Question 2 :
मानव पाचन तंत्र की प्रक्रिया में शामिल चरणों को सही अनुक्रम में व्यवस्थित करें?
Question 3 :
शरीर के किस अंग में प्रोटीन का पाचन शुरु होता है?
Question 7 :
यकृत द्वारा निकलने वाले बाइल जूस का क्या काम होता है?
Question 10 :
यकृत में कार्बोहाइड्रेट के रूप में संचित अपचा भोजन कहलाता हैः
Question 11 :
मानव की आहार नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है ?
Question 12 :
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग कहा सम्पन होता है ?
Question 13 :
ग्रासनली से भोजन सर्वप्रथम अमाशय के किस भाग में पहुचता है ?
Question 14 :
निम्न में से कोनसे दांत बच्चो में नहीं होते है –
Question 15 :
HCL अम्ल का स्त्रावन आहार नाल के किस भाग से होता है –
Question 18 :
शरीर के किस अवयव में विकार का सम्बन्ध मधुमेह से है ?
Question 19 :
मानवों में जठर का छोटी आंत में खुलने वाला मुख क्या कहलाता है ?
Question 21 :
जरुरत पड़ने पर संचित ग्लाइकोजन को ग्लूकोज में कौन बदलता हैं ?
Question 22 :
जीभ के किस भाग से मीठे स्वाद का पता चलता हैं?
Question 30 :
निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती है?
Question 31 :
ऐसे पदार्थ जो मूत्रस्राव की मात्रा को कम कर देता है __कहलाता है –
Question 35 :
मानव शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड को निकालने के लिए कौन सा अंग जिम्मेदार है?
Question 36 :
प्रत्येक गुर्दा बड़ी मात्रा में उत्सर्जन इकाइयों से बना होता है जिसे कहा जाता है:
Question 37 :
निम्नलिखित में से किस स्तनधारी के शरीर से सर्वाधिक नाइट्रोजन उत्सर्जित होता है?
Question 38 :
जीवित जीवों द्वारा किस प्रकार के नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट पदार्थों को उत्सर्जित किया जाता है?
Question 39 :
उन अंगों का नाम बताएं जो मनुष्यों में उत्सर्जन प्रणाली को बनाते हैं?
Question 42 :
निम्न मे से कौन एक मच्छर जनित बिमारी नही है ?
Question 43 :
मियादी बुखार में शरीर का कौन-सा अंग रोग से प्रभावित होता हैं ?
Question 49 :
लक्षणो को नियंत्रण करने वाली आधुनिक इकाई को क्या कहते है ?