Page 1 :
आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक ,रायसर मार्ग नोखा, कक्षा- दशमी, , विषय- हिन्दी अनिवार्य, , वि = विशिष्ट , ज्ञापन = सच, ू ना यानि विज्ञापन मतलब विशिष्ट सच, ू ना या विशेष सच, ू ना।लोगों को कोई विशिष्ट सच, ू ना या विशेष सच, ू ना दे ने के लिए विज्ञापन बनाये, जाते है ।, आज हम उपभोक्तावादी यग, ु में जी रहे हैं। जहां पर उपभोक्ता दनि, ु सवि, ु धा हासिल कर उसका उपभोग कर लेना चाहता है । इसके लिए वह जी तोड़, ु या की हर वह सख, मेहनत कर अपनी आर्थिक स्थिति को सदृ, ु ढ़ करने का लगातार प्रयास करता है ।, संभवत उत्पादक कंपनियों ने उपभोक्ता की इस मनस्थिति को बहुत अच्छे से समझ लिया है । इसीलिए वो इसे भन, ु ाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे ना चाहती हैं।, अब वो उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से बेहतरीन वस्तओ, ु ं का उत्पादन करती हैं और उससे भी बेहतरीन तरीके से उन सामानों का प्रदर्शन उपभोक्ता के सामने करती, हैं ताकि उपभोक्ता उस सामान की तरफ आकर्षित हो उसको खरीद ले, आज के समय में उपभोक्ता को आकर्षित करने का सबसे बेहतरीन तरीका है विज्ञापन। जो वस्तओ, ु ं की बिक्री का सबसे बड़ा साधन है ।, आजकल हर एक उत्पाद की ज्यादा से ज्यादा बिक्री के लिए कंपनी जी जान लगा दे ती हैं। एक प्रभावशाली व आकर्षक विज्ञापन बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च करती हैं, और उस वस्तु की हर खासियत का बखान किसी खब, ू सरू त चेहरे के माध्यम से करती है ताकि लोग अधिक से अधिक उस वस्तु के प्रति आकर्षित हो और उसको खरीद ले।, इन खब, ू सरू त चेहरों में बॉलीवड, ु या टीवी के कलाकार अधिक होते हैं।विज्ञापन बन जाने के बाद उसको टीवी , स्मार्टफोन , अखबार आदि के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया, जाता है । कई बार ये कंपनियां अपने उत्पादों के बारे में विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को गलत जानकारी भी दे ती है । और लोग भ्रमित होकर उस वस्तु को खरीद लेते हैं।, विज्ञापन अपने उत्पाद के गुणों के बारे में प्रचारित करने का सबसे बढ़िया माध्यम है जिसका विज्ञापन जितना बेहतर होगा , लोग उसके प्रति उतने ही आकर्षित होते हैं।, कई विज्ञापन तो इतने बेहतरीन होते हैं कि उनके स्लोगन या टै गलाइन लोगों की जब, ु ान पर चढ़ जाते है और लोग साधारण बोलचाल की भाषा में भी उसका प्रयोग करते, हैं।, विज्ञापन बनाने का उद्दे श्य :- विज्ञापन बनाने का मख्, ु य उद्दे श्य लोगों तक कोई विशेष जानकारी /सच, ू ना पहुंचना होता हैं। जैसे किसी सामान को बेचना , खरीदना या, किसी रोजगार /नौकरी से संबंधित , किराए में मकान दे ना या लेना या नाम बदलना , गुमशद, ु ा की तलाश करना ,वर -वधू चाहिए या स्कूल में प्रवेश , खोया पाया या दक, ु ान, का प्रचार प्रसार हे तु या चन, ु ावी प्रचार प्रसार या कोई जन आम लोगों से संबंधित सच, ू ना आदि के लिए विज्ञापन का इस्तेमाल किया जाता है ।, , विज्ञापन से फायदे :- विज्ञापन से उपभोक्ता और उत्पादक कंपनी दोनों को ही फायदा होता है ।, उत्पादक कंपनी विज्ञापन के जरिए वस्तओ, ु ं की ज्यादा बिक्री कर पाती हैं और ज्यादा लोगों तक अपने उत्पाद को पहुंचा पाती हैं। अपने उत्पाद के गण, ु ों की जानकारी, उपभोक्ता के सामने आसानी से रख पाती हैं। वहीं बाजार में एक ही वस्तु कई सारी कंपनियों द्वारा बनाई जाती हैं और हर कंपनी अपने द्वारा बनाए गए उत्पाद का, विज्ञापन करती है जिससे उपभोक्ता को सभी उत्पादों की जानकारी हो जाती है । और वह बेहतरीन वस्तु को कम दाम में खरीद पाता हैं। यानि विज्ञापन उत्पाद कंपनी और, उपभोक्ता दोनों के लिए फायदे मंद है ।, , विज्ञापन के प्रकार :- विज्ञापन मख्, ु य रूप से छः प्रकार के होते हैं।, 1 . राष्ट्रीय विज्ञापन :- इस तरह के विज्ञापन विक्रेता कम्पनी द्वारा अपने उत्पाद का प्रचार परू े दे श में करने के लिए बनाये जाते हैं। इस तरह की वस्तओ, ु ं का बिक्री परू े, दे श में की जाती हैं।कई बार एक ही राष्ट्रीय विज्ञापन कई भाषाओँ में बनाया जाता हैं। जैसे बड़ी कम्पनियों के मोबाईल फोन , फ्रिज , एसी , टीबी या कोई खाद्य उत्पाद, आदि से संबंधित ।, 2 . औद्योगिक विज्ञापन :- औद्योगिक विज्ञापन सामान्य जन मानस के लिए नहीं होते हैं। इस तरह विज्ञापन औद्योग धंधों से संबंधित वस्तओ, ु ं जैसे कच्चा माल ,, उपकरण , कलपर्जे, ु या पार्ट्स आदि की बिक्री के उद्दे श्य से किये जाते है । जो औद्योगिक क्षेत्र (Manufacturing) में काम करने वाली कम्पनियों के लिए होते हैं।, 3 . जनकल्याण संबंधी विज्ञापन :- जन कल्याण से संबंधित सच, ू नाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जनकल्याण संबंधित विज्ञापनों का सहारा लिया जाता है जैसे, रक्तदान ,एड्स या टीबी की बीमारी का इलाज संबंधी ,कन्या भ्रण, ू हत्या को रोकने , बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान , स्कूल चलो अभियान , प्रदष, ू ण की समस्या स्वच्छ, भारत अभियान आदि। यह सरकारी , अर्द्ध सरकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा दिए जाते हैं।, 4 . स्थानीय विज्ञापन :- इस तरह के विज्ञापन स्थानीय स्तर या किसी क्षेत्र विशेष पर वस्तओ, ु ं की बिक्री बढ़ाने के लिए दिए जाते हैं। इनको स्थानीय लोगों की पसंद को, ध्यान में रख कर बनाया जाता हैं।ये छोटे क्षेत्र में किसी वस्तु के प्रचार प्रसार के लिए होते है । इनका प्रचार प्रसार स्थानीय समाचार पत्र , क्षेत्रीय टीवी , केबल नेटवर्क , बैनर, , पोस्टर आदि के द्वारा किया जाता हैं।, 5 . वर्गीकृत विज्ञापन :- वर्गीकृत विज्ञापन जैसे किराये के लिए घर या दफ्तर , नौकरी /रोजगार , वैवाहिक , परु ाना सामान की बिक्री (कार ,फर्नीचर ,जमीन आदि ) आदि, से संबंधित होते हैं।इनका प्रचार प्रसार स्थानीय समाचार पत्र , क्षेत्रीय टीवी , केबल नेटवर्क , बैनर , पोस्टर आदि के द्वारा किया जाता हैं। टे क्नोलॉजी के इस यग, ु में अब, वर्गीकृत विज्ञापन ऑनलाइन भी दिए जाते हैं जैसे OLX और Quikr आदि।, 6 . सच, ू नाप्रद विज्ञापन :- सच, ू नाप्रद विज्ञापन किसी विशेष सच, ू ना को लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाये जाते है । ताकि लोगों में जागरूकता पैदा हो। इस तरह के विज्ञापन, सामहि, ू क विकास , सद्भावना , वन्य प्राणी रक्षा , यातायात सरु क्षा नियमों आदि से संबंधित होते हैं।, विज्ञापन का कार्य :- बाजार में आयी किसी नयी वस्तु या सेवा की जानकारी लोगों तक पहुंचाना।, , 1., 2., 3., 4., 5., 6., , वस्तु की गुणवत्ता , उपयोगिता व उसके विशिष्ट गुण लोगों तक पहुंचाना।, उपभोक्ताओं का ध्यान उत्पाद के प्रति आकर्षित करना , ताकि बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके।, उत्पाद के प्रति लोगों के मन में विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए।, वस्तु से संबंधित आकर्षक योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना , ताकि लोगों को फायदा हो सके।, लोगों के मन मस्तिष्क को प्रभावित करने के लिए।, प्रतिस्पर्धा में खड़े अन्य उत्पादों की तल, ु ना में अपने उत्पाद को बेहतर बताना।, , विज्ञापन बनाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :-, , ●, ●, ●, ●, ●, , कम शब्दों में अधिक प्रभावशाली एवं आकर्षक होना चाहिए।, नारे / स्लोगन और प्रेरक वाक्यों का प्रयोग करना चाहिए ।, ‘चित्रों ’ या ‘रे खाचित्रों’ का प्रयोग करना चाहिए।, कम शब्दों में उत्पाद की विशेषताओं और महत्त्व को प्रभावशाली तरीके से बताना चाहिए।, बॉक्स , गोले या अन्य चित्रों का इस्तेमाल भी अच्छा प्रभाव डालता है ।, , राजेश स्वामी नोखा 7742842721
Page 2 :
● लोक लभ, ु ावने शब्द जैसे सेल , धमाका , खश, ु खबरी , खल, ु गया, एक में एक फ्री , स्टॉक सीमित , पहले आइए पहले पाइए , ऐसा अवसर फिर नहीं आएगा , जल्दी, करो स्टॉक सीमित , अपना सपना साकार करें , जल्दी आइए कही दे र ना हो जाए या 40% छूट आदि जैसे शब्दों का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। ये लोगों, को प्रभावित करते हैं, ● बाईं ओर मध्य में विज्ञापित वस्तु के गण, ु ों का उल्लेख करना चाहिए।, ● दाहिनी ओर या मध्य में वस्तु का बड़ा-सा चित्र दे ना चाहिए।, ● विज्ञापन के अंत में अपना संपर्क नंबर फोन नंबर अवश्य दें ,जो कंपनी या दक, ु ान का हो।, ● रं गीन चित्रों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है । लेकिन बहुत अधिक चित्रों का प्रयोग ना करें । जरूरत के अनस, ु ार ही चित्रों का प्रयोग करना उचित रहे गा।, ● विज्ञापन की भाषा एकदम सरल और सहज होनी चाहिए और वाक्य बहुत छोटे -छोटे होने चाहिए।, ● अगर विज्ञापन किसी सामान के खरीदने या बेचने से संबंधित है तो उसका मल्, ू य और उसकी उपलब्धता के बारे में भी अवश्य लिखें।, ● लिखावट आकर्षक होनी चाहिए तथा अलग-अलग तरह के लिखावट (Font ) का इस्तेमाल कर विज्ञापन को और भी आकर्षक बनाया जा सकता है ।, ● विज्ञापन में वस्तु से संबंधित विषय के बारे में ही विस्तार से होना चाहिए।, ● एक बाक्स-सा बनाकर ऊपर मध्य में विज्ञापित वस्तु का नाम मोटे अक्षरों में लिखना चाहिए।, , विज्ञापन लेखन के लिए छात्र यह उदाहरण दे खें –, उदाहरण -1 पानी बचाएँ पर एक विज्ञापन बनाएं।, , उदाहरण -2 दिवाली के अवसर पर दक, ु ान में लगी सेल की जानकारी लोगों तक पहुंचाने हे तु एक विज्ञापन बनाएं।, , उदाहरण -3 जमीन बेचने हे तु एक विज्ञापन बनाएं।, , उदाहरण – 4 विश्व पर्यावरण दिवस के लिए एक विज्ञापन बनाएं।, , उदाहरण – 5 स्कूल में शिक्षकों की भर्ती हे तु एक विज्ञापन बनाएं।, राजेश स्वामी नोखा 7742842721
Page 3 :
उदाहरण -6 पें सिल बेचने के लिए एक विज्ञापन बनाएं।, , उदाहरण – 7, , स्कूल बैग के लिए एक विज्ञापन बनाएं।, , उदाहरण – 8, , छाता के लिए एक विज्ञापन बनाएं।, , उदाहरण -9 पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , राजेश स्वामी नोखा 7742842721
Page 4 :
उदाहरण -10 ‘रक्षक’ हे लमेट बनाने वाली-कंपनी’ की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन तैयार करना –, , उदाहरण -11. नवांकुर प्ले स्कूल में प्री प्राइमरी से पाँचवी तक के दाखिले शरू, ु हो गए हैं। इस स्कूल के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -12. ‘रुचिकर परिधान शो रुम’ को अपने परिधानों की बिक्री बढ़ानी है । वे सभी परिधानों पर 20% की छूट दे रहे हैं। इस संबंध में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -13. आप एक योग प्रशिक्षण केंद्र खोलना चाहते हैं। इस संबंध में यव, ु ाओं को आकर्षित करने वाला एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , राजेश स्वामी नोखा 7742842721
Page 5 :
उदाहरण -14. ‘कान्हा डेयरी’ अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक विज्ञापन तैयार करवाना चाहते हैं। इस संबंध में आप उनके लिए विज्ञापन लेखन कीजिए।, , उदाहरण -15. उत्तर प्रदे श पर्यटन निगम पर्यटकों की संख्या बढ़ाना चाहता है । उसके लिए एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -16. आपने अपना नया कंप्यट, ू र प्रशिक्षण केंद्र खोला है । यहाँ प्रवेश लेने के लिए शिक्षार्थी आकर्षित हों, इसके लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -17. ‘सरस्वती पस्, ु तक भंडार’ पस्, ु तक की बिक्री बढ़ाने हे तु विज्ञापन तैयार करवाना चाहता है । आप उसके लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , राजेश स्वामी नोखा 7742842721
Page 6 :
उदाहरण -18. ज्ञानदीप कोचिंग सेंटर में छात्रों को प्रवेश लेने हे तु आकर्षित करते हुए एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -19. एक्सेल मोबाइल फ़ोन बाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -20. आपको अपनी परु ानी मोटर साइकिल बेचनी हैं। इसके लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -21. आपके मोहल्ले में पालतू जानवरों के इलाज के लिए अस्पताल खोला गया है । इसके लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , राजेश स्वामी नोखा 7742842721
Page 7 :
उदाहरण -22. ‘रक्षक’ जत, ू े बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -23. ‘स्वादिष्ट’ अचार बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -24. ‘लवली’ पें सिलें बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -25. रचना रजिस्टर एवं कापियाँ बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , राजेश स्वामी नोखा 7742842721
Page 8 :
उदाहरण -26. ‘प्रकाश’ एल.ई.डी. बल्ब बनाने वाली कंपनी की बिक्री बढ़ाने हे तु विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -27. ‘कलर विजन’ टी.वी. बनाने वाली कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन तैयार करवाना चाहती है । आप उसके लिए एक आकर्षक विज्ञापन तैयार, कीजिए।, , उदाहरण -28. ‘पवन’ पंखा बनाने वाली कंपनी अपने पंखों की बिक्री बढ़ाना चाहती है । आप उसके लिए एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , राजेश स्वामी नोखा 7742842721
Page 9 :
उदाहरण -29. ‘प्रीति’ साड़ी स्टोर की साड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -30. ‘कूल इंडिया’ कूलर्स की बिक्री बढ़ाने के लिए एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -31. आप अपनी परु ानी कार बेचना चाहते हैं। इसके लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -32. आप शाम 7 PM से 9 PM नत्ृ य का प्रशिक्षण दे ने के लिए कक्षाएं शरू, ु की जा रही हैं। इसमें प्रवेश के इच्छुक लड़कियों के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।, , राजेश स्वामी नोखा 7742842721
Page 10 :
उदाहरण -33. आपके मित्र फूलों से बनी वस्तओ, ु -ं गुलदस्ते, हार, मालाएँ, बक, ु े आदि की बिक्री बढ़ाना चाहता है । उसकी मदद के लिए एक विज्ञान तैयार कीजिए।, , उदाहरण -34. कार ड्राइविंग सिखाने वाले नए स्कूल के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , उदाहरण -35. ‘मोनू स्कूल बैग्स’ अपने बैगों की बिक्री बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।, , राजेश स्वामी नोखा 7742842721