Page 2 :
रिंग नेटवर्क (शा 'एथफण/) में साधारण गति से डाटा का आदान-प्रदान होता है तथा एक कम्प्यूटर से किसी, दुसरे कम्प्यूटर को डाटा (090) प्राप्त करने पर उसके मध्य के अन्य कंप्यूटरो को यह निर्धारित करना होता है, कि उक्त डाटा उनके लिए है या नही |यदि यह डाटा उसके लिए नही है तो उस डाटा को अन्य कम्प्यूटर में, आगे (2४७७) कर दिया जाता है |, , लाभ (409७॥826५) , , , « यह नेटवर्क अधिक कुशलता से कार्य करता है, क्योकि इसमें कोई होस्ट (प्र) यह कंट्रोलिंग कम्प्यूटर, (0०क्7ण0॥ए४ 0०एण्ाण) नही होता ॥, , *« यह स्टार से अधिक विश्वसनीय है, क्योकि यह किसी एक कम्प्यूटर पर निर्भर नही होताहै |, , « इस नेटवर्क की यदि एक लाइन या कम्प्यूटर कार्य करना बंद कर दे तो दुसरी दिशा की लाइन के द्वारा, काम किया जा सकता है |, , हानि (05907 | 982९5) , *« इसकी गति नेटवर्क में लगे कम्प्यूटरो पर निर्भर करती है |यदि कम्प्यूटर कम है तो गति अधिक होती, है और यदि कंप्यूटरो की संख्या अधिक है तो गति कम होती है |, , « यह स्टार नेटवर्क की तुलना में कम प्रचलित है, क्योकि इस नेटवर्क पर कार्य करने के लिए अत्यंत, जटिल साफ्टवेयर की आवश्यकता होती है |, , , , बस टोपोलॉजी (80 ॥क॒ण०९५) , बस टोपोलॉजी (808 ०7००९५) में एक ही तार (०४७।०) का प्रयोग होता है और सभी कम्प्यूटरो को एक ही तार, से एक ही क्रम में जोड़ा जाता है |तार के प्रारम्भ तथा अंत में एक विशेष प्रकार का संयंत्र (2९छ८०) लगा होता, है जिसे टर्मिनेटर (ए7रंग्रण) कहते है |इसका कार्य संकेतो (8879) को नियंत्रण करना होता है |, , , , २४७४/588007 ४0/<5आंका ४४०5028॥07 2४४0०#आका, , | ।, , ॥7॥800 रावत
Page 3 :
लाभ (409७॥826५) , « बस टोपोलॉजी को स्थापित (प॥॥)) करना आसान होता है, « इसमें स्टार व ट्री टोपोलरॉजी की तुलना में कम केबिल उपयोगी होता है |, , हानि (05900 थ872९5) , *« किसी एक कम्प्यूटर की खराबी से सारा डाटा संचार रुक जाता है |, *« बाद में किसी कम्प्यूटर को जोड़ना अपेक्षाकृत कठिन है |, , स्टार टोपोलॉजी (5 7फण०९५) , इस नेटवर्क में एक होस्ट कम्प्यूटर होता है जिसे सीधे विभिन्न लोकल कंप्यूटरो से जोड़ दिया जाता है |, लोकल कम्प्यूटर आपस में एक-दुसरे से नही जुड़े होते हैं इनको आपस में होस्ट कम्प्यूटर द्वारा जोड़ा जाता, है | होस्ट कम्प्यूटर द्वारा ही पूरे नेटवर्क को कंट्रोल किया जाता है |, , , , एजाएएंश, , , , (०ाफएणंश, लाभ (800थ॥॥/82९५) , *« इस नेटवर्क टोपोलॉजी में एक कम्प्यूटर से होस्ट (प्र08) कम्प्यूटर को जोड़ने में लाइन बिछाने की, लागत कम आती है |, , *« इसमें त्रोकल्न कम्प्यूटर की संख्या बढाये जाने पर एक कम्प्यूटर से दुसरे कम्प्यूटर पर सूचनाओ के, आदान-प्रदान की गति प्रभावित नही होती है, इसके कार्य करने की गति कम हो जाती है क्योकि दो, कम्प्यूटर के बीच केवल होस्ट (प्र०9) कम्प्यूटर ही होता है|, , *« यदि कोई लोकल कम्प्यूटर ख़राब होता है तो शेष नेटवर्क इससे प्रभावित नही होता है|, , हानि (05900थ82९5)