Page 1 :
12. रोबोट, डॉ. प्रदीप मुखोपाध्याय "आलोक", I. शब्दार्थ :, खतरनाक, खतरे का, भयजनक ।, मुखिया, नाते, घर का प्रधान, नेता ।, संबंध ।, अंतर्गत, सफ़ाई करने का एक मशीन, शामिल करना, कर्मचारी, तहत, वैक्यूम क्लीनर, समावेश, कार्मिक, मुस्तैदी, मिआवजा, नजरिया, तत्परता, हर्जाना, किसी कार्य या हानि के बदले में दिया गया धन ।, सोचने का तरीका, विचार - विमर्श, सलह ।, लिखित समझौता।, मंत्रणा, अनुबंध, सूरत, मंजूर, संपर्क, शक्ल, चेहरा ।, स्वीकार, मेल, संयोग ।, जाना हुआ, से, अवगत, बना, धातु संबंधी, हुए, धात्विक, धातु, परिपंथ, वह जो रास्ता रोके, हो, यकायक, अचानक, एकाएअ ।, संकट काल का, आपातकालीन, आह्वान, पुकारना, बुलाना ।, II. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :, 1. वर्षों से सक्सेना के परिवार में कौन काम कर रहा था ?, वर्षों से सक्सेना के परिवार में साधोराम काम कर रहा था।, उत्तर :-, 2. धीरज सक्सेना किस कार्यालय में जा पहुँचे ?, धीरज सक्सेना रोबोटोनिक्स कॉरपोरेशन कार्यालय में जा पहुँचे ।, उत्तर :-, 3. एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर से क्या कर रहा था ?, एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर से दफ़्तर के फ़र्श को साफ़ कर रहा था।, उत्तर :-, 4. रोबोनिल की मुलाकात किससे हुई ?, रोबोनिल की मुलाकात रोबोदीप से हुई।, उत्तर :-, 5. शर्मा परिवार के कुत्ते का नाम क्या है ?, शर्मा परिवार के कुत्ते का नाम झबरू है।, उत्तर :-
Page 2 :
6. रोबोनिल और रोबोदीप किससे मिलने गए ?, - रोबोनिल और रोबोदीप रोबोटोनिक्स कारपोरेशन के मालिक रोबोजीत से मिलने गए ।, 7. वैज्ञानिक एंव विज्ञान लेखक" का नाम क्या है ?, उत्तर :-, वैज्ञानिक एंव विज्ञान मेखक का नाम "आइजक आसिमोव है ।, दो-तीन वाक्य में उत्तर लिखिए :, 1. साधोराम को क्या हुआ था ?, IV., उत्तर :- साधोराम को अचानक एक दिन चलती बस से गिरकर उसे खतरनाक चोट आ गई थी और, उसे अस्पताल में भर्ती करना पडा था ।, 2. धीरज सकसेना को बुध्दिमान रोबोट की जरूरत क्यों थी ?, धीरज सकसेना को बुध्दिमान रोबोट की जरूरत इसलिए था क्योंकि, को होमवर्क कराने के लिए एवं वर्ड प्रोसेसर पर धीरज सकसेना के काम सांभालने के लिए भी था ।", उत्तर :-, उनके नाती, पोतों, 3. रोबोदीप ने रोबोनेल से क्या कहा ?, रोबोदीप ने रोबोनिल से यह बताया कि साधोराम नामक सेवक बस दुर्घटना में घायल होकर, अस्पताल में है और उसे दुबारा सक्सेना परिवारवाले काम पर नहीं रखेंगे उसे छुट्टी करनेवाले है ।, उत्तर :-, 4. रोबोनिल ने रोबोजीत को क्या समझाने की कोशिश की ?, रोबोनिल ने रोबोजीत को यह समझाने की कोशिश की कि रोबोटिकी का नियम के खिलाफ़ तो, उत्तर :-, यह हैं कि कोई रोबोट किसी इंसान के नुकसान का कारण न बने , साथ-साथ मानवीय नजरिये से भी, यह गलत हैं कि हमारे कारण किसी भी इंसान की नौकरी को खतरा पहुँचे ।, 5. कहानी को टाईप करते समय रोबोनिल को क्या हुआ ?, कहानी को टाईप करते समय रोबोनिल की धात्विक और तारों भरे परिपंथवाली खोपडी में, यकायक मानो नीली रोशनी आ गई । अगले दिन ही रोबोदीप के साथ वह संघ के कार्यालय से संपर्क, उत्तर :-, साधने के बारे में सोचने लगे ।, V. पांच, छः वाक्य में उत्तर लिखिए :, 1. धीरज सक्सेना ने घरेलू कामकाज के लिए रोबोट रखने का निर्णय क्यों लिया ?, उत्तर :-, वर्षों से सक्सेना परिवार में काम कर रहा था साधोराम । अचानक एक दिन चलती बस से, गिरकर उसे खतरनाक चोट आ गई। उसे अस्पताल में भर्ती करना पडा। सकसेना परिवार बडा होने, के कारण उसने परिवार में चहल, पहल बन गयी थी। धीरज सक्सेना से परिवार वालों का यह, दुख नहीं देखागया उस समय परिवार के मुखिया होने के नाते घरेलू कामकाज के लिए रोबोट रखने, का निर्णय किया गया था।, 2. रोबोदीप और रोबोनिल की मुलाकात का वर्णन कीजिए ।, रोबोनिल रोज शाम को शेरू को टहलाने के लिए ले जाता था । ऐसे में एक दिन उसकी, मुलाकात रोबोदीप से हो गई । रोबोदीप उसी मोहल्ले में रहने वाले शर्मा परिवार के कुत्तें झबरू को, घुमाने आया करता था । दोनों रोबोटों के बीच दोस्ती हुई तो शेरू और झबरू भी आपस में हिल -, मिल गए ।, उत्तर :-
Page 3 :
3. विज्ञान कथा का सार लिखिए ?, विज्ञान कथा का सार संक्षेप में इस प्रकार था कि, "एक घर में नौकर को कोई जानलेवा, उत्तर :-, बीमारी से पीडित था, तब उसे निकाल कर उसकी जगह पर एक रोबोट को रख दिया जाता है ।, किसी तरह रोबोट को इस बात की जानकारी मिल जाती है तो वह रोबोटिक संघ से संपर्क साधकर, संघ को सारी बातों से अवगत कराता है । संघ रोबोटों की हडताल की घोषणा कर देता है । अंततः, समझौता इस बात पर होता हैं कि उस नौकर को घर में फ़िर से रख लिया जाएगा ।, 4. रोबोटिक कंपनियों के मालिकों के बीच हलचल क्यों मच गई ?, रोबोटिक संघ के अध्यक्ष सभी रोबोटों को हडताल करने के लिए आहवान कर दिया। इससे, रोबोटिक कंपनियों के मालिकों के बीच हलचल मच गई। उन्होंने रोबोज़ीत और सक्सेना परिवार के, साथ हुए अनुबंध को तुरंत रद्द कर देने का दबाव डाला। रोबोजीत अकेला पड गया। मजबूरन उसे, (रोबोजीत) धीरज सक्सेना के साथ अपने अनुबंध को तुरंत रद्द करके रोबोनिल को वापस बुलाने की, बात माननी पड़ी।, उत्तर :-, अतिरिक्त प्रश्नोंत्तर, 5. धीरज सक्सेना को कांउटर पर रहे रोबोट क्यों कुशल लगा ?, धीरज सक्सेना को कांउटर पर रहे रोबोट इसलिए कुशल लगा कि जब धीरज सक्सेना घरेलू, कामकाज करने के लिए एक बुद्धिमान रोबोट की आवशयकता की बारे में जानकर सुनकर कांउटर पर, रहे रोबोट ने कहा घरेलू कामकाज के लिए बुद्धिमान रोबोट क्यों? अगर आप ज्यादा कीमत चुकाकर, बुद्धिमान रोबोट की सेवाएँ लेने के लिए तैयार ही हैं तो हमें भला क्या एतराज हो सकता है ।, उत्तर :-, 6. अंत में क्या निष्कर्ष निकाला गया ?, अथवा, अंत में धीरज सक्सेना क्या समझोता किया ।, उत्तर :- अंत में धीरज सक्सेना मजबूर होकर रोबोट के अध्यक्ष के पास जाकर यह गुजारिश करनी, पडी कि जब तक साधोराम पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता है, तब तक रोबोनिल उसके पास काम, करता रहेगा। साधोराम के ठीक होते ही वह उसे दोबारा काम पर रख लेंगे। संघ को यह बात मानने में, कोई आपत्ति नहीं थी।, VI., निम्नांकित कारकों को चुनकर लिखिए :, 1. वर्ष 2030 के नवंबर का महीना था।, 2. आप साधारण रोबोट से भी काम चला सकते हैं ।, 3. रोबोनिल के घर में आ जाने से सभी ने राहत की साँस ली ।, 4. रोबोटों की हडताल की घोषणा हुई।, 5. संघ को यह बात मानने में कोई आपत्ति नहीं थी ।, VII., जोडकर लिखिए :, 1. यह सुनकर काउंटर पर, 2. मगर, रोबोदीप, यह तो, 3. शाम को रोबोनिल, 4. दोनों के बीच कुछ, सुसमय, बहाना, पल, पल, अनुपम धन, 5. सक्सेना परिवार रोबोनिल को, समता