Page 3 :
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020, पाठ्यक्रम, प्रथम पेपर (कक्षा एक से पाँच तक अध्यापन- पात्रता हेतु), 2., भाषा-1 (हिन्दी), (प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे), अंक, इकाई-1 : वर्ण विचार, 03, स्वर, व्यंजन, अक्षर, वर्तनी, लिंग, वचन आदि।, संधि (स्वर-संधि व्यंजन संधि विसर्ग संधि)., इकाई-2 : शब्द विचार, 04, शब्द रूप और शब्द रचना,, स्रोत के आधार पर शब्दों के वर्ग- तत्सम, तद्भव देशज, विदेशी;, अर्थ के आधार पर शब्द भेद -पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, अनेकार्थी शब्द ।, इकाई-3 : शब्द रचना, उपसर्ग, प्रत्यय, समास,, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द।, 04, इकाई-4 : पद व पद-भेद, 03, संज्ञा, संज्ञा के प्रकार, कारक-चिह्न, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, ।, इकाई-5 : वाक्य परिचय, 03, वाक्य के अंग, वाक्य के भेद, पदक्रम ।, इकाई-6 : रचना, 04, मुहावरे तथा लोकोक्तियां अपठित गद्यांश, इकाई-7 : बच्चों की भाषाई विकास की प्रक्रियाः-, 03, भाषा विकास के चरण । बच्चे स्कूल आने से पहले क्या-क्या, सीख कर, आते हैं। बच्चे भाषा कैसे सीखते हैं । स्कूल आने वाले बच्चों में भाषा, सीखने की प्रक्रिया के गुण । बच्चों की भाषा सीखने की क्षमता ।, इकाई-8 बच्चों में भाषाई क्षमता एवं उनका विकासः -, 03, पढना क्या है? अर्थ निकालने की प्रकिया। भाषा अर्थ ग्रहण करना एवं, अर्थ निर्माण । भाषा सुनना, बोलना, पढ़ना,लिखना और इसका अंतः संबंध ।, मूल्यांकन :-, भाषा में मूल्यांकन क्यों?एवं उसकी प्रकृति बच्चों में भाषा क्षमता के आकलन, के सांभावित तरीके भाषा सीखने, लिखने व पढ़ने की प्रक्रियाओं में गलतियों, की भूगिका।, इकाई-09 :, 03, Pag12