Page 1 :
प्रकरण 3 ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना 4. सुरजजिहं, बंगाल की दीवानी मिलने के बाद कंपनी के सामने प्रमुख मुद्दे, , 1. दीवानी मिलने के बाद कंपनी ने अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में आर्थिक, रूप से आमदनी बढ़ाने का कार्य किया, 2. कंपनी अपने नियंत्रण वाले भाग की मुख्य शासक बन गई, 3. कंपनी ने नए नए स्रोतों से अपने खर्चों को पूरा करने के तरीके, अपनाएं, 4. अंग्रेजी कंपनी व्यापारिक होने के कारण उसने व्यापार पर अधिक जोर, दिया, 5. ईस्ट इंडिया कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा वस्तुओं को आयात निर्यात, खरीदने बेचने का कार्य किया, 6. कंपनी ने स्थानीय शक्तिशाली वर्ग के लोगों को शांत करने के लिए, अपनी ताकत का प्रयोग किया, 7. स्थानीय सत्ता में रह चुके लोगों पर नियंत्रण रखना कंपनी के लिए, आवश्यक था, 8. कंपनी ने छोटे-छोटे राजाओं, सामंत वर्ग, जमीदार वर्ग और, वाणिज्यिक वर्ग के लोगों पर पूर्ण नियंत्रण रखना शुरू किया, #स्थाई बंदोबस्त की प्रमुख समस्याएं, 1. 1793 में कंपनी दूवारा राजस्व प्राप्त करने का स्थाई बंदोबस्त, लागू किया गया, '. कंपनी के लोगों ने राजस्व इतना ज्यादा तय किया कि जमीदारों, को चुकाने में भारी परेशानी होने लगी, 3. जमीदार वर्ग राजस्व ने चुकाने के कारण अपनी जागीरदारी खो बैठे, , रा], , रे, , . अंग्रेज कंपनी ने कठोरता से राजस्व वसूल करने की प्रक्रिया को, अपनाया, , फ़, , * बाजार में उपज की कीमत बढ़ने से खेती का विस्तार हुआ, , क, , * अंग्रेज कंपनी को ज्यादा फायदा नहीं हुआ क्योंकि वह राजस्व को, स्थाई कर चुकी थी इसलिए राजस्व में कोई वृद्धि नहीं हुई, , '. जमीदार वर्ग ने जमीन में सुधार करने की कोई दिलचस्पी नहीं, दिखाई, , 8. छोटे किसानों के लिए यह व्यवस्था बहुत ही दमनकारी थी, , क्र, , 9. स्थाई बंदोबस्त का लगान बहुत ज्यादा था, 10. किसानों के अधिकार सुरक्षित नहीं रहे लगान नहीं चुकाने के, कारण उनकी पुश्तैनी जमीन ए हाथ से चली गई