Page 2 :
निम्न वर्ग के लोगों को अपने कु एँ से पानी भरने न देते थे। इस प्रकार के सामाजिक असमत्व के, कारण गंगी का ठाकु र के कु एँ पर पानी लाने के लिए चलना आसान नहीं था। ठाकु र के लोग उसे, डाँटकर भगाएँगे। इसलिए गंगी ऐसा सोचती है।, 7,, , सही मिलान करें, , सख्त, , पानी, , बदबूदार, , कु आँ, , तीसरा, , सत्य, , कड़वा, , बदबू, , 8, 'मैदानी बहादुरी का तो अब न ज़माना रहा है, न मौका'- इसका क्या मतलब है ?, उत्तर: पुराने ज़माने में लोगों को किसी काम में विजय पाने के लिए आपस में कु श्ती लड़कर जीत, हासिल कर लेनी थी। लेकिन अब उसी प्रकार की जीत का ज़माना बीत गया है। अब सभी कार्य, कानून के अनुसार ही चलता है। शारीरिक बल के प्रयोग से कोई काम नहीं चलता। बौद्धिक और, मानसिक बल की क्षमता की ज़रूरत है।, 9, रिवाज़ी पाबंदियों और मज़बूरियों के प्रति गंगी का दिल विद्रोह करता है। क्या आप इसका, समर्थन करेंगे? क्यों ?, उत्तर: गंगी पानी के लिए तरसती है। पानी प्रकृ ति का वरदान है। पानी लेने से मना करना उचित, नहीं है। धर्म के नाम पर ऐसे अत्याचार समाज में प्रचलित थे। इनके प्रति विद्रोह करना उचित ही, है। मैं इसका समर्थन करता हूँ।, निम्नलिखित अंश पढ़कर उसके नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।, कु प्पी की धुंधली रोशनी कु एँ पर आ रही थी। गंगी जगत की आड़ में बैठी मौके का इंतज़ार करने, लगी। इस कु एं का पानी सारा गांव पीता है। किसीके लिए रोक नहीं, सिर्फ ये बदनसीब नहीं भर, सकते।