Page 1 :
9 1, अख़बार की दुनिया, , (पठन-कौशल, लेखन-कौशल), , न्न््््््िि्ि्््ि, , » अख़बार के समाचार को ७० अख़बारों से परिचय, उसकी उपयोगिता के ० समाचारों के प्रकारों से परिचय अनुसार पढ़ना, ७० समाचार-लेखन की समझ, , , , , , , , अख़बार आज आम आदमी की ज़रूरत बन चुका है। जिस अख़बार को हम पढ़ते हैं;, , , , कार्टून, ग्राफिक्स, विज्ञापन आदि अनेक चीज़ें छपती हैं। समाचार अख़बार का प्रमुख शा, अंग है। छपने से पहले समाचारों का चयन उनके महत्त्व तथा समाचारपत्र की नीति, , के आधार पर होता है। समाचारों के भी कई अंग होते हैं-मेन हेडिंग, सब हेडिंग, बाई --- लाइन, समाचार-स्रोत, इंट्रो तथा ब्यौरा आदि। समाचारों पर आधारित टिप्पणी संपादकीय कहलाती है। घटनाओं से, संबंधित फोटो उनमें विश्वसनीयता तथा प्रभाव उत्पन्न करते हैं। फीचर का काम सूचना देना, शिक्षा देना तथा मनोरंजन, करना है। अनेक विषयों पर लेख भी समाचारपत्रों में प्रकाशित होते हैं। अख़बार का एक उपयोगी अंग साक्षात्कार, भी है। व्यंग्य-चित्र (कार्टून) केवल मनोरंजन ही नहीं करते, बल्कि समाज को आईना भी दिखाते हैं। विज्ञापन अख़बार, की आय के प्रमुख साधन ही नहीं, अपितु पाठकों के लिए भी अत्यंत उपयोगी हैं। विज्ञापन की चुटीली व रोचक, भाषा उसे अत्यंत लोकप्रिय बनाती है। पत्र, बाज़ार-भाव, मौसम, खेल संबंधी सूचनाएँ भी नियमित रूप से अख़बार, में छपती हैं। अब तो इलेक्ट्रॉनिक अख़बार भी आ गया हे।, , , , , , उसकी भी अपनी एक दुनिया है। अख़बारों में समाचार, संपादकीय, फीचर, फोटो, झेल | स्, , , , , , , , , , बिंदु, मुख्य बिंदु, 777 ० समाचारपत्र के अंग, , "रणाणाणणणणण | | | | | |, समाचार फोटो लेख कार्टून विज्ञापन मौसम संबंधी बांजार संबंधी, समाचार समाचार, संपादकीय फीचर साक्षात्कार ग्राफिक्स पत्र, , ७ समाचार बहुविषयक होते हें।
Page 2 :
26 :: शिक्षार्थी मार्गदर्शिका, , , , , , ० समाचार के प्रकार (विषय के आधार पर ), , 1, , , , 1 ैपग]््््एउ क्ाएण्/फ्फचक्ेग्ग8ग््क्फ, राजनीतिक सामाजिक व्यापार-संबंधी अर्थ-जगत के खेल-जगत के विविध समाचार (साहित्य, संस्कृति, समाचार समाचार समाचार समाचार समाचार विज्ञान, पर्यावरण अन्य), , ७ समाचार के प्रकार ( स्थान के आधार पर ), , ्््््एए, , राष्ट्रीय. अंतरराष्ट्रीय. स्थानीय, , समाचार के अंग, , |, ए्््््जग्फ्फि्णए्श्ि, , मेन हेडिंग. सब हेडिंग बाई लाइन. समाचार स्रोत इ्न्ट्रो ब्यौरा, , , , ७० समाचारों का चयन उनकी उपयोगिता एवं महत्त्व के आधार पर किया जाता हे।, ७० विज्ञापन न केवल समाचारपत्र की बिक्री बढ़ाते हैं, बल्कि पाठकों के लिए भी अत्यंत उपयोगी हैं।, ० इलेक्ट्रॉनिक अख़बार कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है।, , , , आइए समझें यह जानना ज़रूरी है, , , , ० समाचार क्या, कैसे, कब, कहाँ, क्यों, कौन, किस ७ संवाददाता, संपादक, समाचार-स्त्रोत, पत्रकार इत्यादि, आदि सवालों के जवाबों का संपूर्ण विवरण होता है। सब मिलकर एक एकक के रूप में काम करते हैं।, , ७ समाचार स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय- ७ एक समाचारपत्र के छपने में अनेक वस्तुओं, व्यक्तियों,, सभी स्तरों के होते हैं। समाचारों का चयन उनकी स्थानों; सरकारी, गैर-सरकारी, प्राइवेट संस्थाओं का, उपयोगिता और महत्त्व के आधार पर होता है। योगदान होता है।, , ७ फोटो, फीचर, साक्षात्कार, कार्टून का उपयोग अख़बार ७ अख़बार सामाजिक क्रांति में विविध प्रकार से, में नियमित रूप से आवश्यकतानुसार किया जाता सहायक होते हैं।, है।, , ७ विज्ञापन आज के अख़बार के अभिन्न अंग हैं। योग्यता बढ़ाए, इनसे अख़बार की ही आय नहीं होती, व्यापारी-वर्ग ० अखबारों के विभिन्न कॉलमों की वर्गीकृत फाइलें, , तथा विज्ञापनदाता को भी लाभ होता है। पाठक को बनाइए।, भी आवश्यकतानुसार चयन करने में सहायता मिलती ७० किसी अख़बार के दफ्तर में जाकर उनके काम, है। करने के ढंग को जानिए।, , ७० मौसम, बाजार-भाव इत्यादि की जानकारी पाठक, ७० किन्हीं तीन अख़बारों की तुलना करते हुए अपने, व्यापारी-सभी के लिए सुविधाजनक है। विचार लिखिए।, , , , ७ खेल, अर्थ-जगत, मनोरंजन-जगत; महिलाओं , बच्चों,, चुटकुलों संबंधी सामग्री से अख़बारों की लोकप्रियता, तथा प्रभाव बढ़ता है।, , अधिकतम अंक कैसे पाएँ, , ७ नियमित रूप से अख़बार के सभी अंगों की, पहचान कीजिए।