Page 1 :
2. सत्य की महिमा, संकलित, I., निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर लिखिए :, 1. सत्य क्या होता है? उसका रूप कैसे होता है ?, उत्तर :- सत्य ! बहुत भोला-भाला, बहुत ही सीधा-सादा है । जो कुछ भी अपनी आखों से देखा, बिना, नमक-मिर्च लगाए बोल दिया यही तो सत्य है । कितना सरल ! सत्य दृष्टि का प्रतिबिंब है, ज्ञान की प्रतिलिपि, है, आत्म की वाणी है।, >, 2. झूठ का सहारा लेते हैं तो क्या-क्या सहना पडता है ।, झूठ का सहारा लेते है तो बहुत ही मिसीबतों का सामना करना पडता है। एक झूठ को साबित, करने के लिए हजारों झूठ बोलने पडते है । कहीं पोल खुली तो मुह काला करना पडता है और अपमानित, होना पडता है । झूठ कहीं पता न चले इसका डर भी रहता है ।, उत्तर :-, 3. शास्त्र में सत्य बोलने का तरीका कैसे समझाया गाया है ?, उत्तर :- शास्त्र में सत्य बोलने का तरीका इस प्रकार बताया गया हैं कि - "सत्यं बृयात्, प्रिय बृयात्, न बृयात्, सत्यमप्रियम्" अर्थात "सच बोलो जो दूसरों को प्रिय लगे, अप्रिय सत्य मत बोलो ", 4. संसार के महान व्यक्तियों ने सत्य का सहारा लिया है' सोदाहरण समझाइए ।, उत्तर :- संसार में जितने महान व्यक्ति जन्म लिए हैं सब ने सत्य की सहारा लिए है या सत्य का पालन किये, है । जैसे, रजा हरिश्चंद्र की सत्यनिष्टा विश्वविखयात है । उन्हें सत्य के मार्ग पर चलते अनेक कठिनाइयों, का सामना करना पडा, लेकिन उनकी कीर्ति आज भी सूरज की रोशनी से कम प्रकाशमान नहीं हैं ।, राजा दशरथ ने सत्य वचन निभाने के लिए अपने प्राण त्याग दिए । महात्मा गांधी ने सत्य की शक्ती, से ही विदेशी शासन को झकझोर कर दिया था ।, 5. महात्मा गांधी का सत्य की शक्ति के बारे में क्या कथन है ?, उत्तर :- महात्मा गांधी ने सत्य की शक्ति से ही विदेशी शासन को झकझोर कर दिया। उनका कथन हैं।, सत्य एक विशाल वृक्ष है । उसका जितना आदर किया जाता है, उतने ही फ़ल उसमें लगते है । उअनका, अंत नहीं होता ।", 6. झूठ बोलनेवालों की हालत कैसी होती है ?, उत्तर :- झूठ बोलनेवालों की व्यक्तित्व कुंठित होता है । झूठ बोलनेवालों से लोगों का विश्वास उठ जाता है ।, उसकी उन्नति के द्वार बंद हो जाते हैं ।, 7. हर स्थिति में सत्य बोलने का अभ्यास क्यों करना चाहिए ?, सत्य की महिमा अपार है । सत्य एक चिंगारी है । जिससे असत्य पल भर में भस्म हो जाता है ।, अतः हमें हर स्थिति में सत्य बोलन्त और उसे पालन करने का अभ्यास करना चाहिए ।, उत्तर :-
Page 2 :
3. नागरिक के कर्तव्य, संकलित, I. निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर लिखिए :, 1. मीना मैडम ने कितने दिनों के कार्यशिबिर का आयोजन किया था ?, उत्तर :- मीना मैडम ने 15 दिनों के कार्यशिबिर का आयोजन किया था ।, 2. संभषण का विषय क्या था ?, उत्तर :- संभाषण का विषय था, "नगरिक के कर्तव्य" ।, -, 3. अकुल ने मीना मैडम से क्या कहा ?, एक नागरिक की हैसियत से हमें अपने देश के राष्ट्रध्वज,, उत्तर :- अकुल ने मीना मैडम से यह कहा कि, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय त्योहार आदि का आदर करना चाहिए ।", 4. सलमा ने मीना मेडम से प्रकृति के बारे में क्या कहा ?, उत्तर :- सलमा ने मीना मेडम से प्रकृति के बारे में यह कहा कि - प्रकृति हमारी माता है । इसलिए हमें, प्राकृतिक संसाधनों का अपव्यय करना चाहिए । अपने पर्यावरण को स्वछ रखना भी हमारा दायित्व है ।, 5. अन्वर ने मीना मेडम से क्या कहा ?, उत्तर :- अन्वर ने मीना मेडम से यह कहा कि-* समस्त देशवासियों के प्रति भाई- चारों का भाव रखाना, और जाति, धर्म, भाषा, प्रदेश-वर्ग पर आधारित सभी भेद-भावों से दूर रहना चाहिए ।, 6. मीना मेडम ने अंत में छत्नों से क्या कहा ?, उत्तर :-, मीना मेडम ने छत्रों से अंत में यह कहा कि- आज के बच्चे कल के नागरिक हैं । विद्यार्थियों !, आज से, नहीं-नहीं %; अब से ही आप इन कर्तव्यों का पालन करना शुरू कीजिए । इससे आपका हित तो, होगा ही, देश का कल्याण भी होगा।