Skip to content

एकार्थक शब्द – Single Word Meaning

एकार्थक शब्द


एकार्थक शब्द is the Hindi word for such words that have only one and a single meaning. These words have only one meaning unlike the अनेकार्थी शब्द. Here are a few examples of the most common एकार्थक शब्द-

अहंकार- मन का गर्व। झूठे अपनेपन का बोध।
अनुग्रह- कृपा। किसी छोटे से प्रसत्र होकर उसका कुछ उपकार या भलाई करना।
अनुकम्पा- बहुत कृपा। किसी के दुःख से दुखी होकर उसपर की गयी दया।
अनुरोध- अनुरोध बराबरवालों से किया जाता है।
अभिमान- प्रतिष्ठा में अपने को बड़ा और दूसरे को छोटा समझना।
अस्त्र- वह हथियार, जो फेंककर चलाया जाता है। जैसे- तीर, बर्छी आदि।
अपराध- सामाजिक कानून का उल्लंघन अपराध है। जैसे- हत्या।
अवस्था- जीवन के कुछ बीते हुए काल या स्थिति को ‘अवस्था’ कहते है। जैसे- आपको अवस्था क्या होगी ? रोगी की अवस्था कैसी है ?
आयु- सम्पूर्ण जीवन की अवधि को ‘आयु’ कहते है। जैसे -आप दीर्घायु हों। आपकी आयु लम्बी हो।
अपयश- स्थायी रूप से दोषी होना।
अधिक-आवश्यकता से ज्यादा। जैसे- बाढ़ में गंगा में जल अधिक हो जाता है।
अनुराग- किसी विषय या व्यक्ति पर शुद्धभाव से मन केन्द्रित करना।
आसक्ति- मोहजनित प्रेम को ‘आसक्ति’ कहते है।
अन्तःकरण- विशुद्ध मन की विवेकपूर्ण शक्ति

Explore a wide range of assignments, notes, pdf, question banks, etc. and prepare for a better tomorrow. Click here to know more.

Thank you and happy learning!

Introducing the World's First AI-Enabled Connected Classroom Technology
World's First AI-Enabled Connected Classroom Technology