इस प्रश्न पत्र में हठप्रदीपिका, हठरत्नावली, घेरंड संहिता एवं योग के आधारभूत तत्व से संबंधित कुल 25 प्रश्न पत्र दिए गए हैं प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है। इन सभी प्रश्नों को करने के लिए 15 मिनट का समय आप को दिया गया है।
Starts
Feb 20, 8:00 PM
Duration
15 minutes
Deadline
Feb 20, 8:15 PM
Maximum marks
50.0 marks
Question type
MCQ
Total questions
25 questions
Attempt Test
Like
Share
Copied to clipboard
Views
SUMANTU
मैं मोहित कुमार योग का विद्यार्थी हूं उo संo विo हरिद्वार से योगाचार्य, तीन बार योग विषय से नेट/जे0आर0एफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर एवं विगत पांच वर्ष से मोहिनी देवी कॉलेज रुड़की में योग प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा हूं।साथ ही वर्तमान समय में उo संo विo विo से शोध कार्य भी कर रहा हु।
हम सभी छात्र योग विषय को गहनता से समझ पाए और नेट जेआरएफ आदि परीक्षा में सफलता प्राप्त करे। इसलिए यह ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार किया गया है। हमे आशा है कि यह प्रयास आप सभी के सहयोग से सहायक सिद्ध होगा।