Page 1 :
अभ्यास प्रश्नावरली :, 01. 1. संसदीय कार्यपालिका का अर्थ होता है (क) जहाँ संसद हो वहाँ कार्यपालिका का होना, (ख) संसद द्वारा निर्वाचित कार्यपालिका, , (ग) जहाँ संसद कार्यपालिका के रूप में काम करती, , (घ) ऐसी कार्यपालिका जो संसद के बहुमत वेफ, समर्थन पर निर्भर हो, , उत्तर:, , (घ) ऐसी कार्यपालिका जो संसद के बहुमत के समर्थन पर, निर्भर हो, , 02. निम्नलिखित संवाद पढ़ें। आप किस तरफ से, सहमत हैं और क्यों?, , अमित - संविधान के प्रावधानों को देखने से लगता है कि, राष्ट्रपति का काम सिर्फ ठप्पा मारना है।, , शमा - राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है। इस, कारण उसे प्रधानमंत्री को हटाने का भी अधिकार होना, चाहिए।, , राजेश - हमें राष्ट्रपति की ज़रूत नहीं। चुनाव के बाद,, संसद बैठक बुलाकर एक नेता चुन सकती है जो, प्रधानमंत्री बने।, , उत्तर:, , शमा के बात से हम सहमत है कि क्योंकि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है इसलिए उसे हटाने का, अधिकार भी होना चाहिए | सिधांत यह है कि राष्ट्रपति ही
Page 2 :
प्रधानमंत्री को औपचारिक रूप से नियुकित करता है व, संविधान के अनुच्छेद 78 के अनुरूप प्रधानमंत्री अपना, कार्य ना करें व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह व प्रधानमंत्री श्री, राजीव गांधी के सबंधों में हुआ था |, 0९3. निम्नलिखित को सुमेलित करें (क) भारतीय विदेश सेवा जिसमें बहाली हो उसी, प्रदेश में काम करती है।, उत्तर:, भारतीय विदेश सेवा भारत के लिए विदेशों में कार्यरत |, शज प्रादेशिक लोक सेवा केन्द्रीय सरकार, , दफ्तरों में काम करती है जो या तो देश की, राजधानी में होते हैं या देश में कहीं और।, उत्तर:, प्रादेशिक लोक न जिसमे बहाली हो उसी , उसी, प्रदेश में काम करती है |, (ग) अखिल भारतीय सेवाएँ जिस प्रदेश में भेजा, जाए उसमें काम करती है, इसमें प्रतिनियुक्ति पर, केंद्र में भी भेजा जा सकता है।, उत्तर: आखिल भारतीय सेवाएँ निस प्रदेश में जाए,, उसमे काम करती है | इसमें प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में भी, भेजा जा सकता है |, (घ) केन्द्रीय सेवाएँ भारत के लिए विदेशों में कार्यरत।, उत्तर:, केन्द्रीय सेवाएँ केन्द्रीय सरकार के दफ्तरों में काम करती, सच या तो देश की राजधानी में होते है या देश में कहीं, और |, (९4. उस मंत्रालय की पहचान करें जिसने, , निम्नलिखित समाचार को जारी किया होगा।, यह मंत्रालय प्रदेश की सरकार का है या केंद्र सरकार ।
Page 3 :
“थह मंत्रालय प्रदेश की सरकार का है या केंद्र सरकार, का और क्यों?, , (क) एक सरकारी आदेश के अनुसार सन् 2004-05, में तमिलनाडु पाल्यपुस्तक निगम कक्षा 7ए 10 और, 11 की नई पुस्तके जारी करेगा।, , उत्तर:, , यह सामाचार तमिलनाडु सरकार के शिक्षा मंत्रालय का है, क्योंकि राज्य शिक्षा मंत्रालय ही कक्षा 71 0,व 11 की, शिक्षा के विषयों से संबधित है |, , मो भीड़ भरे तिरूवल्लुर-चेन्नई खंड में लौह-अयस्क, , की सुविधा के लिए एक नई रेल लूप लाइन, , बिछाई जाएगी। नई लाइन लगभग 80 कि.मी. की, होगी। यह लाइन पुट्टुर से शुरु होगी और बंदरगाह, के निकट अतिपट्टू तक जाएगी।, , उत्तर:, , यह सामाचार रेलवे मंत्रालय का है जो की केंद्र का विषय, है अत: यह केंद्र सरकार के अधीन है यह विषय निर्यात से, भी जुड़ा है व यह भी केंद्र सरकार के अधीन है |, , (ग) रमयमपेट मंडल में किसानों की आत्महत्या की, घटनाओं की पुष्टि के लिए गठित तीन सदस्यीय उपविभागीय समिति ने पाया कि इस माह आत्महत्या, करने वाले दो किसान फंसल के मारे जाने से आर्थिक, समस्याओं का सामना कर रहे थे।, , उत्तर:, , यह सरकार कृषि मंत्रालय का है जिसमे किसानों की, आत्महत्या के कारणों का समिति कि रिपोर्ट के आधार, पर किया गया है | यह विषय प्रान्त सरकार का है |, , 05. प्रधानमन्त्री की नियुक्ति करने में राष्ट्रपति , (क) लोकसभा के सबसे बड़े दल के नेता को चुनता
Page 4 :
(१1, पा लोकसभा में बहुमत अर्जित करने वाले गठबंधन, दलों में सबसे बड़े दल के नेता को चुनता है।, हर राज्यसभा के सबसे बड़े दल के नेता को चुनता, |, (घ) गठबंधन अथवा उस दल के नेता को चुनाता है, जिसे लोकसभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त हो।, उत्तर:, (घ) गठबंधन अथवा उस दल के नेता को चुनाता है जिसे, लोकसभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त हो।, 06. इस चर्चा को पढ़कर बताएँ कि कौन-सा कथन, भारत पर सबसे ज्यादा लागू होता हैआलोक - प्रधानमंत्री राजा के समान है। वह हमारे देश में, हर बात का फैसला करता है।, शेखर - प्रधानमंत्री सिर्फ 'समान हैसियत के सदस्यों में, प्रथम' है। उसे कोई विशेष अधिकार प्राप्त नहीं। सभी, मंत्रियों और प्रधानमंत्री के अधिकौर बराबर हैं।, बॉबी - प्रधानमंत्री को दल के सदस्यों तथा सरकार को, समर्थन देने वाले सदस्यों का ध्यान रखना पड़ता है।, लेकिन कुल मिलाकर देखें तो नीति-निर्माण तथा मंत्रियों, के चयन में प्रधानमंत्री की बहुत ज्यादा चलती है।, उत्तर:, बाबी का कथन भारतीय परिपेक्ष्य में प्रधानमंत्री की स्थिति, को व्यक्त करता है | प्रधानमंत्री की निशिचत रूप से, अत्यधिक शक्तियाँ है परन्तु उसके निर्णयों को राजनीतिक, कल के सदस्य, सहयोगी दल व तत्कालीन परिस्थितियाँ, भी प्रभावित करती है |, 07. क्या मंत्रिमंडल की सलाह राष्ट्रपति को हर हाल में, माननी पड़ती है? आप क्या सोचते हैं अपना उत्तर _ सोचते हैं अपना उत्तर
Page 5 :
. 100 शब्दों में लिखें।, , उत्तर:, , भारत के संविधान के अनुच्छेद 74 में लिखा है कि, राष्ट्रपति को उसके कार्यो में सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री, के नेतृत्व में एक मंत्रिमंडल होगा जो उनकी सलाह के, अनुसार कार्य करेगा | 42 वें संविधान संशोधन के, अनुसार यह निशिचत किया गया था कि राष्ट्रपति को, मंत्रिमंडल की सलाह अनिवार्य रूप से माननी होगी |, लेकिन संविधान के 44 वें संविधान संशोधन में फिर यह, निशिचत किया कि राष्ट्रपति प्रथम बार में मंत्रिमंडल की, सलाह को मानने के लिए बाध्य नहीं है व वह उस सलाह, को दोबारा विचार - विमर्श के लिए वापस भेज सकता है, लेकिन दोबारा विचार विमर्श करने के बाद दी गयी सलाह, को उसे अनिवार्य रु से मानना होगा |, , 08. संसदीय-व्यवस्था ने कार्यपालिका को नियंत्रण, में रखने के लिए विधायिका को बहुत-से अधिकार, दिए हैं। कार्यपालिका को नियंत्रित करना इतना, ज़रूरी क्यों है? आप क्या सोचते हैं?, , उत्तर:, , संसदीय सरकार की यह प्रमुख विशेषता व गुण है कि, यह एक जिम्मेवार उत्तरदायी सरकार है इसमें मय, कार्यपालिका संसद के प्रति जिम्मेवार होते है | दो में, जहर संबंध होता है व विभिन्न संसदात्मक तरीकों से, व्यवस्थापिका कार्यपालिका पर लगातार अपना नियन्त्रण, बनाती है जो आवश्यक भी है क्योंकि संसदात्मक, सरकार की यह सबसे बड़ी विशेषता ही कि सरकार या, कार्यपालिका पर व्यवस्थापिका का लगातार नियन्त्रण, , रहने से इस पर नियन्त्रण रहता है | इसकी मनमानी पर, रोक लगता है पर इससे अच्छे व जनहित के निर्णय