Page 4 :
||. दो-तीन वाकयों में उत्तर लिखिए:, , 1. कृष्ण बलराम के साथ खेलने क्यों नहीं जाना चाहता ?, , भाई बलराम कृष्ण को बार बार यह कहकर चिढाता था कि उसे यशोदा माँ ने जन्म नहीं दिया है बल्कि मोल, लिया है | उसके माता-पिता नंद और यशोदा तो गोरे हैं लेकिन उसका शरीर क्यों काला है ? बलराम की ऐसी, हँसी-मजाक सुनकर कृष्ण के सब ग्वाल मित्र चुटकी बजा-बजाकर हँसते थे। इसी गुस्से के कारण कृष्ण, बलराम के साथ खेलने नहीं जाना चाहता |, , , , 2. बलराम कृष्ण के माता-पिता के बारे में क्या कहता है ?, , बलराम कृष्ण के माता-पिता के बारे में यह कहता है कि कृष्ण को यशोदा माँ ने जन्म नहीं दिया है बल्कि, मोल लिया है | उसके माता-पिता नंद और यशोदा तो गोरे हैं लेकिन कृष्ण का रंग तो काला है |
Page 5 :
3. कृष्ण अपनी माता यशोदा के प्रति क्यों नाराज है ?, , कृष्ण अपनी माता यशोदा के प्रति नाराज है क्योंकि बलराम अन्य ग्वाल बालों के साथ मिल्रकर उसे बहुत सताते और, चिढ़ाते हैं | यह सब जानते हुए भी यशोदा माँ ने केवल उसे ही मारना और डॉटना सीखा है और भाई बलराम पर कभी, गुस्सा नहीं करती |, , 4. बालकृष्ण अपनी माता से क्या-क्या शिकायतें करता है ?, , बाल कृष्ण अपनी माँ यशोदा से यह शिकायत करता है कि भाई मुझे बहुत चिढ़ाता है। वह मुझसे कहता है कि तुम्हें, यशोदा माँ ने जन्म नहीं दिया है बल्कि मोल लिया है | वह मुझसे बार-बार पूछता है कि तुम्हारे माता -पिता कौन है 8, वह यह भी कहता है कि नंद और यशोदा तो गोरे हैं, लेकिन तुम्हारा शरीर क्यों काला है ? उसकी ऐसी हँसी- मजाक, सुनकर मेरे सब ग्वाल मित्र चुटकी बजा - बजाकर हँसते हैं। उन्हें बलराम ने ही ऐसा करना सिखाया है |