Page 2 :
एक वाक्य में उत्तर लिखिए:, , इंटरनेट का अर्थ क्या है ?, , , , इंटरनेट अनगिनत कंप्यूटरों के कई अंतरजालों का एक दूसरे से संबंध स्थापित करने का जाल है |, , इंटरनेट बैंकिंग द्वारा क्या भेजा जा सकता है ?, इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है ।, , प्रगतिशील राष्ट्र किसके द्वारा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं ?, प्रगतिशील राष्ट्र ई- गवर्नेंस (ई- प्रशासन) द्वारा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं ।
Page 3 :
एक वाक्य में उत्तर लिखिए:, , ०» समाज के किन क्षेत्रों में इंटरनेट का योगदान है ?, , ७» समाज के हर क्षेत्र में इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है जैसे संचार व सूचना क्षेत्र, व्यापार, बैंकिंग,, चिकित्सा, कृषि, अंतरिक्ष ज्ञान, विज्ञान, शिक्षा, देश के रक्षादलों की कार्यवाही आदि |, , ०» इंटरनेट क्रांति का असर किस पर पड़ा है ?, , , , « बड़े बूढ़ों से लेकर छोटे बच्चों तक सब पर इस इंटरनेट क्रांति का असर पड़ा है ।, , «आई. टी. ई. एस का विस्तृत रूप क्या है ?, , ०» आई. टी. ई. एस का विस्तृत रूप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एनेबल्ड सर्विसेस है ।
Page 5 :
०» इंटरनेट का मतलब क्या है ?, , ७ इंटरनेट अनगिनत कंप्यूटरों के कई अंतरजालों का एक दूसरे से संबंध स्थापित करने, का जाल है | यह एक तरह से विश्वव्यापी कंप्यूटरों का अंतरजाल नेटवर्क) है, जिसकी, वजह से पूरे विश्व का विस्तार एक गाँव का सा छोटा हो गया है ।, , » व्यापार और बैंकिंग में इंटरनेट से क्या मदद मिलती है ?, , ०» इंटरनेट द्वारा घर बैठे- बैठे खरीदारी कर सकते हैं | कोई भी बिल भर सकते हैं | इससे, दुकान जाने और लाइन में घंटों खड़े रहने का समय बच सकता है । इंटरनेट- बैंकिंग, द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है |