Page 1 :
अध्याय 6 - तीन वर्ग, , प्रश्न ] सामंतवाद से क्या अभिप्राय है ?, , उत्तर: सामंतवाद जर्मन शब्द फ्यूड से बना है जिसका जर्थ, -'एक भूमि का टुकड़ा' है । यह एक ऐसे समाज को इंगित, करता है जो मध्य फ्रांस और बाद में इंग्लैंड और दक्षिण, इटली में विकासित हुआ । । ५, आर्थिक संदर्भ में सामंतवाद एक तरह से कृषि उत्पादन को, इंगित करता है जो सामंत और कृषकों के संबंधों पर, आधारित है। कृषक अपने खेतों के साथ-साथ लार्ड के खेतों, पर कार्य करते थे । कृषक लार्डो को श्रम सेवा प्रदान करते ., - थे और बदले में वे उन्हें यैनिक सुरक्षा देते थे। इसके साथ साथ लार्डों के कृषकों पर व्यापक अधिकार थे।, , , , प्रश्न 2 फ्रांसीसी समाज के मुख्य रूप से तीन वर्ग कौन से, थे? :, उत्तर - फ्रांसीसी समाज मुख्य रूप से तीन वर्गों में विभाजित, था-पादरी: जथिजात एवं कृषक वर्ग। ।, , , , प्रश्न 3. चर्च की औपचारिक रीति-रिवाज की कुछ महत्वपूर्ण अहजाय, रश्में सामंती कुलीनों की नकल थी । इसके दो उदाहरण
Page 2 :
उत्तर:- प्रार्था करते वक्त: हाथ जोड़कर और सिर झुका कर, घुटनों के बल झुकना नाइट द्वाय अपने वरिष्ठ लार्ड ग्रति, वफादार की शपथ लेते वक्त अपनाए गए तरीके की नकल, था। हट, , -प्रश्न 4. टैली' तथा 'फीफ' शब्दों को परिभाषित कीजिए ।, , , , उत्तर' टैली' एक प्रत्यक्ष कर था जो स्वतंत्र किसान राजा को, देते थे । अभिजात वर्ग और पादरी इस कर से मुक्त थे।, , _ “फीफ': लार्ड ने नाइट को भ्रूमि का एक भाग (जिसे फीफ, -- कहा गया ) दिया और उसकी रक्षा करने का वचन दिया ।., फीफ को उत्तराधिकार में पाया जा सकता था । यह[70002000) एकड़ या उससे अधिक में फैली हो सकती थी।, जिसमें नाइट और उसके परिवार के लिए पनचक्की और, मदिरा संपीडक के अतिरिक्त उसके व उसके परिवार के, - लिए घर, चर्च और उस पर निर्भर व्यक्तियों के रहने की, व्यवस्था शामिल थी । |, , प्रश्न 5. फ्रांस के कैथिड़ल नगरों से क्या अभिष्राय है ?
Page 3 :
_उत्तर- चर्चों को दान देना अगीर व्यापारियों द्वार अपने धन..., को खर्च करने का एक तरीका था ।2वीं सदी से फ्रांस में, कथीड़ल कहलाने वाले बड़े चर्चो का निर्माण होने लगा ।, यद्मपि वे मठों की संपत्ति थे और लोगों के विभिन्न समूदों ने, अपने श्रम, वस्तुओं और धन से उनके निर्माण में सहयोग, ददिया। कथिड़ल पत्थर के बने होते थे और उन्हें पूरा करने में, अनेक वर्ष लगते थे। जब उन्हें बनाया जा रहा थाती.., कथिड़ल के आसपास का क्षेत्र और अधिक बस गया और, जब उनका निर्माण पूर्ण हुआ तो वे स्थान तीर्थ स्थल बन, गए। इस प्रकार उनकी चारों तरफ छोटे नगर विकसित हुए।, इनका निर्माण इस प्रकार से किया जाता था कि लोग, - सभागार में पादरी की आवाज,भिक्षुओं का गायन और ., प्रार्थना की घंटियां दूर तक सुन सके। खिड़कियों में, अभिरंजीत कांच का प्रयोग किया जाता था।, , . अश् 6. फ्रायर किन्हें कहा जाता था ?, , : उत्तर: फ्रायर भिक्षु थे । उन्होंने 73वीं शताब्दी में मठों में न, रहने का निर्णय किया । वे स्थान-स्थान पर घूमकर लोगों को, उपदेश देते थे । वे लोगों के दान से अपनी जीविका चलाते, थे।
Page 4 :
. प्रश्न 7.श्रम अधिशेष किसे कहते थे 2..., , उत्तर. स्वतंत्र कृषकों के परिवार के सदस्यों को लार्ड की, जागीरों पर सप्ताह में तीन या अधिक दिन कार्य करना, पड़ता था । इससे जो उत्पादन होता था उसे श्रम-अधिशेष, कहते थे। यह लॉर्ड के पास जाता था।, , , , प्रश्न 8 श्रेणी(/00॥0) शब्द का क्या अशिपष्राय था ? 5., उत्तर , () नौवीं सदी में आर्थिक संस्था काआधार 'श्रेणी' था।, , : अत्येक शिल्प या उद्योग एक 'श्रेणी' के रूप में संगठित था। . _, -- यह एक ऐसी संस्था थी जो उत्पाद की गुणवत्ता; उसके मूल्य और बिक्री पर नियंत्रण रखते थी। ।, , (0 श्रेणी सभागार' प्रत्येक नगर का प्रमुख अंग था। यह, अनुष्ठानिक समारोहों के लिए था जहां गिल्डों के प्रधान, औपचारिक रूप से मिला करते थे। पहरेदांर नगर के चारों, ओर गसस््त लगाकर शांति स्थापित करते थे। संगीतकारों को - प्रतिभोजों और नागरिक जुलूसों में संगीत से सजाने के लिए, बुलाया जाता था और सराय वाले यात्रियों की देखभाल, करते थे।, , अश्च 9 सबसे अधिक प्रसिद्ध मठ कौन से थे और वह कहां., , , , , , , , , , हि छह के