SUMANTU
मैं मोहित कुमार योग का विद्यार्थी हूं उo संo विo हरिद्वार से योगाचार्य, तीन बार योग विषय से नेट/जे0आर0एफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर एवं विगत पांच वर्ष से मोहिनी देवी कॉलेज रुड़की में योग प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा हूं।साथ ही वर्तमान समय में उo संo विo विo से शोध कार्य भी कर रहा हु।
हम सभी छात्र योग विषय को गहनता से समझ पाए और नेट जेआरएफ आदि परीक्षा में सफलता प्राप्त करे। इसलिए यह ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार किया गया है। हमे आशा है कि यह प्रयास आप सभी के सहयोग से सहायक सिद्ध होगा।