Page 2 :
5. ईंटरनेट-क्रांति का असर किस पर पडा है?, बड़े बूढों से लेकर छोटे बच्चों तक सब पर ईंटरनेट-क्रांति का असर पर पडा है |, उत्तर :-, 6. आई.टी.ई.एस और आई.टी का विस्तृत रूप क्या है?, आई.टी.ई.एस और आई.टी का विस्तृत रूप है - 'इनफ़रमेशन टैक्नोलाजी एनेबेल्ड सर्विसेस' और, 'इनफ़रमेशन टैक्नोलाजी' ।, उत्तर :-, III. दो-तीन वाक्य में उत्तर लिखिए :, 1. इंटरनेटकामतलबक्याहै ?, इंटरनेट का अर्थ है 'अंतर्जालों' । इंटरनेट अनगिनत कंप्यूतरों के कई अंतर्जालों का एक दूसरे से, स्थापित करने का जाल है । यह आधुनिक जी, उत्तर :-, शैली का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है ।, 2. व्यापार और बैंकिंग क्षेत्र में इंटरनेट से क्या मदद मिलती है ?, इंटरनेट द्वारा घर बैठे-बैठे खरिदारी कर सकते हैं । कोईभी बिल भर सकते हैं । इससे दुकान जाने, और लाइन में घंटों खडे रहने का समय बच सकता है । इंटरनेट-बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह, उत्तर :-, पर चाहे जितना भी बडी रकम हो क्षण भर में भेज जा सकता है।, 3. ई-गवर्नेस क्या है ?, ई-गवर्नेस (ई-प्रशासन} द्वारा सरकार के सभी कामकाज का विवरण अभिलेख सरकारी आदेश, आदि की यथावत् लोगों को सूचित किया जाता है । इससे प्रशासन पारदर्शी बन सकता है ।, अतिरिक्त प्रश्नोत्तर :-, उत्तर :-, 4. इंटरनेट से देश की आर्थिक स्थिति में कैसे सुधार ला सकते हैं ?, उत्तर :- भारत में आई.टी [इनफ़रमेशन टैक्नोलाजी] और आई. टी. ई.एस [ इनफ़रमेशन टैक्नोलाजी एनेबल्ड, सर्विसेस] संस्थाओं का प्रवेश इंटरनेट से संभव हुआ है । इनसे अनगिनत लोगों को रोजगार मिला है और, सिर्फ़ हमारे देश में ही नहीं कई देशों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है ।, 5. आई.टी.ई.एस के बारे में लिखिए ।, आई.टी.ई.एस [इनफ़रमेशन टैक्नोलाजी एनेबल्ड सर्विसेस] सूचना प्रौद्योगिकी द्वार संभाव्य सेवाएँ-, सूचना प्रौद्योगिकी के द्वारा प्राप्त करायी जानेवाली सेवाएँ जैसे :- बी. पी. ओ {Business process, उत्तर :-, Outsourcing}l, IV., चार-छः वाक्यों में उत्तर लिखिए :, -, 1. संचार और सूचना के क्षेत्र में इंटरनेट का क्या महत्व है ?, संचार और सूचना क्षेत्र में इंटरनेट का बहुत बडा महत्व है । इंटरनेट द्वारा पल भर में बिना ज्यादा, खर्च किए कोई भी विचार हो, स्थिर चित्र हो, वीडियों चित्र हो, दुनिया के किसी भी कोने में भेजना, मुमकिन हो गया है । तुम चाहो तो पूरे एक पुस्तकालय की किताबों के विषय को कम समय में कहीं भी, भेज सकते है। इस प्रकार संचार व सूचना दोनों ही क्षेत्र ठप पड जाते, उतर :-
Page 3 :
2. वीडियो कान्फ़रेन्स' के बारे में लिखिए ?, वीडियो कान्फ़रेन्स के द्वारा एक जगह बठकर दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ 8-10, दूरदर्शन के परदे पर चर्चा कर सकते हैं । एक ही कमरे में बैठकर विभिन्न देशों में रहनेवाले लोगों के साथ, विचार-विनिमय कर सकते हैं ।, उत्तर :-, 3. 'सोशल नेटवर्किंग' के बारे में लिकिए ।, 'सोशल नेटवर्किंग' एक क्रांतिकारी खोज है, जिसने दुनिया भर के लोगों को एक जगह पर ला, खडा कर दिया है । सोशल नेटवर्किंग के कई साइटस हैं, जैसे - फ़ेसबुक, आरकुट, ट्विट्टर, लिंकडईन, आदि । इन साइटों के कारण देश-विदेश के लोगों की रहन-सहन, वेश-भूषा, खान -पान के अलावा, उत्तर :-, संस्कृति, कला आदि का प्रभाव शीघ्रातिशीघ्र हमारे समाज पर पड रहा है ।, 4. ईंटरनेट से कौन-कौनसी हानीयाँ हो सकती हैं ?, ईंटरनेट से बहुत सारी हानीयाँ हो सकती है , जैसे पैरसी, बैंकिंग फ़ाड हैकिंग (सूचना/ खबरों की, चोरी) आदि बढ रही हैं । मुक्त वेब साइट, चैटिंग आदि से युवा पीढी ही नहीं बच्चे भी इंटरनेट की कबंध, बाँहों के पाश में फँसे हुए हैं । इससे वक्त का दुरुपयोग होता है और बच्चे अनुपयुक्त और अनावश्यक, जानकारी हासिल करते है । इसलिए इंटरनेट उपयोग करते समय सचेत रहना चाहिए ।, उत्तर :-, अतिरिक्त प्रश्नोंत्तरः-, 5. कबंध राक्षस के बारे में आप क्या जानते है ।, कबंध नामक एक राक्षस था जिसकी बँहें लंबी होकर कहीं भी पँहुच सकती थीं । कहा जाता है।, कि जब उसने अपनी बाँहों में श्रीराम तथा लक्ष्मण को फ़ँसाया था, तब श्रीराम ने उसकी बाँहों को काट, दिया था । ( प्रस्तुत पाठ में इंटरनेट के व्यापक प्रभाव को दिखाने के लिए इन शब्दों का प्रयोग किया गया, है ।), उत्तर :-, 6. इंटरनेट वरदान हैं या अभिशाप ! वर्णन कीजिए ।, वैज्ञानिक आविश्कारों ने मानव जीवन को सुविधाजनक बनाया है । इंटरनेट ने मानव जीवनशैली, और उसकी सोच में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है । आज इंटरनेट के बिना संचार और सूचना क्षेत्र कमजोर, हो जाता है । इंटरनेट ने पूरी विश्व को एक जगह पर ला खडा कर दिया है । जीवन के हर क्षेत्र में अपना, कमाल दिखाया है, परंतु इसके द्वारा समय का दुरुपयोग होता है । बच्चे अनावश्यक जानकारी प्राप्त कर, रहे है । इस प्रकार हम कहा जा सकते हैं कि इंटरनेट वरदान तो हैं ही उसके साथ अभिशाप भी है ।, उत्तर :-, V., अनुरूपता :, 1. कंप्युटर : संगणक यंत्र :: इंटरनेट : अंतरजाल, 2. आई.टी : इनफ़रमेशन टैक्नोलाजी :: आई.टी.ई.एस : इनफ़रमेशन टैक्नोलाजी एनेबेल्ड सर्विसेस, 3. फ़ेसबुक : वरदान :: हैकिंग : अभिशाप, 4. वीडियो कान्फ़रेन्स विचार-विनिमय :: ई-प्रशासन : प्रशासन पारदर्शी