Assignment Details
ग्रीष्मावकाश गृह कार्य
ग्रीष्मावकाश गृहकार्य • चांदनी रात में नौका विहार को चले हम सभी मित्र ! हम सब की खुशी का ठिकाना न था……… दिए गए विषय पर लघु कथा लिखकर उसे कॉमिक (सचित्र) का रूप दीजिए। • प्रतिदिन 2 मुहावरे अर्थ सहित लिखकर उन्हें वाक्य में प्रयोग कर सुलेख के रूप में लिखिए। • स्पर्श (गद्य) पाठ -1,2,3 (पद्य) पाठ-1,2,4 याद कीजिए। • ई-मेल लेखन 1. पिछले हफ्ते आप अचानक बारिश में फंस गए थे इस अनुभव का वर्णन करते हुए अपने मित्र को एक ईमेल लिखें। 2. अपने चचेरे भाई को एक ईमेल लिखें और उसे अपने स्कूल के वार्षिक समारोह में आमंत्रित करें, जहां आपको एक पुरस्कार प्राप्त करना है। उसे अपने पुरस्कार के बारे में कुछ विवरण दें।
Deadline
Jun 30, 11:59 PM
Maximum marks
0.0 marks
Question type
Subjective