संकल्पना परिलक्षित करती है? इस, संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था?, पर्यावरणीय निश्चयवाद और संभववाद के बीच मध्यमार्ग को नवनिश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद, संकल्पना परिलक्षित करती है। इस संकल्पना का प्रतिपादन ग्रिफिथ टेलर ने किया था ।, आदि मानव समाज और प्रकृति की प्रबल इच्छा, से अभिव्यक्त किया जाता है?, आदि मानव समाज और प्रकृति की प्रबल इच्छा शक्तियों के बीच होने वाली अन्योन्य क्रिया को पर्यावरणीय, निश्चयवाद से अभिव्यक्त किया जाता है।, प्रकृति का मानवीकरण किसे कहते, मानव द्वारा प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके प्रकृति को अपने अनुसार ढाल लेना प्रकृति का मानवीकरण कहलाता, है।, 1970 के दशक में मानव, लिखिए।, उत्तर- 1970 के दशक में मानव भूगोल में निम्न तीन विचारधाराओं का उदय हुआ-, कल्याणपरक अथवा मानवतावादी विचारधारा - इसका संबंध लोगों के सामाजिक कल्याण के अनेक पक्षों जैसे-, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास से होता है।, 2. आमूलवादी (रेडिकल) विचारधारा - इसका संबंध निर्धनता के कारण और सामाजिक असमानता से होता है इसमें, मार्क्स के सिद्धांत का उपयोग किया गया है।, 3. व्यवहारवादी विचारधारा- इसमें प्रत्यक्ष अनुभव के साथ- साथ मानव, धर्म एवं प्रजाति पर आधारित सामाजिक, वर्गों पर जोर दिया गया है।, "प्रौद्योगिकी किसी समाज के सांस्कृतिक विकास के स्तर का सूचक होती है।" इस कथन की उदाहरण सहित, व्याख्या कीजिए।, उत्तर- प्रौद्योगिकी किसी समाज के सांस्कृतिक विकास के स्तर का सूचक होती है, क्योंकि -, 1. मानव अपनी प्रौद्योगिकी की सहायता से अपने भौतिक पर्यावरण (प्रकृति) से अन्योन्य क्रिया करता है।, 2. प्रकृति के ज्ञान के आधार पर ही सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण होता है।, 3. मानव प्रकृति के नियमों को समझकर ही प्रौद्योगिकी का विकास कर सकता है। जैसे-, घर्षण व उष्मा की सोच ने मानव को आग की खोज में सहायता की।, डीएनए तथा आनुवांशिकी के रहस्यों ने मानव को अनेक बीमारियों पर विजय पाने में सहायता की ।, वायु के गति के नियमों के प्रयोग से मानव अधिक तीव्र गति से चलने वाले वायुयान विकसित कर पाया ।, संभववाद को स्पष्ट कीजिए-, (2) संभववाद, (4) व्यवहारवादी, उत्तर-(2), 16., (2) व्यवहारवादी विचारधारा, (4) संभववाद विचारधारा, उत्तर-(3), 17., (2) एलन सेंपल, (4) विडाल-डी-ला-ब्लाश, उत्तर-(1), 18., 2 कृषि भूगोल, 3 उद्योग भूगोल, 4 पर्यटन भूगोल, 19., 2 सैन्य भूगोल, 20., 2 मानव भूगोल, 21., स्थिति है।" इसका संबंध किस, 22., Vinayak Sangaria, 23., के बीच होने वाली अन्योन्य क्रिया को किस शब्दावली, 24., 25., में किन विचारधाराओं का उदय हुआ? उनके नाम लिखते हुए प्रमुख लक्षण, 1., 26., 27., Mukesh Jakhar (RES) Govt. Senior Secondary School, Amarpura Jalu (Sangaria)
Page 5 :
A little progress everyday, adds up to a big results., प्रकृति अवसर प्रदान करती है और मानव उसका उपयोग करता है तथा धीरे-धीरे प्रकृति का मानवीकरण हो, जाता है। मानव भूगोल की यह विचारधारा संभववाद कहलाती है ।, पर्यावरण से प्राप्त संसाधनों के द्वारा जो संभावनाएं जन्म लेती हैं उनसे मानवीय क्रियाएं सांस्कृतिक भू-दृश्यों, की रचना करती है।, आपके अनुसार नवनिश्चयवाद का क्या महत्त्व है?, 1. इस विचारधारा के अनुसार मानव, प्रकृति के साथ संतुलन बनाने का प्रयास करता है।, 2. इस विचारधारा के अनुसार मानव को प्रकृति पर विजय पाने के लिए प्रकृति के नियमों का पालन करना होगा, और उसे विनाश से बचाना होगा।, 3. यह विचारधारा पर्यावरण को नुकसान किए बिना समस्याओं को सुलझाने पर बल देती है। जैसे-, औद्योगिकीकरण करते हुए जंगलों को नष्ट होने से बचाना और खनन करते समय अतिदोहन से बचा, मानव भूगोल किस प्रकार अन्य सामाजिक विज्ञानों से संबंधित है?, मानव भूगोल की प्रकृति अत्यधिक अंतरविषयक है, क्योंकि इसमें मानव और प्रकृति के बीच अंतर्सबंधों का, अध्ययन किया जाता है । अतः इसका सामाजिक विज्ञानों से गहरा संबंध है । जैसे- मानव विज्ञान, राजनीति, विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास आदि।, मानव भूगोल की प्रकृति को समझाइए।, पृथ्वी पर जो भी मानव निर्मित दृश्य दिखाई देते हैं उन सबका अध्ययन मानव भूगोल के अंतर्गत आता है। अतः, विषय की प्रकृति में मानवीय क्रियाकलाप केन्द्रीय बिंदु हैं। मानवीय क्रियाकलापों का विकास कब, कहाँ व कैसे, हुआ आदि प्रश्नों को भौगोलिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करना ही मानव भूगोल की प्रकृति को प्रकट करता है।, 28., 29., 30., अध्याय-02 (विश्व जनसंख्या- वितरण, घनत्व और वृद्धि), 1. निम्न में से कौनसा जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला आर्थिक कारक है?, (1) भू-आकृति, (3) औद्योगीकरण, 2. जनसंख्या वृद्धि और आर्थिक विकास में, (1) धनात्मक, (3) शून्य, 'क' प्रदेश का क्षेत्रफल 100 वर्ग किमी, (1) 15 व्यक्ति/ वर्ग किमी, (3) 1500 व्यक्ति/वर्ग किमी, 4. निम्नलिखित में से किस् महाद्वीप, (1) अफ्रीका, (3) दक्षिण अमेरिका, 5. निम्नलिखित में से, (1) अटाकामा, उत्तर-(3), मृदा, सह-संबंध पाया जाता है।, (2) ऋणात्मक, (4) इनमें से कोई नहीं, जनसंख्या 150000 है। उस प्रदेश का जनसंख्या घनत्व होगा-, (2) 150 व्यक्ति/वर्ग किमी, (4) 15000 व्यक्ति/वर्ग किमी, उत्तर-(2), 3., उत्तर-(3), जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?, (2) एशिया, (4) उत्तर अमेरिका, एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?, (2) भूमध्यरेखीय प्रदेश, ध्रुवीय प्रदेश, उत्तर-(1), उत्तर-(3), में से कौनसा एक प्रतिकर्ष कारक नहीं है?, Stme Channel., (2) बेरोजगारी, (4) महामारियाँ, (3) चिकित्सा/शैक्षणिक सुविधाएं, 7. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सत्य नहीं है?, (1) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुणा से अधिक बढी है।, (2) 5 अरब से 6 अरब तक बढने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे, (3) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि धीमी होती है।, (4) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़ जाते हैं।, 8. जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत का उपयोग लिखिए ।, उत्तर- जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत का उपयोग किसी क्षेत्र की जनसंख्या के वर्णन तथा भविष्य की जनसंख्या के, पूर्वानुमान के लिए किया जा सकता है ।, 9. प्रवास के प्रतिकर्ष कारक अपकर्ष कारक में अंतर लिखिए ।, उत्तर-(3), उत्तर-(2), Mukesh Jakhar (RES) Govt. Senior Secondary School, Amarpura Jalu (Sangaria)