Page 1 :
विज्ञापन लेखन, , इस अध्याय में..., ० विज्ञापन का अर्थ और परिभाषा, , » विज्ञापन की आवश्यकता, ० विज्ञापन का उद्देश्य, , ० विज्ञापन के प्रकार, , » चैप्टर प्रैक्टिस, , विज्ञापन का अर्थ और परिभाषा, , सामान्य रूप से विज्ञापन शब्द का अर्थ है--'ज्ञापन कराना' या 'सूचना देना'। विज्ञापन अंग्रेज़ी शब्द 'एडवरटाइज़िंग' का हिंदी, पर्याय है, जब किसी वस्तु या सेवा के लिए इसका प्रयोग होता है, तो इसका अभिप्राय लोगों को उस ओर आकृष्ट करना, होता है। इसे 'सार्वजनिक सूचना की घोषणा' भी कह सकते हैं, क्योंकि यह ऐसी सूचना होती है, जो जन-साधारण के हितों से, जुड़ी होती है। विज्ञापन उन समस्त गतिविधियों का नाम है, जिनका उद्देश्य किसी विचार, वस्तु या सेवा के विषय में जानकारी, प्रसारित करना हैं और इससे विज्ञापनकर्ता का उद्देश्य ग्राहक को अपनी इच्छा के अनुकूल बनाना है।, , विज्ञापन से ग्राहक के मन में जिज्ञासा उत्पन्न होती है। इससे ग्राहक या उपभोक्ता उस विचार, वस्तु अथवा सेवा से स्वयं को, जोड़ने लगता है और बाद में उसे अपनाने लगता है।, , विज्ञापन की आवश्यकता, , औद्योगिकीकरण के दौर में विज्ञापन का जन्म हुआ। आज विज्ञापन, व्यवसाय जगत का एक अनिवार्य अंग बन चुका है। किसी, नए उत्पाद के विषय में जानकारी देने, इसकी विशेषताएँ व प्राप्ति स्थान आदि बताने के लिए विज्ञापन की आवश्यकता पड़ती है।, एक ही उत्पाद के क्षेत्र में असंख्य प्रतियोगी आ गए हैं। यदि विज्ञापन का सहारा न लिया जाए, तो सामान्य जनता तक अपने, उत्पाद की जानकारी दी ही नहीं जा सकेगी। आज विज्ञापनों के माध्यम से किसी उत्पाद के बाज़ार में आने से पहले ही उसके विषय में, उपभोक्ताओं के अंदर जिज्ञासा उत्पन्न कर दी जाती है। इस प्रकार विज्ञापन, आधुनिक युग का विशेषकर औद्योगिक संस्कृति का, अभिनन तत्त्व हो गया है। विज्ञापन विक्रय-व्यवस्था में वस्तु का परिचय कराने, उसकी विशेषताएँ तथा लाभ बताने का काम करके, आरहक को आकृष्ट करने में उपयोगी भूमिका निभाता है।
Page 2 :
वर्णनात्मक प्रश्न, , प्रत्येक 2.5 अंक, 1. आप सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी चलाते हैं। आपको सिविल (सुपरवाइजर) गार्ड की आवश्यकता है। इसके लिए 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कौजिए।, , आवश्यकता, , सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी को आवश्यकता है, सिविल (सुपरवाइजर) गार्ड की, , , , , , , , दसवीं पास हो च्ट्र, ईमानदार एवं परिश्रमी योग्यता एवं अनुभव, 7000-8000 रुपये मासिक वेतन के आधार पर, 6 महीने का अनुभव होगा, आवास एवं भोजन की सुविधा, , संपर्क करें : 4/13 राजौरी गार्डन, दिल्ली। फ़ोन नं.-011432000<, , , , , , 2. नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, उत्तर भारत का दिल दिल्ली में “अभिनव #प” प्रस्ठुत्त कर्ता हैं, भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी, , दिनांक 10 फरवरी, 2000९ से 14 फरवरी, 2000९ तक थ्ू, स्थान समुदाव भवन खिविल लाइन्स, दिल्ली। जे, समय प्रात 10:00 क्रे से शाम 6:00 बजे तक ५ ० ह्, , , , मुख्य आकर्षण, , , , दर + राज्य विशेष के स्वादिष्ट व्दंजन ब, अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 01147234000, 097113000000, 3. “गणपति पुस्तक भंडार' में पुस्तकों की बिक्री बढ़ाने हेतु एक विज्ञापन लगभग 25-50 शब्दों में तैयार कीजिए। (८85६ 2020), उत्तर, | खुल गया खुल गया खुल गया, , 1४०६₹ा, 085६ व अन्य बोर्ड से संबंधित, , सभी पुस्तकें उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं कक पर, ऐतिहासिक पुस्तकों के साथ विशेष सी. डी. उपलब्ध. की छूट, | एक बार अवश्य पधारें, , - शलश्टिकिलच्क ., , | पता 8-64, यमुना विहार, दिल्ली-110053, मोबाइल 956329000९
Page 3 :
4. आपके शहर में एक नया बाटर पार्क खुला है, जिसमें पानी के खेल, रोमांचक झूलों, मनोरंजक खेलों और खान-पान की व्यवस्था है। इसके लिए एक, , उत्तर, , विज्ञापन का आलेख लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।।, , , , उ स्यह वॉटर पार्क, दुनिया का सबसे खूबसूरत वॉटर पार्क, , आकर्षण के केंद्र, , * 30 अलग-अलग तरह के झूले, * 101 एक्साइटिंग वॉटर राइडस, + शानदार इंफ्स्ट्रक्चर, बेहतरीन सर्विस ्ज्की भ्ि, , , , , + सुपरक्यॉतिय्टी, , * यहाँ छोटे और बड़े बच्चों को तरह-तरह, मी], , + क्वीमिंग के टिप्स भी दिए जाते हैं, , संपर्क करें- 94830290)0९ पता 8-214 लक्भी नगर, दिल्ली।, , 5. आपके नगर में मिठाई की एक नई दुकान खुली है। इसके प्रचार के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उत्तर, , 6. बॉल पेनों की एक कंपनी 'सफल' नाम से बाजार में आई है। उसके लिए एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।, , उत्तर, , खुल गई खुल गई खुल गई, आपके क्षेत्र में मिठाई की नई दुकान खुल गई मद कक, के ऑरडर कुक किए, यादव मिष्ठान भंडार कह, & 1 ०, मुख्य आकर्षण 1, ताजा मावा, पनौर, घी, दही व दूध ज जज, उत्द क्वॉलिटी की स्वादिष्ट विठाइयाँ कि थ डे, गुद्द देशी पी से बनी मिलावट रहित ब्लिक्षयो "४5 >>, जन्मदिन के केक, पैस्ट्री आदि भी उपलब्ध झ्ग, किफायती दाम के, , , , , , लिखते जाओ, लिखते जाओ, बिना किसी रुकावट के, सफल पेन, , विद्यार्थियों की पहली पसंद सफल" पेन की, सरल, सहज एवं आकर्षक लिखावट, , * बिना अतिरिक्त जोर लगाए तेजी से चले, , * विद्यार्थियों के लिए भरोसेमंद, , * उचित व कम मूल्य पर, , * ज्यादा चलने वाला, बच्चों को भाने वाला, , शीघ्र संपर्क करें- 121 टैगोर टाउन, इलाहाबाद, फोन न. 053242)0९, , , , , , , , , , (८85६ 2019)