Page 2 :
शिक्षार्थी मार्गदर्शिका :; 31, , , , , , , , सार-लेखन की प्रक्रिया, , , , , , , , , , , , मूल सामग्री > मूल बिंवु का चयन-->संबंधित बिंदुओं का चयन->मूल और संबंधित बिंदुओं का क्रम, , , , पु, , ७ वह मुख्य बात जिस, पर पाठक का ध्यान केंद्रित, किया जाता है।, , “+> अनावश्यक सामग्री को छोड़ना -> उपयुक्त आकार में सार, , पु, , ७ वे संबंधित बिंदु, जिनसे, मूलभाव को बल मिला है।, , , , , , व्याख्याओं, उदाहरणों, दोहरावों, मुहावरों,, लोकोक्तियों, अलंकारों, कथाओं आदि, को छोड़ना, , यह जानना जरूरी है |, , ७० सरकारी पत्रों का सार-लेखन करते समय सबसे, पहले क्रम सं., अधिकारी का पद नाम, संबंधित, विभाग/मंत्रालय, पत्र सं. तथा दिनांक का उल्लेख, किया जाता है।, , ७० सार लिखने के बाद यह भी अवश्य देख लेना, चाहिए कि कोई महत्त्वपूर्ण बिंदु छूट तो नहीं गया, है अथवा कोई अनावश्यक बात तो नहीं लिख दी, गई।, , ७ सरकारी कार्यालयों में सार-लेखन का विशेष महत्त्व, है। वहाँ अनेक सहायक, अधिकारी, विभाग आदि, होते हैं, अत: समय बचाने के लिए सहायक पप्रों, का सार तैयार करता है।, , ७० फूइल पुरानी हो जाने पर प्राय: पूरी फाइल के, महत्त्वपूर्ण बिंदु भी सबसे ऊपर लिख दिए जाते हैं।, , महत्त्वपूर्ण व्याकरण-बिंदु, , ७ बात को कम शब्दों में कहने-लिखने तथा भाषा में, कसावट लाने के लिए भाषा में वाक््यांशों के लिए, एक-एक शब्द होते हैं। सार-लेखन के समय वाक्यांशों, के स्थान पर एक शब्द का ही प्रयोग करें, जैसे:, - जिसे क्षमा न किया जा सकेज"अक्षम्य, - जिसे कोई जीत न सके"अजेय, , , , , , सामग्री->सार, , , , , , , , लगभग एक तिहाई शब्दों में सार, , |, , योग्यता बढ़ाएँ, ७ पाठ में दिए गए अभ्यास अवश्य कीजिए।, , ७० देखी गई फिल्म, सुने गए किस्से-कहानियों को, संक्षेप में कहने का प्रयास कीजिए।, , ७० समाचारपत्र के समाचारों, लेखों आदि के सारलेखन का प्रयास कीजिए।, , , , अधिकतम अंक केसे पाएँ, , ७० सार-लेखन के उद्देश्य पर ध्यान दीजिए।, , ७० सार-लेखन के विभिनन क्षेत्रों के विषय में जानिए।, , ७० सार-लेखन की प्रक्रिया को बार-बार पढ़िए और, समझिए॥, , ७ वाक्यांशों के लिए एक शब्द के प्रयोग का निरंतर, अभ्यास कीजिए।, , |, , ७ पाठ में दिए गए अनुच्छेदों का सार कई-कई बार, लिखिए।, , , , अपना मूल्यांकन करें, , 1. सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर पूछे गए प्रश्न, का उत्तर दीजिए :, सार-लेखन के लिए क्या आवश्यक नहीं है, |, , (क) अनावश्यक सामग्री का त्याग ( ), , , , , , - जो काम से जी चुराता है-कामचोर आदि।