Page 1 :
इंटरनेट-क्रांति (निबंध), , इंटरनेट अनगिनत कंप्यूटरों के कई अंतर्जात्रों का एक दूसरे से संबंध स्थापित करने का, , जाल है | इंटरनेट से मानव की जीवनशैली और उसकी सोच में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है।, , , , जीवन के हर क्षेत्र में इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है । जैसे-इंटरनेट द्वारा घर बैठे , , , बैठे खरीदारी कर सकते हैं, कोई भी बिल भर सकते हैं। इंटरनेट- बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी, , भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है। आज इंटरनेट द्वारा पत्र भर में, बिना, , , , ज्यादा खर्च किए कोई भी विचार हो, स्थिर चित्र हो, वीडियो चित्र हो, दुनिया के किसी भी कोने, में भेजना मुमकिन हो गया है | 'वीडियो कान्फरेन्स' द्वारा एक जगह बैठकर दुनिया के कई, देशों के प्रतिनिधियों के साथ 8-0 दूरदर्शन के पर्दे पर चर्चा कर सकते हैं ।, , इंटरनेट की सहायता से बेरोजगारी को मिटा सकते हैं | 'सोशल नेटवर्किंग' एक क्रांतिकारी, , , , खोज है, जिसने दुनिया भर के लोगों को एक जगह पर ला खड़ा कर दिया है | भारत जैसे, प्रगतिशील राष्ट्र ई - गवर्नेंस (ई-प्रशासन) द्वारा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं | इससे, प्रशासन पारदर्शी बन सकता है। इन क्षेत्रों के अलावा चिकित्सा, कृषि, अंतरिक्ष ज्ञान, विज्ञान,, शिक्षा, देश के रक्षादलों की कार्यवाही आदि क्षेत्रों में भी इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है |, इंटरनेट एक ओर वरदान है तो दूसरी ओर वह अभिशाप भी है। इंटरनेट की वजह से, , , , पैरसी बैंकिंग फ्रॉड, हैकिंग (सूचना/खबरों की चोरी)आदि बढ़ रही हैं | मुक्त वेबसाइट, चैटिंग, , , , आदि से वक्त का दुरुपयोग होता है और बच्चे अनुपयुक्त और अनावश्यक जानकारी हासिल कर, , , , रहे हैं । इसलिए हम लोगों को इंटरनेट से सचेत रहना चाहिए |