Page 6 :
● Sort डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा। उस कॉलम को चुनें जिसे आप सॉर्ट करना चाहते हैं। हमारे उदाहरण में,, हम डेटा को टी-शर्ट ऑर्डर की संख्या से सॉर्ट करना चाहते हैं, इसलिए हम ऑर्डर का चयन करेंगे।, , ● सॉर्टिंग ऑर्डर तय करें (या तो आरोही या अवरोही)। हमारे उदाहरण में, हम सबसे छोटे से सबसे बड़े उपयोग, करेंगे।, ● एक बार जब आप अपने चयन से संतुष्ट हो जाएं, तो Ok पर क्लिक करें।, , ● सेल रेंज को चयनित कॉलम द्वारा सॉर्ट किया जाएगा। हमारे उदाहरण में, ऑर्डर कॉलम को निम्न से उच्चतम, तक सॉर्ट किया जाएगा।
Page 8 :
एक्सेल में फ़िल्टर का उपयोग करके हम किसी बड़े डेटाबेस से अपनी जरुरत के डाटा को प्राप्त कर सकते है अर्थात, जैसे हमे किसी टे बल में से किसी विशेष डाटा को देखना है और हम पूरी फाइल को नहीं देखना चाहते है तो हम, फ़िल्टर का उपयोग करके इस समस्या को सुलझा सकते है एक्सेल में फ़िल्टर बहत, ु ही जरुरी विकल्प होता है जिसकी, सहायता से हम बड़ी से बड़ी फाइल के डाटा को फ़िल्टर करके अपनी जरुरत के अनुसार डाटा देख सकते है और, बाकि सभी डाटा हाईड हो जाता है इससे हमे अपनी एक्सेल फाइल के डाटा को पढ़ने और प्रिंट करने में परेशानी नहीं, होती है, उदाहरण के लिए हमने कोई 100 पेज की लिस्ट तैयार की जिसमे हमने 1000 स्टू डेंट के नाम लिखे है जिन्हे हमने, 1 से 8 क्लास में बाटा है यदि हमे केवक 8th के स्टू डेंट की लिस्ट देखना है तो हमे फ़िल्टर का उपयोग करना होगा, और हम क्लास वाले कॉलम में फ़िल्टर का उपयोग करके केवल 8th क्लास को ही टिक करेंगे और सभी टिक को, हटा देंगे टिक करने के बाद OK पर क्लिक करके हम केवल 8th क्लास की लिस्ट ही देख पाएंगे इस प्रकार से, आप इतनी बड़ी टे बल में केवल अपनी जरुरत के डाटा को फ़िल्टर करके देख सकते है इस प्रकार हम फ़िल्टर का, उपयोग करते है, एक्सेल में फ़िल्टर का उपयोग Using filters in excel –, 1. सबसे पहले आपको MS Excel को ओपन करना है, 2. इसके बाद आपको अपनी फाइल बनाना है या पहले से बनी फाइल को ओपन करना है, , How to use Filter in MS Excel., 3. फाइल ओपन करने के बाद आपको Excel में डाटा फ़िल्टर करने के लिए सबसे ऊपर की रौ को सेलेक्ट करना है